Author: admin

  • Kota-Updete:-बेजा-कब्जा पर नगर-पंचायत कोटा का बुलडोजर-अभियान लगातार जारी।

    Kota-Updete:-बेजा-कब्जा पर नगर-पंचायत कोटा का बुलडोजर-अभियान लगातार जारी।

    Kota-Updete:-बेजा-कब्जा पर नगर-पंचायत कोटा का बुलडोजर-अभियान लगातार जारी।Ad

    बुधवार की सुबह से अवैध रूप से बेजा-कब्जाधारीयो को हटाने को लेकर नगर पंचायत अधिकारी-कर्मचारी मैदान में सक्रिय।

    अगला नंबर जय-स्तंभ चौंक से लेकर रेलवे स्टेशन के मेन रोड के अवैध-निर्माण बेजा-कब्जाधारियों हटाने को लेकर तैयारी।

    दिनांक:-30/11/2023

    मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।

     

  • Kota-Updete:-ठंड की सुबह बस-स्टैंड में बेजा कब्जा हटाने का अभियान-चला—–नगर-पंचायत सीएमओ सहित कर्मचारी रहे मौजूद।

    Kota-Updete:-ठंड की सुबह बस-स्टैंड में बेजा कब्जा हटाने का अभियान-चला—–नगर-पंचायत सीएमओ सहित कर्मचारी रहे मौजूद।

    आचार-संहिता के दौरान बिना-नोटिस के हटाने का दुकानदारों सहित जन-प्रतिनिधियों ने बेजा कब्जा हटाने का किया विरोध।

    बेजा-कब्जा हटाने का अभियान केवल बस स्टैंड तक रहने के सवाल पर सीएमओ ने कहा पूरे नगर में अभियान चलाया जाएगा।

    Ad
    दिनांक:-29/11/2023

    मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।

    करगीरोड-कोटा:-कोटा -नगर के न्यू-बस-स्टैंड में आज सुबह से अचानक मुख्य नगर पंचायत अधिकारी-एस एस खूंटे व अन्य नगर-पंचायत कर्मचारी बेजा कब्जा हटाने पंहुच गए, जिससे उपस्थित छोटे-बड़े दुकानदार हतप्रद र गए, बेजा कब्जा हटाने के दौरान दुकानदारों-जन प्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि आचार संहिता के दौरान बिना नोटिस दिए छोटे-छोटे दुकानदारों को हटाने का काम अनुचित है, इस दौरान नेताओ के फोन भी घनघनाने, काफी देर तक गहमागहमी रहने के बाद अंततः मुख्य-नगर पंचायत अधिकारी एस.एस. खूंटे ने कब्जे वाली जगह को खाली कराना जारी रखा,जो कि खबर लिखने के दौरान तक जारी है।

    “हरितछत्तीसगढ़ ने मौके पर मुख्य-नगर पंचायत सीएमओ से बात कर ये जानने का प्रयास किया कि, ये बेजा कब्जा-अभियान केवल बस स्टैंड तक ही सीमित रहेगा, या फिर पूरे कोटा-नगर के मेन रोड सहित गली-मोहल्लों तक पहुचेगा, जिस पर सीएमओ एस.एस.खूंटे ने ये अभियान आगे भी जारी रखने की बात की है..इस अभियान का अगला चरण मेन रोड का बेजा कब्जा हटाने का होगा, लगातार विभाग व विभागीय अधिकारियों के पास बेजा कब्जे की शिकायतें पंहुच रही है, जय-स्तंभ चौंक से लेकर रेलवे स्टेशन तक रोड के किनारे बिल्डिंग मटीरियल सहित अन्य सामानों को दुकानों से बाहर रख दिया जाता है, जिसके कारण आवागमन बाधित होने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है, दुकानदार अपने सामानों को दुकान के अंदर रखे सड़के बाधित न करें अन्यथा समान जप्ती की कार्यवाही की जाएगी।

    इस दौरान नगर पंचायत सीएमओ मौके पर डटे रहे क्लारतराई-रोड में मेन रोड में सब्जी विक्रेताओं को अपने तयशुदा-जगह में दुकान लगाने की समझाइश दी गई है, अन्यथा-जप्ती की कार्यवाही करने की बात सीएमओ ने कही….हटाए गए छोटे दुकानदारों को साथ बस स्टैंड के अंदर पौनी-पसारी के तहत बने दुकान आबंटित करने की बात कही गई है।

     

     

  • हरित छत्तीसगढ़-लगातार:–वेलकम-डिस्टलरी शराब-फैक्ट्री कोटा नगर सहित ग्रामीण-क्षेत्रों के लिए वरदान या अभिशाप

    हरित छत्तीसगढ़-लगातार:–वेलकम-डिस्टलरी शराब-फैक्ट्री कोटा नगर सहित ग्रामीण-क्षेत्रों के लिए वरदान या अभिशाप

    *हरित छत्तीसगढ़-लगातार:–वेलकम-डिस्टलरी शराब-फैक्ट्री कोटा नगर सहित ग्रामीण-क्षेत्रों के लिए वरदान या अभिशाप।*

    *शराब-फैक्ट्री की चिमनी से निकलने वाला धुआं-राखड़ डस्ट किसानों के फसल और खेत के लिए पनौती साबित हो रहा है।*

    *प्लांट से निकला दूषित गंदा पानी कैसे सैकडों-एकड़ खेतों से होकर खरगहनी के नाले में बहाकर प्रदुषण फैलाता है:-खबर के अगले अंक में विस्तार से।*Ad

    *दिनांक:-28/11/2023*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

     

     

    *करगीरोड-कोटा:-बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले छेरकाबांधा स्थित वेलकम-डिस्टलरीज शराब-फैक्ट्री विधानसभा-चुनाव से पूर्व आचार-संहिता से पहले और आचार-संहिता लगने के बाद से ही काफी सुर्खियों में है कोटा नगर सहित कोटा से लगे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बड़े-बुजुर्ग-स्कूली-बच्चे युवा-महिलाएं सहित छत्तीसगढ़-सरकार की शान किसान व उसके खेत-खलिहान वेलकम-प्रबंधन से निकलने वाले प्रदूषण व निकलने वाले बदबूदार अपशिष्ट-पदार्थ से हलाकान-और परेशान हैं।*

     

    *वेलकम-डिस्टिलरीज-शराब फैक्ट्री की चिमनी से निकलने वाला धुआं-व-राखड़ हवा में घुलकर किसानों के खेत-खलिहान को नुकसान पहुंचा रहा है..फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं और गंदे-पानी से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है..फैक्ट्री से निकलते प्रदूषण से फसलें तो खराब हो रही हैं..साथ ही आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है..चिमनी से निकले राखड़ हवा में घुलकर खेत और फसलों में इस तरह से जम जाते है..जिससे किसानों को फसल काटते समय राखड़-डस्ट उडकर आंखों में चला जाता है, जिसके कारण आंख में राखड़ डस्ट के जाने से जलन की समस्या होती है और खेतों में पूरा राखड़ जमा हो जाता है..खेत पूरा काला हो जाता है..और फसल भी कम होती है..ग्रामवासियों ने कई बार स्थानीय प्रशासन सहित जिला-प्रशासन से शिकायत भी की है..वहीं पर्यावरण और प्रदुषण नियंत्रण-विभाग तो कानो में रुई डालकर बैठा हुआ है, वेलकम प्रबंधन सहित जिला प्रशासन व उसके मातहत अधिकारियों के खिलाफ अब कोटा-नगर सहित ग्रामीणों-इलाको में आक्रोश-पनपने लगा है..जो कि किसी दिन भी फुट सकता है।*

     

    *स्थानिय-ग्रामीणों नें बताया कि ग्राम-पंचायत छेरकाबांधा में वेलकम फैक्ट्री के प्रदूषण से लगभग 50-एकड़ खेती प्रभावित होती है..दुसरी ओर प्लांट के आसपास सब्जी भाजी लगाने वाले किसान भी इससे प्रभावित है, राखड़ डस्ट और प्रदुषण की मार झेल रहे है,और इन सबसे ज्यादा धान की फसल लगाने वाले किसान प्रभावित हो रहे हैं, स्थानीय निवासी पंचराम साहू एवं अन्य ग्रामवासियों नें बताया कि फैक्ट्री की चिमनी से निकले राखड़ से फसल काटनें में बहुत दिक्कत होती है, आंख में राखड़ के डस्ट चले जाते है, जिसकी वजह से कुछ जगह की फसल भी मजबूरी वश छोड़ना पड़ता है, इसके साथ ही फसल की पैदावार में भी फर्क पडा़ है, खेत में राबिस जमा होने के कारण वेलकम प्रबंधन की मनमानी के चलते स्कूली बच्चे भी बदबू से हलाकान-परेशान थे, तालाब में गंदा पानी बहाने मिडिया में खबरे प्रकाशित होने के बाद तहसीलदार साहब नें जांच की थी जो की सही पाया गया था, पर वेलकम-प्रबंधन के रसूख के चलते वर्तमान स्थिति तक कुछ नही हुआ..बहरहाल चिमनी से निकलने वाले राखड़ की रोकथाम के लिए प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाए जाने पर्यावरण और प्रदुषण नियंत्रण विभाग की अनदेखी से समस्या दिन-ब-दिन भयावह होते जा रही है।*

  • अडानी के कोहरे की वजह से रद्द की गई बिलासपुर-रेलवे-जोन की यात्री-गाड़ी कोहरे की वजह से नहीं:–कांग्रेस

    अडानी के कोहरे की वजह से रद्द की गई बिलासपुर-रेलवे-जोन की यात्री-गाड़ी कोहरे की वजह से नहीं:–कांग्रेस

    Ad

    *अडानी के कोहरे की वजह से रद्द की गई बिलासपुर-रेलवे-जोन की यात्री-गाड़ी कोहरे की वजह से नहीं:–कांग्रेस।*

    *आचार-संहिता खत्म होते ही कांग्रेस-यात्री गाड़ियों के परिचालन को लेकर जोन स्थल पर आंदोलन आयोजन करेगी:-अभयनारायण-राय।*

    *दिनांक:-28/11/2023*

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*

     

    *बिलासपुर/कोटा:-रेलवे-जोन बिलासपुर के अंतर्गत कोयला-परिवहन एवं अडानी के कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की सिलसिला आज भी जारी है..वर्तमान में 32-ट्रेनें एक साथ रद्द कर दी गई, वही आगामी 39-दिनों के लिए दिसंबर से 04-फरवरी तक दुर्ग-छपरा-दुर्ग एवं पूरी-देहरादून ट्रेन को रद्द कर किया गया हैं..सबसे महत्वपूर्ण बात हैं, कि ट्रेनों को लम्बे समय तक रद्द करने का कारण रेल विभाग मौसम की कोहरे को बता रहा हैं..ट्रेनों के रद्द होने एवं कोहरे का बहाना को लेकर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश-कांग्रेस प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष अरपा-बेसिन विकास प्राकिधरण अभय- नारायण-राय ने कहा कि ट्रेनों का बंद होने का असली वजह मौसम का कोहरा नहीं बल्कि अडानी का कोहरा हैं,अभय नारायण राय ने कहा कि रेलवे जोन बिलासपुर में प्रतिदिन 150-से अधिक मालगाड़ी कोयले का परिवहन करने हेतु अडानी-अम्बानी के लिए चलाई जा रही है और कोहरा-लाईनों का दोहरीकरण-तिहरीकरण का बहाना कर यात्री गाड़ियों का परिचालन रद्द किया जा रहा है।*

     

    *केन्द्र की भाजपा सरकार अपने आप को हिन्दु-समर्थकों का सरकार कहती है..लेकिन देखने में आ रहा हैं.. कि हिन्दुओं के तीज-त्योहार एवं शादी-ब्याह के समय जानबूझकर यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद किया जा रहा हैं..सारनाथ को रद्द करने से शादी-ब्याह के सीजन में प्रयागराज-बनारस-गाजीपुर बलिया-छपरा जाने वाले यात्रियों का पहले से कराया गया,आरक्षण भी रद्द हो गया और शादी-ब्याह में पहुंचने की इच्छा पर कुंठाघात हो रहा है।*

  • न्यू प्रेस क्लब रतनपुर का दीपावली-मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।-

    न्यू प्रेस क्लब रतनपुर का दीपावली-मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।-

    न्यू प्रेस क्लब रतनपुर का दीपावली-मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।-

    प्रेस-क्लब-गठन का उद्देश्य धार्मिक-पर्यटन नगरी रतनपुर सहित ग्रामीण-अंचल में बिखरे कलमकार रूपी मोतियों को पिरोकर एक माला तैयार करना है:–यूनुस मेमन।

    समस्त पत्रकार-बंधुओ को निर्भीक-एवं-निष्पक्ष रहकर कलम साधना करते हुए समाज नगर एवं राष्ट्र की सेवा करना ही मूल उद्देश्य होना चाहिए:-शेख वलीउल्लाह।

    भारतीय-संविधान के चार प्रमुख स्तंभों में से पत्रकारिता चौथा प्रमुख स्तंभ..शेष तीनों स्तंभों के क्रियाकलापों का निगेहबांन है..पत्रकारिता:—बुद्धि सागर सोनी।

    दिनांक:-28/12/2023

    मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।

    Ad
    रतनपुर/कोटा:-संविधान दिवस के अवसर पर रविवार को खुटाघाट स्थित मत्स्य संवर्धन केन्द्र फिशरी केज में न्यू प्रेस एसोसिएसन-क्लब रतनपुर द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य-गण सहित नगर के वरिष्ठजन भी शामिल हुए..कार्यक्रम की शुरुआत मे भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव-अम्बेडकर के छाया चित्र में प्रेस क्लब अध्यक्ष यूनुस मेमन द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया..अपने उद्‌बोधन मे श्री मेमन ने कहा की क्लब गठन का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन नगरी रतनपुर एवं आसपास ग्रामीण अंचल में बिखरे कलमकार रूपी मोतियों को पिरोकर एक माला तैयार करना है..संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए क्लब के सचिव शेख वलीउल्लाह ने समस्त पत्रकार बंधुओ को निर्भीक एवं निष्पक्ष रहकर कलम साधना करते हुए समाज नगर एवं राष्ट्र की सेवा करना ही मूल उद्देश्य होना चाहिए उद्बोधन के पश्चात सचिव एवं अध्यक्ष के द्वारा आयोजन के मुख्य अतिथि एवं रतनपुर-नगर पालिका के एल्डरमैन मदन कहरा को माँ-लक्ष्मी गणेश तथा श्री-श्री चित्रगुप्त भगवान की तस्वीर एवं कलम भटकर उनका सम्मान किया गया..एल्डरमेन मदन कहर ने संगठन के विकास एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही, प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार एवं सदस्य बुद्धि सागर सोनी ने भारतीय संविधान के चार प्रमुख स्तंभों में से चौथा स्तंभ यानी पत्रकारिता को सबसे प्रमुख स्तंभ बताते हुए शेष तीनों स्तंभों के क्रियाकलापों का निगेहबांन की संज्ञा दी, कोषाध्यक्ष विजय साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें समाज में फैले बुराइयों भ्रष्टाचारियों एवं प्रशासनिक निरंकुश पर अंकुश लगाने और अधिक मुखर होकर अपनी जिम्मेदारियां को निर्वहन करना होगा।कार्यक्रम के इस समारोह में क्लब के अध्यक्ष युनूस-मेमन सचिव शेख-वलीउल्लाह उपाध्यक्ष रवि तंबोली, कोषाध्यक्ष विजय कुमार साहू, शुभम श्रीवास, शेखर बेशवाड़े, सहसचिव मनोज कुमार निषाद, बुद्धि सागर सोनी, प्रमोद कश्यप, राहुल श्रीवास, मनहरण कश्यप, अशोक साहू धनंजय साहू एवं समस्त सदस्य-गण उपस्थित रहे।

  • कांग्रेस ने भी जीत का निकला अपना ही आंकडा, इतने वोटो से जितने का किया दावा

    कांग्रेस ने भी जीत का निकला अपना ही आंकडा, इतने वोटो से जितने का किया दावा

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव-पत्थलगांव विधानसभा  में  इस बार का  चुनाव किसी भी दल के लिए आसान नहीं रहा  । पत्थलगांव में चुनाव के शुरूआत में कांग्रेस का एक तरफा माहौल को बीजेपी नेताओ ने कुछ ही दिनों में टक्कर का बना दिया। बता दे की इस बार पत्थलगांव में एक बार फिर से 40 साल से विधायक रह चुके रामपुकार सिंह को मैदान में उतारे जाने के बाद  कांग्रेस अपने आप को सबसे मजबूत स्थिति मान रही थी परन्तु  बीजेपी नेतृत्व ने तगड़ी जमीनी जमावट, लुभावने चुनावी वायदों और नेताओं के ताबड़तोड़ प्रचार से चुनाव मैदान में अपने लिए मजबूत स्थिति बनाने में सफल रही ।  यहा बीजेपी और कांग्रेस दोनों में कड़ा मुकाबला है और दोनों दलों के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे  बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में किसानों, महिलाओं और युवाओं को लेकर बड़े वायदे किए, पहले चरण के बाद बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र की ‘महतारी वंदन योजना’ का जमकर प्रचार किया, उसके फार्म तक भराने शुरू किए।  यही वजह है की भाजपा ने चुनाव के बाद चुनावी समीक्षा कर पत्थलगांव विधानसभा से बीस हजार के भारी भरकम आंकडा से जीत का अनुमान लगाकर सबको चौका दिया है वही कांग्रेस समीक्षा किये बगैर कार्यकर्ताओ से मिले इनपुट के आधार पर तीस हजार से ज्यादा के भारी भरकम आंकडा से अपना जीत को लेकर दावा करती नजर आ रही थी वही सोशल मिडिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओ में से सक्रिय कल्पेश भगोरा ने रामपुकार सिंह के तैतीस सौ वोटो से जितने का अनुमान लगाकर कांग्रेस के तीस हजार के भारी भरकम आंकडा से जीत को झुठला दिया है , बहरहाल कभी तीस हजार फिर उसके बाद बीस हजार और अब तीन हजार तीन सौ से कांग्रेस की जीत का आकंडा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सोशल मिडिया में डाला है देखिये भाजपा का समीकरण भाजपा का समीक्षा

  • ब्रेकिंग जशपुर पीडीएस गोदाम के बाहर चोरों ने आराम से बैठकर पी शराब,फिर चोरों ने की 60 कट्टे चावल की चोरी,

    ब्रेकिंग जशपुर पीडीएस गोदाम के बाहर चोरों ने आराम से बैठकर पी शराब,फिर चोरों ने की 60 कट्टे चावल की चोरी,

    ब्रेकिंग जशपुर

    देखे वीडियो

     

    पीडीएस गोदाम के बाहर चोरों ने आराम से बैठकर पी शराब,

    शराब पीने के बाद चोरों ने की 60 कट्टे में 30 क्विंटल चावल की चोरी,

    सिटी कोतवाली के गम्हरिया पीडीएस दुकान का मामला,

    देखे वीडियो

  • ब्रेकिंग पत्थलगांव। छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को दो वर्ष की सजा

    ब्रेकिंग पत्थलगांव। छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को दो वर्ष की सजा

    पत्थलगांव।न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी उमेश कुमार भागवतकर द्वारा पत्थलगांव के ग्राम कुनकुरी के एक प्रकरण में एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को दो वर्ष के कारावास सहित एक हजार रुपए के अर्थदंड सहित दंडित किया गया है। देखे वीडियो

     

  • चीन के नए वायरस को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी

    चीन के नए वायरस को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी

    रायपुर। China new virus : कोरोना वायरस के बाद चीन ने एक बार फिर दुनिया के ​लोगों को दहशत में कर दिया है। जैसे ही ठंड का मौसम शुरू होता है लोगों को नए वायरस का डर सताने लगता है। बताया जा रहा है कि चीन में फिर एक रहस्यमय बीमारी फैली है। सांस की बीमारी से बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। इस बीमारी से पीड़ित बच्चों के फेफड़ों में जलन, तेज बुखार और जुकाम जैसे लक्षण दिख रहे हैं।

    China new virus in Chhattisgarh: इस रहस्मय बीमारी से लोग दहशत में है कि कैसे इससे लड़ा जाएगा। भारत सरकार ने भी इस नए बीमारी की गंभीरता को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार भी इस नए वायरस को लेकर सतर्क हो गई है। चीन के इस रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने तमाम व्यवस्थाओं को निर्देश दिए हैं। ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, बेड, स्टाफ अपडेट करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएमओ को बीमारी की समीक्षा का भी निर्देश दिया गया है। इस नए वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है।

     

error: Content is protected !!