जशपुर में हुई एक घटना ने शर्मसार कर दिया है. एक तीन साल की बच्ची के साथ नाबालिग लड़के ने रेप की घटना को अंजाम दिया. इस घटना से बच्ची के परिजन सदमे में हैं. मासूम बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ लिया है. वह नाबालिग बच्ची का पडोसी बताया जा रहा है. बच्ची जब खेल रही थी तभी उसने उसे सुनसान जगह पर ले जाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया,वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि बच्ची अभी अस्पताल में है. बच्ची की मेडिकल जांच कराई जा रही है. आरोपित को पकड़ लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मुख्यमंत्री-निवास-पहुंचकर मुख्यमंत्री को छठ-माता का प्रसाद दिया:—-छठ-पूजा समिति ने।
*दिनांक:-22/11/2023*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*
*बिलासपुर/कोटा:- छठ-पूजा समिति-बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष अभय-नारायण राय प्रेमरंजन सिंह, प्रशांत सिंह, आशुतोष शर्मा ने राजधानी रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की और छठ-माता का प्रसाद मुख्यमंत्री जी को दिया..अभय-नारायण राय ने बताया कि समिति के लोगो से मुलाकात के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलासपुर में छठ-पूजा का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से होता है..छठघाट के साथ-साथ समिति की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अरपा में 12-महीने पानी भरा रहे इसके लिए लगातार प्रयास किये गए हैं, आने वाले वर्षों में अरपा के तट पर और अधिक लोग छठ माता की पूजा कर सकें इसके लिए भी बेहतर प्रयास किए जाएंगे समिति ने अगले-वर्ष छठपूजा में मुख्यमंत्री जी को आने का निमंत्रण भी दिया।*
पत्थलगांव-दो दिन पहले जिस नवनिर्मित मकान से पत्थलगांव पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद कर मकान मालिक गांजा तस्कर को जेल भेजा था उसी नवनिर्मित मकान में अब वन विभाग ने छापेमार करवाई करते हुवे भारी मात्रा में अवेध चिरान बरामद किया है।
वेलकम-प्रबंधन के प्रदूषण से ग्रामीण-जन हो चुके है…बेदम जिला-प्रशासन में नही है..कोई सिंघम जो अलीगढ़ का ताला जाकर लगाए वेलकम।
नगर-संघर्ष-समिति का अल्टीमेटम..नगर के बीचों-बीच से परिवहन जारी रहने पर कोई अप्रिय-घटना होने की स्थिति में वेलकम-प्रबंधन सहित स्थानिय प्रशासन की होगी जवाबदेही।
दिनांक:-21/11/2023
मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़ कोटा बिलासपुर।
करगीरोड-कोटा:-रील-लाइफ में समाज से जुड़ी फिल्में रियल-लाइफ में समाज का आईना होती है..हॉल ही में कुछ दिनों पहले शाहरुख खान-अभिनीत जवान-मूवी आई हुई थी..जो कि समाज से जुड़े-आम आदमी से जुड़े बुनियादी-सुविधाओं के इर्द-गिर्द बुनी हुई थी..मूवी में दिखाया गया था..की एक आम-आदमी को सरकार व सिस्टम इतना मजबूर कर देता है, जिसके कारण उसे दूसरा रास्ता अख्तियार करना पड़ता है,मूवी के एक सीन में दिखाया जाता है..की बड़ी बड़ी फैक्ट्री से निकलने वाली प्रदूषित-अपशिष्ट-पदार्थो से बेकसूर लोगो की जान चली जाती है, इन प्रदूषित-फेक्ट्री को बंद कराने के लिए फिल्म का लीड-रोल कर रहे हीरो के द्वारा वोटिंग-मशीन को अपने कब्जे में करकर सरकार को इन प्रदूषित-फेक्ट्री को बंद करने की शर्त रख देता है, जिसके बाद सरकार व सिस्टम द्वारा मांगे मानकर प्रदूषण से प्रभावित लोगों के द्वारा ही उस प्रदूषित-फेक्ट्री में सील लगाया जाता है..खैर ये फिल्मों में संभव है..वास्तविकता में ऐसा कुछ सिस्टम में वर्तमान में दिखाई नही देता है..चूंकि फिल्में समाज का आईना होती है..इसलिए इसका असर पड़ना लाजमी है।
एसडीएम-कोटा सहित पर्यावरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किया जा चुका है:–
इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए आप-पाठकों को हम वास्त-विकता से रूबरू कराते है, कोटा-अनुविभाग में स्थित वेलकम-डिस्टरीज प्राइवेंट लिमिटेड नाम तो सुना ही होगा काफी प्रसिद्ध नाम है..इससे पूर्व छेरकाबांधा-ग्राम पंचायत में पिछले दिनों काफी चर्चित रहे वेलकम-प्रबंधन की मनमाने-रवैये के चलते स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहाल-स्कूली बच्चे सहित स्कूल के शिक्षक किस प्रकार से प्रताड़ित थे, वेलकम-प्रबंधन द्वारा स्कूल के पास लगातार बदबूदार अपशिष्ट-पदार्थ डाला जा रहा था..जिसके कारण पीपरपारा-शासकीय स्कूल के नौनिहालों को उल्टी-चक्कर आने शुरू हो गए थे..स्कूली-पढ़ाई के साथ इन नौनिहालों के स्वास्थ पर भी गंभीर असर हो रहा था,जो कि मीडिया में लगातार प्रकाशित की जा रही थी, जिसके बाद मीडिया में प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम-कोटा सहित संबंधित विभाग के उच्च-अधिकारियों नें वेलकम प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया।
अपशिष्ट-पदार्थों का नगर के बीचों-बीच निकालने का होगा विरोध नगर-संघर्ष-समिति का अल्टीमेटम:—
वहीं छेरकाबाँधा में रहने वाले ग्रामीणों नें चिमनी से हानिकारक निकलने वाले डस्ट से मानव जीवन और खेत-खलिहानों को हो रहे विपरीत प्रभाव की लिखित शिकायत भी कर चुके है.. बहरहाल इन सबके विपरीत वेलकम-प्रबंधन का मनमाना रवैय्या फिर से सामने आया है, छेरकाबांधा वेलकम प्लांट से निकला बदबूदार-अपशिष्ट-पदार्थ को ट्रेक्टर में खुले-रूप में ग्रामीण क्षेत्र सहित कोटा-नगर के अंदर से अमने भेजा जा रहा..जो की पूरे नगर के साथ आसपास की आबोहवा को खराब कर वायु-प्रदूषण फैलाते हुए जा रहा था, वेलकम-फैक्ट्री को इस तरह का सडा़ हुआ अपशिष्ट-प्रदार्थ का परिवहन ढककर कराना चाहिए या फिर घनी-बस्ती से नही गुजारना चाहिए..इस विषय को लेकर नगर-संघर्ष समिति के लोगो में काफी नाराजगी देखी जा रही है, नाराज लोगो का कहना था, की आगे से कोटा-नगर के बीचों-बीच अगर वेलकम-प्रबंधन द्वारा अपने बदबूदार-अपशिष्ट-पदार्थों का परिवहन किया गया..तो उसकी समस्त जबावदेही प्रबंधन सहित जिला प्रशासन की होगी।
पत्थलगांव- पत्थलगांव रेस्ट हाउस के नजदीक स्थित पीडब्ल्यूडी शासकीय कालोनी में लगातार चोरी की वारदात ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है वही कालोनीवासी चोरी की वारदात से दहसत में आ गए है दरअसल इस कालोनी में पीडब्ल्यूडी के उप अभियंता समेत समस्त कर्मचारियों का शासकीय निवास मौजूद है जब वे ड्यूटी में जाते है तो उनके घरो में अज्ञात चोरो का धावा शुरू हो जाता है , यहा निवासरत पत्थलगांव में अभियंता के पद पर कार्यरत पारस कैथल के घर से अज्ञात चोरो ने घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखा 45 हजार रूपये की चोरी कर ली, बता दे की इस कालोनी में चोरो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रही है वही यहा घरो के सामने खड़े वाहनों के स्टेपनी, घर के बरामदे में रखे सामान पर चोरो की नजर गड़ी हुई है आये दिनों चोरो द्वारा इस कालोनी में चोरी की कोशिश को अंजाम दिया जा रहा है कालोनी वासी दहसत में है उनका कहना है की पुलिस प्रशासन को इस मामले में सक्रियता दिखने की जरुरत है जबकि इस कालोनी में पुलिस कर्मियों का भी एक मकान स्थित है, साथ ही सबसे सवेंदनशील रेस्ट हॉउस जहा आये दिनो व्ही व्ही आईपी, लोगो का ठहरना लगा रहता है
लोकतंत्र के महापर्व में उत्साहपूर्वक सहभागी बनने सभी देवतुल्य मतदाताओं का भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने जताया आभार
हमेशा क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए तत्पर रहूंगी – गोमती साय
पत्थलगांव – लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा का निर्वाचन कल समाप्त हुआ है जिसमे पत्थलगांव क्षेत्र के मतदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जशपुर जिले में सर्वाधिक 78.66% मतदान हुआ जिसमें महिलाएं पुरुषों से आगे रही महिलाओं ने 79.53% तो पुरुषो ने 77.75% मतदान किया भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनने पर क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि मैं पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के मेरे समस्त मतदाता भाई-बहनो,मेरे भारतीय जनता पार्टी जशपुर जिला एवं प्रदेश के सभी कर्मठ,कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता साथियों,सभी मोर्चा प्रकोष्ट के पदाधिकारी,सेक्टर के संयोजक/ सह संयोजक शक्ति केंद्र के प्रभारी,शक्ति केंद्र संयोजक/सह संयोजक,वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता बूथ के पदाधिकारीगण,पत्रकार,मतदान दल,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन और सुरक्षा के अधिकारी-कर्मचारीगणो को शांतिपूर्ण मतदान करने में सहयोग के लिए ह्रदय से आप सभी का धन्यवाद।आप सभी के सहयोग से यह चुनाव संपन्न हुआ और हम जन-जन तक भाजपा की नीति सबका साथ सबका विकास के लक्ष्यों तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व व जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में सफल हुए हैं।प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान करने वाले सभी शुभचिंतकों को भी धन्यवाद व आभार।
उन्होंने आगे कहा कि पत्थलगांव विधानसभा के मेरे परिवारजनों आप सभी ने जो अपार समर्थन,सहयोग व आशीर्वाद प्रदान किया उसके प्रति मैं कृतज्ञ हूँ और मैं आप सभी परिवारजनों को भरोसा दिलाती हूँ कि मैं हमेशा आपकी सेवा में मैं तत्पर हूँ।
ग्रामीण-इलाकों के मतदान-केंद्रों में किसानो-महिलाओं की लंबी-कतारें…भूपेश पर भरोसा कायम या मोदी की गारंटी।
शांतिप्रिय-इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए विपक्षी-पार्टी के उम्मीदवारों सहित जिला-प्रशासन का आभार:-अटल श्रीवास्तव।
भूपेश-बघेल की मूलभूत सुविधाओं फ्री-शिक्षा किसान न्याय योजना कर्जमाफी-गृहलक्ष्मी योजना पर वोटिंग हुई:–अभय-नारायण राय प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी।
03-दिसंबर को होगी उम्मीदवार की किस्मत का फैसला..होटलों-पान ठेलों-सैलून में कयासों का एग्जिट-पोल होगा आज से शुरू।
दिनांक:-18/11/2023
मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।
करगीरोड-कोटा:-लोकतंत्र का आज सबसे बड़ा त्यौहार मनाया गया, शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप के तहत राज्य-के साथ जिला-निर्वाचन-अधिकारी-कर्मचारी भी शासकीय-कार्यक्रमों-स्लोगनों के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए लगातार-प्रेरित करने का काम कर रही है..कोटा-विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों में कांग्रेस से अटल श्रीवास्तव बीजेपी से प्रबल प्रताप जूदेव जकाँछ से डॉ. रेणु जोगी के अलावा 12 अन्य प्रत्याशी मैदान में है..लगभग सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने नेताओ-कार्यकर्ताओं के सघन प्रचार-प्रसार-जनसंपर्क किया..17-नवंबर शुक्रवार की सुबह 08-बजे से मतदान को लेकर मतदाताओं में अच्छा खासा उत्साह दिखाई दिया मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण शहरी तथा ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों में पुरुष-मतदाता की अपेक्षा महिला मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइने मतदान केंद्रों में दिखाई दी कोटा-नगर सहित कोटा से लगे ग्रामीण-इलाकों में शाम 05-बजे के बाद मतदान केंद्रों में अभी भी महिलाओं की लंबी लाइने लगी हुई है..कोटा नगर के आत्मानंद स्कूल के 02-बूथों सहित गोबरीपाठ के एक बूथ में धीमी मतदान को लेकर महिला मतदाताओं में काफी नाराजगी देखने को मिली।
मतदान-केंद्रों में किसानों की-महिलाओं-मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें क्या संकेत दे रही है:—-
“हरितछत्तीसगढ़..आज मतदान की शुरुआत के कुछ देर बाद ही कोटा-नगर सहित कोटा-नगर से जुड़े मतदान-केंद्रों पर मतदाताओं के मन की बात जानने चुनावी-माहौल की टोह लेने निकल पड़ा था..कोटा-नगर के मतदान केंद्रों में सुबह की धीमी-शुरुवात के बाद दोपहर होते-होते मतदान की रफ्तार बढ़ने लगी..पुरूष-मतदाताओं के साथ-साथ महिला-मतदाताओं की तादात मतदान-केंद्रों में बढ़ने लगी पहली बार वोट करने वाले युवा-वर्ग जिसमे की युवतियां भी शामिल थी..शहरी-इलाकों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के किसान-वर्ग के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी-उत्साहित दिखे जबकि शहरी-क्षेत्रों सहित ग्रामीण-क्षेत्रों की महिला-मतदाताओ की भारी संख्या में मतदान करने मतदान केन्द्र में पंहुचकर लंबी-लंबी लाइन के बावजूद अपनी बारी का इंतज़ार करती रही शाम 05-बजे के बाद रात होने तक मतदान करके ही अपने-घर वापस गई, इस बार मतदान को लेकर ये उत्साह ये जुनून किसी इससे पूर्व के विधानसभा चुनाव में नही देखा गया, महिला वोटर व किसान वोटरों के साथ युवा-वोट का भारी संख्या में मतदान करना ये किसके तरफ इशारा कर रहा है-? कांग्रेस की तरफ या बीजेपी के तरफ-? जहा एक ओर कांग्रेस का किसानों का समर्थन मूल्य बढाना, बोनस देना किसानों का करोड़ो का कर्ज माफी , महिला स्व-सहायता का कर्ज माफी, या फिर गृहलक्ष्मी योजना के तहत हर विवाहित-महिलाओं के खाते में 15000 सालाना देना, घोषणा तो बीजेपी ने भी किया है, पर किसानों व महिला-मतदाताओं के मन की बात को माने तो बीजेपी की अपेक्षा इन दोनों वर्गों ने कांग्रेस की घोषणाओं पर ज्यादा भरोसा किया है..2018 के विधानसभा-चुनाव के दौरान धान का समर्थन मूल्य 2800 करने व किसानों के कर्ज माफी की घोषणा के बाद जब कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनी उसके बाद ही मंडियों में धान पहुचने का सिलसिला शुरू हुआ था..क्या इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, बीजेपी की घोषणा पत्र की अपेक्षा कांग्रेस के घोषणा-पत्र पर मतदाताओं ने ज्यादा भरोसा किया गया है, ऐसे बहुत से सवाल भी है, और संकेत भी है, भरोसा भूपेश पर कायम रहेगा या फिर मोदी की गारंटी पर का असर दिखेगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। सुबह से ही लोग लंबी-लंबी लाइनें लगाए हुए हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।राज्य के संसदीय सचिव यू. डी. मिंज कुनकुरी से कांग्रेस उम्मीदवार यू. डी. मिंज ने अपनी पत्नी श्रीमती इंदु मिंज ने जोकरी घुईटांगर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। जिसके बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस ‘महापर्व’ में मैं सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि यह अच्छे जन प्रतिनिधियों को चुनने का ‘महापर्व’ है और सभी को इसमें भाग लेना चाहिए।
मतदाताओं में भारी उत्साह है।उन्होंने कहा कि पिछले बार जनता ने मुझे मौका दिया था और जनता के लिए जीतना कोशिश करना था उतना काम किया जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का कोशिश किया और अब मतदान करके जनता तय करेगी की उनको कैसा उम्मीदवार पसंद है उन्होंने कहा कि कुनकुरी विधानसभा से कांग्रेस जीत रही है कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा।