Chhattisgarh पत्थलगांव में रामपुकार को हमारे समाज ने हराया: इस समाज ने बताया कारण admin December 6, 2023December 6, 2023 0 Comments पत्थलगांव में रामपुकार को हमारे समाज ने हराया: इस समाज ने कहा नीरज गुप्ता संपादकMO NO- 9340278996,9406168350 पत्थलगांव- जशपुर जिले में तीनो सिट में भाजपा की जीत के बाद यदि किसी विधानसभा की पराजय की बात ज्यादा चर्चे में है तो वह है पत्थलगांव विधानसभा दरअसल पत्थलगांव कांग्रेस से इस बार प्रदेश के सबसे वरिष्ठ 8 बार के विधायक रामपुकार सिंह 9 वी बार विधायक बनते बनते चुक गए उन्हें भाजपा उम्मीदवार गोमती साय से महज 255 वोटो से हार का सामना करना पड़ा इतने कम वोटो से हार जहा कांग्रेस को पचती दिखाई नहीं दे रही है वही रामपुकार सिंह के इस हार को लेकर उनसे रुष्ट काग्रेसियो के भी अपने अपने दावे कहते देखे जा रहे है / हरित छत्तीसगढ़ को मिली जानकारी के मुत्ताबिक रामपुकार सिंह के दरबार से एवं पुरे चुनाव में पूछ परख से वंचित कांग्रेस नेता इस हार की वजह अपने आप को बताते हुवे सेखी बघारते नजर आ रहे है वही अब इस हार को लेकर विधानसभा में बहुत बडा वोट बेंक माने जाने वाले महकुल समाज के लोगो ने सोशल मिडिया में रामपुकार सिंह के हार के लेकर रामपुकार सिंह द्वारा समाज की अपेक्षा करने और समाज के साथ धोखा देने का आरोप लगाते हुवे समाज द्वारा सामूहिक सहमती कर कांग्रेस के विरुद्ध मतदान करने का खुलासा किया है हरित छत्तीसगढ़ को मिली जानकारी के मुत्ताबिक सोशल मिडिया में विशेषकर जिला कांग्रेस के एक व्हाट्सअप ग्रुप में डाले गए एक मेटर में क्षेत्र में महकुल समाज को निर्णायक वोट बैंक बताते हुवे विधायक रामपुकार सिंह द्वारा समाज के सम्मेलन में बुलावा देने के बावजूद भाजपाई लोगो के कहने से सम्मेलन में आने से अकारण मना कर देने से समाज के लोग आक्रोशित थे, डाले गए लेख में यह भी लिखा गया की जिसकी वजह से प्रदेश के अध्यक्ष डमरू धर यादव, विकास खंड अध्यक्ष पुर्नोचंद बेहरा की सहमती से समाज के सभी लोग पत्थलगांव विधायक को सबक सिखाने विधायक के विरुद्ध मतदान करने का सामूहिक निर्णय लिए और उसी का परिणाम रहा की रामपुकार सिंह हार गए हालांकि समाज के ही कुछ लोग इस तरह की बातों का खंडन करते नजर आ रहे हैं। बता दे की पत्थलगांव चुनाव हार के बाद कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओ को पराजय पच नहीं रहा अब देखना होगा की इस हार के बाद एसे और कितने खुलासे देखने को मिलेंगे