
पत्थलगांव- पत्थलगांव रेस्ट हाउस के नजदीक स्थित पीडब्ल्यूडी शासकीय कालोनी में लगातार चोरी की वारदात ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है वही कालोनीवासी चोरी की वारदात से दहसत में आ गए है दरअसल इस कालोनी में पीडब्ल्यूडी के उप अभियंता समेत समस्त कर्मचारियों का शासकीय निवास मौजूद है जब वे ड्यूटी में जाते है तो उनके घरो में अज्ञात चोरो का धावा शुरू हो जाता है , यहा निवासरत पत्थलगांव में अभियंता के पद पर कार्यरत पारस कैथल के घर से अज्ञात चोरो ने घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखा 45 हजार रूपये की चोरी कर ली, बता दे की इस कालोनी में चोरो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रही है वही यहा घरो के सामने खड़े वाहनों के स्टेपनी, घर के बरामदे में रखे सामान पर चोरो की नजर गड़ी हुई है आये दिनों चोरो द्वारा इस कालोनी में चोरी की कोशिश को अंजाम दिया जा रहा है कालोनी वासी दहसत में है उनका कहना है की पुलिस प्रशासन को इस मामले में सक्रियता दिखने की जरुरत है जबकि इस कालोनी में पुलिस कर्मियों का भी एक मकान स्थित है, साथ ही सबसे सवेंदनशील रेस्ट हॉउस जहा आये दिनो व्ही व्ही आईपी, लोगो का ठहरना लगा रहता है

MO NO- 9340278996,9406168350