Author: admin

  • श्रीमती कौशल्या साय के मुख्य आतिथ्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पत्थलगांव द्वारा मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई जयंती

    श्रीमती कौशल्या साय के मुख्य आतिथ्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पत्थलगांव द्वारा मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई जयंती

    श्रीमती कौशल्या साय के मुख्य आतिथ्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पत्थलगांव द्वारा मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई जयंती

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव।पत्थलगांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि कौशल्या देवी साय विशिष्ट अतिथि उपेंद्र यादव संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरगुजा द्वारा की गई ।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत रानी लक्ष्मीबाई के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि कौशल्या साय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया ।लक्ष्मीबाई के जयंती के मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषाधारण कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए गए ।इस अवसर पर लक्ष्मी बाई के हूबहू सजीव चित्रण कर मौजूद लोगों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया गया ।रानी लक्ष्मीबाई के वेशभूषा प्रतियोगिता में हंसिका रोहिल्ला ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर प्रीति पांडे ने अपनी जगह बनाई।

    इस मौके पर मुख्य अतिथि कौशल्या साय द्वारा प्रथम विजेता हंसिका रोहिल्ला को तलवार भेंट कर सम्मान दिया गया वहीं बाकी वेशभूषा में आए बच्चों को ट्रॉफी शील्ड प्रदान किए गए ।।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कौशल्या साय ने कहा कि हमें महारानी लक्ष्मी बाई के आदर्श को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए रानी लक्ष्मीबाई एक स्त्री होते हुए भी जिस बहादुरी से अंग्रेजों का सामना किया को हमारे जीवन में उतारने के लिए सिख होगी । श्रीमती साय ने कहा कि हमारे भारत देश में इसी तरह अंग्रेजों से सामना करते हुए कई महिलाओं ने अहिल्याबाई ,जीजाबाई जैसी स्त्री शक्तियों ने अपना बलिदान दे दिया आज लक्ष्मीबाई की जयंती पर बच्चों द्वारा जिस तरह से बढ़-चढ़कर लक्ष्मीबाई के सजीव रूप का चित्रण पेश किया काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के सैकड़ो बच्चों सहित अभिभावकों ने अपनी भागीदारी निभाई ।neeraj,harit,

  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ पत्थलगांव में प्रदर्शन , जमकर नारेबाजी,सौंपा ज्ञापन 

    बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ पत्थलगांव में प्रदर्शन , जमकर नारेबाजी,सौंपा ज्ञापन 

    Neerajneera

    बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ पत्थलगांव में प्रदर्शन , जमकर नारेबाजी,सौंपा ज्ञापन

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव।बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओ के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में विरोध तेज हो गया है. सर्व समाज पत्थलगांव ने भी इस मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।सर्व समाज पत्थलगांव के लोगों ने सरकार से कदम उठाने की मांग की। इंदिरा चौक में भारी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर बंगलादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने इंदिरा चौक में जमकर नारेबाजी करते हुए बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, हिंदुओं को मारा-पीटा जा रहा है. उनके घरों पर कब्जा किया जा रहा है, उनकी दुकाने लूटी जा रही हैं. उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है।प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पैदल चलकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार प्राजंल मिश्रा को ज्ञापन सौंपा  और बांग्लादेश सरकार की निंदा की।पत्थलगांव में सर्व समाज के लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।neeraj,harit,

  • रिटायरमेंट के दिन ही पत्थलगांव बीईओ ने शिक्षक का पेंशन भुगतान आदेश

    रिटायरमेंट के दिन ही पत्थलगांव बीईओ ने शिक्षक का पेंशन भुगतान आदेश

    रिटायरमेंट के दिन ही पत्थलगांव बीईओ ने शिक्षक का पेंशन भुगतान आदेश

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षकों को सेवानिवृत होने पर उनका पेंशन भुगतान का आदेश पत्र (पीपीओ) जारी किया जा रहा है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद पैंकरा ने सकारात्मक और सार्थक प्रयास करते हुए सेवानिवृत्ति तिथि के दिन ही शिक्षक जोगो राम यादव का मालाओं से स्वागत एवं शाल श्रीफल भेंट कर उनका पीपीओ जारी करवा कर एक पारदर्शी पहल की है। बी ईओ पैंकरा ने इस संबंध में बताया कि पेंशन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी वाला कार्य है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सभी प्रकार का भुगतान तय सीमा में हो जाना चाहिए।बता दे कि शिक्षक जोगो राम यादव व्याख्याता शा.उ. मा. वि. काडरो वर्ष 2017 से पदस्थ थे, शिक्षा यादव का प्रथम पदभार वर्ष 1987 को विकासखंड गौरेला जिला – बिलासपुर में हुआ था तत्‌पश्चात सन 1992 में स्थानांतरित हो कर पत्थलगांव विकासखंड में वे अपनी सेवा निर्विवाद रूप निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य निर्वहन करते रहे है।neeraj,harit,

     

     

  • सर्व समाज मंगलवार को इंदिरा चौक में करेगा प्रदर्शन 

    सर्व समाज मंगलवार को इंदिरा चौक में करेगा प्रदर्शन 

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव

    बंग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के विरुद्ध सर्व समाज मंगलवार को इंदिरा चौक में करेगा शांति पूर्ण प्रदर्शन 

    पत्थलगांव के हरियाणा पंचायत धर्मशाला में आज सर्वसमाज की बैठक करते हुए मंगलवार को इंदिरा चौक में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के साथ तीनो मार्गो में मार्च कर प्रशासन को ज्ञापन देने पर सहमति बनी बैठक में मौजूद सर्व समाज के लोगो ने एक स्वर में कहा कि जिस तरह से लगातार बांग्लादेश में आये दिन हिंदुओ एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर रोजाना अत्याचार,  बर्बरता किये जा रहे है। जिसमे बंगलादेश सरकार के द्वारा उन हो रहे अत्याचारो पे अपनी मौन सहमति देने पे सर्व समाज काफी आहत हुवा है।

    सर्व समाज ने कहा कि बंगलादेश के सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को समान अधिकार मिले एवं उनका अत्याचार होना बंद हो साथ ही सभी कट्टरपंथी लोगो के उपर कारवाही की जाए

    इन सभी बातों के ऊपर मंगलवार 3 दिसम्बर को 11 बजे से 2 बजे तक इंदिरा चौक के पास आम सभा एवं सर्व समाज के द्वारा इंदिरा चौक से तीनों मार्गी में शांति पूर्ण प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग करेंगे कि बांग्लादेश सरकार के ऊपर अंतराष्ट्रीय दबाब बनाया जाए और तुरंत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के ऊपर हो रहे अत्याचार को बंद किया जाए।neeraj,harit,

  • छत्तीसगढ़ की अंडर 15 बालिका क्रिकेट टीम में इचकेला, जशपुर के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने बनाई जगह

    छत्तीसगढ़ की अंडर 15 बालिका क्रिकेट टीम में इचकेला, जशपुर के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने बनाई जगह

    छत्तीसगढ़ की अंडर 15 बालिका क्रिकेट टीम में इचकेला, जशपुर के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने बनाई जगह

    जशपुर की मिट्टी हमेशा से ही खिलाड़ी से भरी रही है। 

    इसी परंपरा को बढ़ाते हुए , छत्तीसगढ़ की अंडर 15 बालिका क्रिकेट टीम में जशपुर जिले के ईचकेला छात्रावास की 04 खिलाड़ियों क्रमशः अल्का रानी कुजूर (बरगांव) , एंजिल लकड़ा (धारेन), तुलसीका भगत(पुरना नगर), और निकिता बाई ( कनमोरा) ने जगह बनायी। जो हाल ही में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित बीसीसीआई ट्रॉफी खेलकर जशपुर लौटी हैं। जशपुर में महारानी क्रिकेट क्लब ईचकेला के टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसमे राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी आकांक्षा रानी , छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती पंडरी बाई के द्वारा आरती और तिलक लगा कर, फूल माला से भव्य स्वागत किया गया। साथ ही साथी खिलाड़ियों और छात्रावास के बालिकाओं की तरफ से पुष्प वर्षा किया गया। सभी खिलाड़ी और साथी गण अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। और जशपुर से इतने खिलाड़ी एक साथ छत्तीसगढ़ की टीम में चयन हुए है तो इसका सबसे बड़ा श्रेय उनके प्रशिक्षक श्री संतोष कुमार जी को जाता है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत , और लगन से ईन सभी खिलाड़ियों की क्रिकेट के प्रतिभा को बाहर लाया, उन्हें कड़ी प्रशिक्षण देते हुए आज छत्तीसगढ़ के राज्य स्तरीय टीम और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी के रूप में चयन करवाने में सफल रहे है। जशपुर के युवा समाजसेवी और क्रिकेटर सूर्यकांत चंद्रा ने बताया कि कोच संतोष कुमार उनके अच्छे मित्र है , एक सरल व्यक्ति होने के साथ साथ संतोष कुमार जी एक कुशल खिलाड़ी भी है, और खेल के प्रति सदैव आगे रहे है, वे हर वर्ष अपने क्षेत्र में फुटबाल, क्रिकेट की तरह तरह की प्रतियोगिताएं भी कराते है जिससे सभी खिलाड़ी आगे बढ़े। कोच संतोष कुमार पिछले 3-4 वर्षों से लगातार हॉस्टल के बच्चों से रोज ईचकेला मैदान में प्रेक्टिस करवाते है, चाहे कड़ी धूप हो, बारिश हो या ठंड हो हमेशा ईन बच्चियों का हौसला बढ़ाते हुए प्रैक्टिस कराया है। उसी का परिणाम आज हम देख रहे है, कि हमारे जशपुर के बच्चे आज राष्ट्रीय स्तर पर जशपुर का नाम रोशन कर रहे है। और उन्हें देखकर , उनसे प्रेरित होकर और भी ग्रामीण बच्चे आगे बढ़ रहे है और खेलो में अपनी रुचि का रहे हैं। आशा करते है, आने वाले समय में हम जशपुर से और भी अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए देखेंगे।neeraj,harit,

  • एन. माही फिल्मस प्रोडक्शन की धमाकेदार प्रस्तुति, निर्माता मोहित साहू की फिल्म में हिरोइन की तलाश पूरी

    एन. माही फिल्मस प्रोडक्शन की धमाकेदार प्रस्तुति, निर्माता मोहित साहू की फिल्म में हिरोइन की तलाश पूरी

    एन. माही फिल्मस प्रोडक्शन की धमाकेदार प्रस्तुति, निर्माता मोहित साहू की फिल्म में हिरोइन की तलाश पूरी

     

    जानकी-2 में सुपर स्टार दिलेश साहू के अपोजिट होंगी जागृति सिन्हा

     

    रायपुर। एन. माही फिल्मस् प्रोडक्शन की धमाकेदार हिन्दी व छत्तीसगढी फिल्म जानकी-02 की हीरोइन के लिए खुबसूरत अभिनेत्री आरवी सिन्हा (जागृति) के रूप में तलाश पूरी हो गई है। दरअसल जानकी-2 की हीरोइन की खोज लंबे समय से की जा रही थी। फिल्म जानकी-2 नए जोनर की फिल्म साबित होने वाली है, जिसके लिए हीरोइन भी उसी जोनर का होना था। वहीं इस फिल्म के सुपर स्टार दिलेष साहू के अपोजिट खरा साबित होने वाली हीरोईन की तलाश करना स्वाभाविक भी है, परन्तु अब यह तलाष पूरी हो गई है। फिल्म जानकी-02 के हीरोइन के रूप में आरवी सिन्हा (जागृति) का चयन कर लिया गया है। आप सोच रहे होंगे कि एन. माही की हिन्दी व छत्तीसगढी फिल्म 07 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है अभी रूपहले पर्दे में पहुंची भी नहीं है फिर यहां जानकी-02 की बात क्यों की जा रही है, तो बता दें कि फिल्म जानकी-02 की तैयारी भी पूरी हो चुकी है और जानकी के रिलीजिंग के जस्ट बाद से ही जानकी-02 की शूटिंग प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिसकी हीरोईन आरोही सिन्हा-जागृति के चयन के बाद एन. माही की बडी खोज पर विराम लग गया है। इसके बाद फिल्म के दूसरे करैक्टर का चयन अभी बाकी है। अभिनेत्री आरवी सिन्हा इससे पहले लव के चक्कलस, मया-03 के अलावा दूसरी अन्य फिल्में व कई एल्बम कर चुकी हैं। आरोही ने अपने बारे में बताया कि बचपन से फिल्म की ओर रूझान थी परन्तु परिजनों के कहने पर यूपीएससी की तैयारी में लग गई, इस बीच एल्बम करने को मिला, जिससे फिल्म के लिए रास्ते बनने लगे और एन. माही की ही फिल्म लव के चक्कलस से छाॅलीवुड में डेब्यू की। आरवी टिकटाॅक में भी सक्रिय रही। आज उसके पास रिलजिंग के लिए तीन से चार फिल्में है, कुछ की डबिंग बाकी है तो कुछ प्रदर्शन के लिए तैयार है। बताते चलें कि जानकी में छत्तीसगढ की खुबसूरत सुपर स्टार एक्ट्रेस अनिकृति चैहान अपने जलवे बिखरेंगी। जिसमें वे एक्शन करते नजर आएंगी, कुछ इसी तरह ही जानकी-02 की नई खोज आरोही सिन्हा-जागृति अपने बेहतरीन अदाकारी के साथ नए रूप में नजर आ सकती हैं। एन. माही फिल्मस प्रोडक्षन के प्रयोगधर्मी निर्माता मोहित कुमार साहू ने बताया कि हिन्दी और छत्तीसगढी फिल्म जानकी अब तक निर्मित फिल्मों में हटकर साबित होने वाली है, ऐसे ही जानकी-2 पर भी हमारी टीम जी तोड मेहनत करने की तैयारी में है। मोहित साहू ने बताया कि जानकी नववर्श के फरवरी माह को पूरे इंडिया में एक साथ रिलीज होने वाला है, जिसके बाद जल्द ही जानकी-2 जाएगी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।neeraj,harit,

  • शिक्षक प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, कांसाबेल शिक्षक टीम बनी विजेता, समापन समारोह में अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व डीडीसी सालिक साय हुए शामिल……

    शिक्षक प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, कांसाबेल शिक्षक टीम बनी विजेता, समापन समारोह में अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व डीडीसी सालिक साय हुए शामिल……

    *शिक्षक प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, कांसाबेल शिक्षक टीम बनी विजेता, समापन समारोह में अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व डीडीसी सालिक साय हुए शामिल……..*

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांसाबेल। कांसाबेल में आयोजित शिक्षक प्रीमियर लीग (TPL) क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कांसाबेल शिक्षक टीम ने पत्थलगांव शिक्षक टीम को 17 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला कांसाबेल शिक्षक टीम और पत्थलगांव शिक्षक टीम के बीच हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।

     

    फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कांसाबेल शिक्षक टीम ने 10 ओवरों में 146 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे पत्थलगांव शिक्षक टीम के लिए हासिल करना मुश्किल साबित हुआ। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्थलगांव शिक्षक टीम 129 रन पर सिमट गई। कांसाबेल टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीडीसी सालिक साय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से एक दूसरे के भावना एवं आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष मंच मिलता है।श्री साय ने विजेता टीम कांसाबेल शिक्षक टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31,000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की। वहीं, उपविजेता पत्थलगांव शिक्षक टीम को 21,000 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

    इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही। मंडल अध्यक्ष गणेश जैन, मंडल महामंत्री आलोक सारथी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, केशव पांडे, अमित जिंदल, घनश्याम अग्रवाल, शांतनु गर्ग, रामविलास, टीपीएल के संयोजक शिक्षक अनिल यादव, अध्यक्ष प्रेमशंकर यादव, पीटीआई खेमसागर यादव, प्रवीण टोप्पो, विवेकानंद, अजय, श्रीकांत एवं समस्त शिक्षक संघ कांसाबेल के सदस्य उपस्थित थे।बता दे कि यह प्रतियोगिता शिक्षकों के बीच खेल भावना और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का आयोजन कांसाबेल शिक्षक संघ द्वारा किया गया, जिसने खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच प्रदान किया। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी गई और भविष्य में और अधिक ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया गया।neeraj,harit,

  • बूढ़ाडाँड़ में पुआल में अचानक लगी आग, शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने का अंदेशा

    बूढ़ाडाँड़ में पुआल में अचानक लगी आग, शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने का अंदेशा

    बूढ़ाडाँड़ में पुआल में अचानक लगी आग, शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने का अंदेशा

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगाँव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बूढ़ाडाँड़ में खेत में रखें पुआल में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना में 3 ट्रैक्टर से अधिक की पुआल जलकर राख हो गई। दरअसल, शरारती तत्वों द्वारा पुआल में आग लगाई जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लेकिन तब तक पुआल में आग फैल चुकी थी. हालांकि, फायरबिग्रेड के टीम को सूचना दी गई । जिसके बाद फायरबिग्रेड के टीम ने आग पर काबू पाया । बूढ़ाडाँड़ निवासी देव साय एक्का का आरोप है कि शरारती तत्वों ने जानबूझकर आग लगाई है। जिससे उनका पैरावट जलकर राख हुई हैं।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-शिकायत-सुझाव के बीच थाना स्टाफ पर भड़के कप्तान साहब रवैया नहीं बदला तो पूरा थाना स्टाफ बदलने में देर नही की जाएगी:- रजनेश सिंह।-

    Kota-Updete:-शिकायत-सुझाव के बीच थाना स्टाफ पर भड़के कप्तान साहब रवैया नहीं बदला तो पूरा थाना स्टाफ बदलने में देर नही की जाएगी:- रजनेश सिंह।-

    *Kota-Updete:-शिकायत-सुझाव के बीच थाना स्टाफ पर भड़के कप्तान साहब रवैया नहीं बदला तो पूरा थाना स्टाफ बदलने में देर नही की जाएगी:- रजनेश सिंह।-

    *पुलिस कप्तान रजनेश सिंह पहुंचे कोटा थाने आमजन जनप्रतिनिधि सहित पत्रकारो से हुए रूबरू।-*

    *जिले में दो हजार लोगों के बीच एक पुलिस..आमजनो में क्राइम को लेकर चेतना जरूरी…दुर्घटना में घायल लोगो की मदद करे…पुलिस करेगी सम्मानित।*

    *तत्कालीन पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के बाद बिलासपुर कप्तान रजनेश सिंह ने कोटा नगर में पैदल मार्च किया।

    *दिनांक:-01/11/2024

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *करगीरोड-कोटा:-शिकायत व सुझाव के बीच थाना स्टाफ पर भड़के कप्तान साहब..रवैया नहीं बदला तो पूरा थाना स्टाफ बदलने में देर नही की जाएगी…कोटा नगर सहित कोटा थानांतर्गत हो रहे गंभीर अपराध चाकूबाजी चोरी जुआ सट्टा-नशीली दवाओं अवैध-शराब-गांजा बिक्री कबाड़ सहित गैंगवार पर सख्त हुए कप्तान साहब।

    *रासुका-NSA-जिलाबदर की कार्यवाही होगी:–

    *आगे कप्तान साहब ने कहा कि ऐसे अपराध व अपराधियों पर NSA रासुका-जिलाबदर की कार्यवाही की जाएगी पुलिस की मौजूदगी में अगर ये सब अपराध हो रहे है..तो आपका यहां और हमारा जिले में रहने का क्या मतलब है..?जिले में दो हजार लोगों के बीच एक पुलिस आमजनो में क्राइम को लेकर चेतना जरूरी है.. यातायात-नियमों का पालन करे आपका जीवन कीमती है..नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोके अभिभावक गण युवा वर्ग नशे से दूर रहे फर्राटा भरने वाले लोगों पर चलानी कार्यवाही कर न्यायालय भेजो..तेज साउंड वाले साइलेंसर को निकलवा कर उसमें रोड-रोलर चलवा दो आमजन बिना डरे सड़क दुर्घटना में घायल लोगो की मदद करे जिला पुलिस करेगी सम्मानित पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने आमजन जनप्रतिनिधि सहित पत्रकारो से रूबरू होने के दौरान बात कही।

    *बिलासपुर-कप्तान ने कोटा-नगर में पैदल मार्च किया:–

    *तत्कालीन बिलासपुर कप्तान रहे संतोष कुमार सिंह के बाद मौजूदा पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पैदल मार्च कर कोटा नगर के ट्रैफिक समस्या से अवगत होते हुए नगर के मेन चौंक चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर डीएसपी कोटा को दिशा-निर्देश दिए कोटा थाने से रेलवे स्टेशन तक कप्तान साहब ने पैदल मार्च किया..इस दौरान चंडी माता चौंक में शालू गारमेंट्स के संचालक द्वारा दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर शाबाशी दी।*

     

     

    *अवैध-शराब की बिक्री का गढ़ बन चुके सूदनपारा पहुंचे कप्तान साहब:–*

     

    *रेलवे स्टेशन पहुंच कप्तान साहब को कोटा-नगर के जनप्रतिनिधियों व आमजन ने वार्ड नंबर 01-सूदनपारा में अवैध शराब की बिक्री सहित डीकेपी-खेल मैदान पर शराबखोरी-नशेड़ियों के जमावड़े की शिकायत पर कप्तान साहब अपने वाहन से सीधे सूदनपारा पहुंचकर मौके का स्वयं से जायजा लिया…पुलिस कप्तान के साथ पूरे दलबल को देखकर राममंदिर चौंक में लोगो की भीड़ लग गई मौके पर लोगो की शिकायत के बाद डीएसपी कोटा नूपुर उपाध्याय त्वरित कार्यवाही करने कप्तान साहब ने निर्देश दिए गए।*

    *नगर में हो रहे अपराध व अपराधियों से जुड़े पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के बाद कप्तान साहब ने डीएसपी कोटा नूपुर उपाध्याय की तारीफ करते हुए कहा कि डीएसपी मेडम काफी सक्रिय है..वो दुबारा कोटा आयेंगे और वो जब दुबारा कोटा आयेंगे तो उन्हें विश्वास है..कि आमजनो के शिकायतें कम होगी कप्तान साहब के रहने के दौरान कोटा थाने के समस्त स्टाफ कोटा प्रेस क्लब के पत्रकार सहित कोटा नगर के व्यापारी-बंधु आमजन सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।*

     

     

     

     

     

     

     

  • बेकाबू ट्रक ने पहाड़ में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चालक की मौत

    बेकाबू ट्रक ने पहाड़ में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चालक की मौत

    रेन्चुआ घाट में लोहे का एंगल लदा ट्रक पहाड़ से टकराई , चालक की मौत

    बेकाबू ट्रक ने पहाड़ में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चालक की मौत
    हादसे में ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर बुरी तरह से केबिन में फंस गया।

    गोल्डी साहू कोतबा । कोतबा- लैलूंगा मुख्य मार्ग के रेन्चुआ घाट के समीप में लोहे का एंगल लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक क्रमांक संख्या CG04JE 6894 रायगढ़ से लोहे का एंगल लोड कर जमशेदपुर जा रहा था. इसी क्रम में रेन्चुआ घाटी के समीप अचानक टेलर अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गया और ट्रक में लदा सारा एंगल केविन को फाड़ते हुए चालक के आर पार हो गया. वाहन का अगला हिस्सा केविन लोहे का एंगल से पूरी तरह दब गया. जिससे चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.ट्रक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद कोतबा चौकी प्रभारी राकेश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर केविन में फंसे चालक के शव को निकालने के लिए मशक्कत कर रहे है ।Neerajneeraneeraj,harit,

error: Content is protected !!