अडानी के कोहरे की वजह से रद्द की गई बिलासपुर-रेलवे-जोन की यात्री-गाड़ी कोहरे की वजह से नहीं:–कांग्रेस
*अडानी के कोहरे की वजह से रद्द की गई बिलासपुर-रेलवे-जोन की यात्री-गाड़ी कोहरे की वजह से नहीं:–कांग्रेस।*
*आचार-संहिता खत्म होते ही कांग्रेस-यात्री गाड़ियों के परिचालन को लेकर जोन स्थल पर आंदोलन आयोजन करेगी:-अभयनारायण-राय।*
*दिनांक:-28/11/2023*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*
*बिलासपुर/कोटा:-रेलवे-जोन बिलासपुर के अंतर्गत कोयला-परिवहन एवं अडानी के कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की सिलसिला आज भी जारी है..वर्तमान में 32-ट्रेनें एक साथ रद्द कर दी गई, वही आगामी 39-दिनों के लिए दिसंबर से 04-फरवरी तक दुर्ग-छपरा-दुर्ग एवं पूरी-देहरादून ट्रेन को रद्द कर किया गया हैं..सबसे महत्वपूर्ण बात हैं, कि ट्रेनों को लम्बे समय तक रद्द करने का कारण रेल विभाग मौसम की कोहरे को बता रहा हैं..ट्रेनों के रद्द होने एवं कोहरे का बहाना को लेकर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश-कांग्रेस प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष अरपा-बेसिन विकास प्राकिधरण अभय- नारायण-राय ने कहा कि ट्रेनों का बंद होने का असली वजह मौसम का कोहरा नहीं बल्कि अडानी का कोहरा हैं,अभय नारायण राय ने कहा कि रेलवे जोन बिलासपुर में प्रतिदिन 150-से अधिक मालगाड़ी कोयले का परिवहन करने हेतु अडानी-अम्बानी के लिए चलाई जा रही है और कोहरा-लाईनों का दोहरीकरण-तिहरीकरण का बहाना कर यात्री गाड़ियों का परिचालन रद्द किया जा रहा है।*
*केन्द्र की भाजपा सरकार अपने आप को हिन्दु-समर्थकों का सरकार कहती है..लेकिन देखने में आ रहा हैं.. कि हिन्दुओं के तीज-त्योहार एवं शादी-ब्याह के समय जानबूझकर यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद किया जा रहा हैं..सारनाथ को रद्द करने से शादी-ब्याह के सीजन में प्रयागराज-बनारस-गाजीपुर बलिया-छपरा जाने वाले यात्रियों का पहले से कराया गया,आरक्षण भी रद्द हो गया और शादी-ब्याह में पहुंचने की इच्छा पर कुंठाघात हो रहा है।*