Author: admin

  • कोहापानी के लोगों को मिलेगी लो वोल्टेज के समस्या से निजात*     *मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय की पहल से गांव में लाइन विस्तार हेतु 2.11 लाख रुपये हुए स्वीकृत*

    कोहापानी के लोगों को मिलेगी लो वोल्टेज के समस्या से निजात* *मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय की पहल से गांव में लाइन विस्तार हेतु 2.11 लाख रुपये हुए स्वीकृत*

    *कोहापानी के लोगों को मिलेगी लो वोल्टेज के समस्या से निजात*

    *मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय की पहल से गांव में लाइन विस्तार हेतु 2.11 लाख रुपये हुए स्वीकृत*

     

    *ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव के प्रति आभार व्यक्त किया*

     

    *

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर, 21 नबम्बर 2024/* रोटी कपड़ा और मकान के साथ अब बिजली भी मानव जीवन की मुख्य आवश्यकता बन चुका है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में आम लोगों की जीवन से जुड़ी जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए इसे अमल में लाने राज्य शासन द्वारा प्रमुखता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर के कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत तिलंगा अंतर्गत आने वाले ग्राम कोहपानी में लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर यहां थ्री फेस कनेक्शन हेतु 2.11 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। 

       ग्राम कोहपानी की सरपंच सुशीला ने बताया कि गांव में विद्युत हेतु एक फेज लाइन होने की वजह से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इससे बल्ब की रौशनी कभी भी कम ज्यादा होती रहती थी, किसानों को खेतों में पानी देने के लिए विद्युत पंप नहीं चल पाते। कोई भी विद्युत उपकरण ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाता। ऐसे में सारे ग्रामीण इस समस्या से परेशान रहते हैं। इस संबंध में सभी ग्रामीणों ने मिलकर मुख्यमंत्री मंत्री कैम्प कार्यालय पहुंच अपनी समस्या बताई।

            समस्या की गंभीरता को देखते हुए कैम्प कार्यालय द्वारा तुरंत पहल करते हुए विद्युत विभाग से संपर्क कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने पर चर्चा की गई। जिसपर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गांव का सर्वे कर समस्या का अवलोकन कर त्वरित प्रयास प्रारम्भ किये गए। जिसके फलस्वरूप ग्राम में विद्युत लाईनों के विस्तार एवं उन्नयन हेतु 2.11 लाख रुपयों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके संबंध में ग्रामीणों को जब जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठीकाना नहीं था। अब किसान भी अपने खेतों में सिंचाई में कोई दिक्कत नहीं होगी। 

            उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री के पहल पर आदिवासी अँचलों में बिजली से वंचित रह गए घरों में बिजली पहुंचाने के लिए 3 अतिविशिष्ट योजनाओं के माध्यम से 77,292 घरों में बिजली पहुंचाने की कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल प्रारंभ कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा इस महती कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है जिसमें से 2 योजनाएं केंद्र सरकार की है तथा 1 योजना छत्तीसगढ़ शासन की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 426 करोड़ रुपए से अधिक लागत की इन योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्रता से करने के निर्देश भी दिए है।neeraj,harit,

  • सालिक साय ने कहा विष्णु के सुशासन में अन्नदाताओं से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी हो रही, बहकावे में न आएं, गुमराह करने वाले पर प्रशासन करे कारवाई

    सालिक साय ने कहा विष्णु के सुशासन में अन्नदाताओं से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी हो रही, बहकावे में न आएं, गुमराह करने वाले पर प्रशासन करे कारवाई

    *सालिक साय ने कहा विष्णु के सुशासन में अन्नदाताओं से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी हो रही, बहकावे में न आएं, गुमराह करने वाले पर प्रशासन करे कारवाई

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर।किसानों का धान समर्थन मूल्य पर 14 नवंबर से खरीदी शुरू हो गई है यह धान खरीदी का सिलसिला 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी करने से किसानों में उत्साह भी है। परंतु बीते दो दिनों से शिकायत मिल रही थी कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल के बजाय किसानों से प्रति एकड़ 14 क्विंटल ही धन लिया जाएगा जिसे लेकर किसान काफी चिंतित नजर आ रहे थे। लगातार किसानों में दिग्भ्रमित की स्थिति देखी जाने लगी थी। इसे लेकर भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिप सदस्य सालिक साय ने कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश भर में सुचारू रूप से धान खरीदी की जा रही है। भाजपा सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की मोदी की गारंटी दी थी और विष्णु के सुशासन वाली सरकार इस गारंटी को पूरा भी कर रही है। समूचे प्रदेश सहित जशपुर जिले में भी किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी कर रही है। कहीं भी प्रति एकड़ के पीछे किसी भी प्रकार कटौती नहीं की गई है किसान निश्चिंत रहे। श्री सालिक ने कहा कि कांग्रेस गुमराह कर उनसे बदला लेने में जुटी हुई है। राज्य में मुख्यमंत्री विष्णु साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के विकास के लिए संकल्पित हैं। सरकार बनते ही पहले किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस की राशि दी। इसके साथ ही चुनावी वादे को पूरा करते प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा की वे किसी के बहकावे में ना आवें। उन्होंने जिला प्रशासन को भी निर्देश दिए है कि प्रत्येक केंद्रों में स्पष्ट सूचना जारी करे और गुमराह करने वाले समिति प्रबंधकों ओर लोगों पर कार्यवाही करें। सालिक ने बताया कि प्रदेश में किसानों की धान खरीदी में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखते हुए विष्णु के सुशासन वाली छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए खरीदी केंद्र उपार्जन केंद्र में ही किसी भी किसानों को आवश्यकता पड़ने पर पांच से दस हजार नगद उपलब्ध करने की व्यवस्था की गई है यह विष्णु के सुशासन का वचन है।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-आदिवासी-मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी-जमीनों की रजिस्ट्री-सामान्य के नाम पेशा एक्ट-कानून की उड़ रही धज्जियां..महावीर कोलवाशरी-प्रबंधन को लेकर ग्रामीण कलेक्टर की “शरण” में।-

    Kota-Updete:-आदिवासी-मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी-जमीनों की रजिस्ट्री-सामान्य के नाम पेशा एक्ट-कानून की उड़ रही धज्जियां..महावीर कोलवाशरी-प्रबंधन को लेकर ग्रामीण कलेक्टर की “शरण” में।-

    Kota-Updete:-आदिवासी-मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी-जमीनों की रजिस्ट्री-सामान्य के नाम पेशा एक्ट-कानून की उड़ रही धज्जियां..महावीर कोलवाशरी-प्रबंधन को लेकर ग्रामीण कलेक्टर की “शरण” में।-

    *महावीर-कोलवाशरी खुलने से रतनपुर नगर पालिका कोटा नगर पंचायत सहित 01-दर्जन से ऊपर ग्राम पंचायत होंगे प्रभावित:–दिलीप अग्रवाल समाजिक कार्यकर्ता।*

    *दिनांक:-20/11/2024

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *करगीरोड-कोटा:-कोटा विकासखंड से लगे ग्राम पंचायत खुरदुर खरगहनी पथर्रा-ग्राम पंचायत की सीमाओं के अंतर्गत महावीर कोलवॉशरी प्रबंधन पर पंचायत के ग्रामीणों किसानो महिलाओं ने काफी गंभीर आरोप लगाते हुए जिला-कलेक्टर अवनीश शरण से शिकायत की थी कि महावीर कोलवाशरी के द्वारा फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र पेश करते हुए शासकीय विभागों से क्लियरेंस लिया गया है जो कि पूरी तरह से अवैधानिक है।*

    *पेशा-एक्ट-केवल कागजों में लागू जमीन पर नहीं :–

    *महावीर-कोलवाशरी द्वारा पंचायतों के शासकीय-भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है..जबकि मौजूदा समय में ग्राम पंचायत में पेशा एक्ट लागू है..? बावजूद आदिवासीयों किसान की जमीन सामान्य वर्ग के नाम पर रजिस्ट्री हो गई है.? राजेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 52- एकड़ जमीन खरीदी और उसमें से 47- एकड़ भूमि एकमुश्त महावीर-कोलवाशरी के अरूण जैन के नाम पर रजिस्ट्री कर दी महावीर कोलवाशरी ने ग्राम-पंचायत के झुुठे अनापत्ति प्रमाण पत्र को विभिन्न-विभागों में प्रस्तुत किया जो कि अपराध की श्रेणी में आता है..जबकि ग्राम पंचायत ने अपने विशेष ग्राम-सभा की बैठक में महावीर कोल वाशरी को जारी किए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया था।

    *खरगहनी पंचायत भवन पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी:–

    *ग्रामीणों द्वारा बीते सोमवार को जिला कलेक्टर को जनदर्शन में आवेदन के माध्यम से सूचनार्थ के बाद शाम 04- बजे के बाद एसडीएम कोटा युगल किशोर उर्वसा एसडीओपी श्रीमती नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी कोटा डीएसपी रौशन आहूजा सहित तहसीलदार पटवारी ग्राम पंचायत भवन खरगहनी पहुंचे..जहां उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से बंद कमरे में बाते की और पूरे मामले के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली गई..पंचायत भवन में बैठक के दौरान राजस्व व पुलिस के अधिकारियों ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप अग्रवाल को बैठक से बाहर जाने को कहा इस दौरान ग्रामीण भी शांत रहे कोई विरोध नहीं किया, बैठक से मीडिया को भी दूर रखा गया..बैठक के खत्म होने के बाद मौजूद अधिकारियों ने मीडिया से बात कर बैठक की जानकारी दी गई।

    *एसडीएम-कोटा ने क्या कहा:–

    *बैठक के बाद कोटा एसडीएम यू.के.उर्वशा ने मीडिया से बात करने के दौरान बताया की ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिला स्तर पर इस संबंध में जांच टीम बनाई गई है..बारिश के कारण सीमांकन का काम नहीं हो पाया था लेकिन अब एक हफ्ते में सीमांकन करवा लिया जाएगा जमीनें किस मद की है..अवैध खनन कर अवैध रूप से शासकीय-जमीनों पर मुरूम डम्प करने के व निर्माण कार्य करने के सवाल पर एसडीएम कोटा ने कहा कि जांच के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया जाएगा।

    *ग्रामीणों ने क्या कहा:–

    *बैठक के बाद ग्रामीणों ने बताया कि बैठक में महावीर-कोलवाशरी से संबन्धित कोई ठोस बात नहीं हुई उल्टा उपस्थित ग्रामीणों व उपसरपंच को बोला गया..कि महावीर कोलवाशरी तरफ अगर जाओगे तो अन्दर करवा दिया जाएगा..दो महीने बाद पंचायत चुनाव है.. चुनाव नहीं लड़ नहीं पाओगे महावीर प्रबंधन द्वारा किए गए अवैध कब्जा निर्माण के विषय छोड़ ग्राम पंचायत के बेजा कब्जे पर बात होने लगी बैठक में पहुंचे जिला व पुलिस के अधिकारियों की बातों से ऐसा लगा कि वो महावीर-प्रबंधन की तरफ से बाते कर रहे थे।

    *सामाजिक-कार्यकर्ता दिलीप-अग्रवाल ने क्या कहा:–

    *महावीर कोलवाशरी प्रबंधन के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप-अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि आज की होने वाली बैठक में गांव वालों ने मुझे बुलाया था मगर बैठक से पहले ही मुझे प्रशासनिक-अधिकारियों द्वारा बाहरी घोषित करते हुए मेरे भारत के नागरिक होने पर सवाल उठा दिया गया क्या मैं इस प्रदेश का इस जिले का नागरिक नहीं हु..कोलवाशरी प्रबंधन के खिलाफ उठने वाली आवाज को जिला प्रशासन बंद करवाना चाहता है, जिला-प्रशासन के अधिकारी महावीर प्रबंधन के पीआरओ की भूमिका निभा रहे है..बावजूद हमें भारत के संविधान पर पूरा भरोसा है..कुछ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सहित हाईकोर्ट-अधिवक्ताओं से चर्चा के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट सहित एनजीटी में पीआईएल की तैयारी की जाएगी।

     

     

     

    neeraj,harit,

  • सरपंच का निवास प्रमाण पत्र संदिग्ध, आगनबाडी भर्ती में हेराफेरी की शिकायत

    सरपंच का निवास प्रमाण पत्र संदिग्ध, आगनबाडी भर्ती में हेराफेरी की शिकायत

    सरपंच का निवास प्रमाण पत्र संदिग्ध, आगनबाडी भर्ती में हेराफेरी की शिकायत

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव महिला बाल विकास में सहायक आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद पर दूसरे जिले की निवासी होने के बावजूद ग्राम पंचायत के सरपंच से सांठ गांठ कर पंचायत का सरपंच द्वारा निवास प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति देने जाने की प्रक्रिया का विरोध शुरू हो गया है ।बता दे कि पत्थलगांव के ग्राम जोराडोल सुगापारा हेतु परियोजना कार्यालय पत्थलगांव द्वारा सहायक आंगनबाडी कार्यकर्ता का विज्ञापन निकाला गया था जिसमें गांव के ही कई अभ्यार्थी आवेदन किये थे। जिसमें रायगढ जिले के साजापानी की एक अभ्यार्थी सिंधु एक्का पति प्रकाश द्वारा भी आवेदन किया गया था। जिसको जोराडोल सरंपच राजेन्द्र कुजूर द्वारा पंचायत से निवास प्रमाण पत्र दे दिया गया जबकि अन्य पत्र अभ्यार्थियो द्वारा समय रहते दावा आपत्ति कर अभ्यार्थी सिंधु एक्का के निवास प्रमाण पत्र को अवैध बताया था। संबंधित समिति द्वारा बिना जांच पड़ताल के सिंधु एक्का पति प्रकाश को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आरोप है कि अभ्यार्थी सिंधु एक्का पति प्रकाश का नाम का कोई भी महिला ग्राम जोराडोल के वोटर आई डी में आज तक दर्ज नही है। और न ही उसके नाम से आज तक कोई राशन कार्ड बना है।इसके विपरीत रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत साजापाली तह.धर्मजयगढ़ के सरपंच ने सिन्धु एक्का पिता श्री संतराम एक्का का मूल निवास प्रमाण पत्र जारी कर सिंधु के अपने पंचायत की निवासी होने को पुख्ता कर दिया है।

    आपत्तिकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सिन्धु एक्का जो कि अपने आप को ग्राम पंचायत जोराडोल विकासखंड पत्थलगांव के सरपंच राजेन्द्र कुजुर का रिस्तेदार बताती है रिस्तेदार सरपंच से ग्राम पंचायत जोराडोल तह. पत्थलगांव का सरपंच द्वारा दिया जाने वाला निवास प्रमाण पत्र बनवा कर सहायक आंगनबाडी कार्यकर्ता की वरियता क्रम मे आकर वास्तविक मूल निवासी को उनके अधिकार से वंचित कर रही है। सिंधु एक्का का नाम धर्मजयगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत साजापाली के राशन कार्ड 223869966832 मे स.क्र. 5 मे दर्ज है जिसके नाम से आज दिनांक तक राशन का उठाव हो रहा है।

    neeraj,harit,

     

  • रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान शीघ्र*     *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी हरी झंडी*

    रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान शीघ्र* *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी हरी झंडी*

    *रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ान शीघ्र*

     

    *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी हरी झंडी*

    *राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास पर हुई चर्चा*

     

    *बिलासपुर एयरपोर्ट पर शुरू होगी नाईट लैंडिंग की सुविधा*

     

    *रायपुर से हवाई सुविधा से जुड़ेगा झारखण्ड और बिहार*

     

    रायपुर 20 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाक़ात की। बैठक में राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। केंद्रीय मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है। इसके साथ ही रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो हब विकसित करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी एवं रायपुर एयरपोर्ट से पटना एवं रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की सहमति मिली है। 

     

    मुख्यमंत्री श्री साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की बड़ी संभावनाएं हैं। इस कदम से राज्य के आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और वैश्विक स्तर पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय यात्री ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ानों की आवश्यकता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इन मार्गों पर यात्री ट्रैफिक काफी अच्छा है, जिससे ये सेवाएं व्यावसायिक रूप से लाभकारी साबित होंगी। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है। 

     

    श्री साय ने राज्य में वर्तमान में कोई बड़ा कार्गो सुविधा केंद्र नहीं होने की जानकारी देते हुए रायपुर के एयरपोर्ट को एक केंद्रीय कार्गो हब में विकसित करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इससे कृषि और बागवानी उत्पादों के परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री ने इस प्रस्ताव पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

     

    बैठक में बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए 3C IFR कैटेगरी में अपग्रेडेशन का प्रस्ताव भी रखा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इसके लिए रेडियो नेविगेशन सिस्टम डीवीओआर (DVOR) की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है। केन्द्रीय मंत्री ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर विमानों की नाईट लैंडिंग में आ रही दिक्कतों को देखते हुए इसे तुरंत शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

     

    मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर एयरपोर्ट को रायपुर, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानों की शुरुआत की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा क्षेत्र की सांस्कृतिक और खनिज संपदा को देखते हुए नई उड़ान सेवा शुरू करने से लोगों को काफी लाभ होगा, जिस पर भी केन्द्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।

     

    बैठक में मुख्यमंत्री ने जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट्स पर आरसीएस उड़ानों के लिए वित्तीय सहायता को बहाल करने की भी मांग की है। उन्होंने बताया कि इन रूट्स पर कनेक्टिविटी बढ़ाने से क्षेत्रीय विकास में मदद मिलेगी। श्री साय ने बताया कि जगदलपुर से रायपुर के बीच इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ान सेवा को कम यात्रियों के चलते बंद कर दिया गया था। इसे पुनः सही समय पर शुरू करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए इस मार्ग पर हवाई कनेक्टिविटी की भारी मांग है। केंद्रीय मंत्री ने अन्य प्रस्तावों पर भी सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत एवं नई दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर श्रीमती ऋतु सैन भी उपस्थित थीं।

  • GPM:-विधायक-निधि से ग्राम-पंचायतो में प्रदत्त कार्यों का कोटा विधायक अटल-श्रीवास्तव ने किया भूमिपूजन।-

    GPM:-विधायक-निधि से ग्राम-पंचायतो में प्रदत्त कार्यों का कोटा विधायक अटल-श्रीवास्तव ने किया भूमिपूजन।-

    *GPM:-विधायक-निधि से ग्राम-पंचायतो में प्रदत्त कार्यों का कोटा विधायक अटल-श्रीवास्तव ने किया भूमिपूजन।-

    *मैकल-पर्वत की परिक्रमा कर जलेश्वर महादेव-मंदिर में पूजा अर्चना कर सत्संग में शामिल हुए विधायक।*

    *दिनांक:-20/11/1024

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *जीपीएम/कोटा:-ग्राम पंचायतों में विधायक निधि से प्रदत्त-कार्यों का भूमि पूजन करने कोटा अटल श्रीवास्तव जीपीएम जिले के दौरे पर निकले दौरे के दौरान ग्राम वासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया।

    *शुरुआती कार्यक्रम में पिपरखुटी-पंचायत के आश्रित ग्राम बानघाट पीढ़ा में सीसीरोड के भूमिपूजन से हुई..ग्राम आमाडोब पटपरी में सीसीरोड एवं पुलिया निर्माण ग्राम-तराई गांव के घुमाडोंगरी में सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण ग्राम पकरिया में सीसीरोड निर्माण ग्राम-थाड़पथरा में सीसीरोड निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

    *माई के मड़वा तीर्थ क्षेत्र में दर्शन करते हुए कांग्रेस के कार्यकताओं के साथ किया सामूहिक भोजन किया मैकल पर्वत परिक्रमा वासियों की यात्रा का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत सत्कार करने के बाद जलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर सत्संग में शामिल हुए वापसी में रेस्ट हाउस गौरेला में सभी कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बिलासपुर के लिए हुए रवाना।

    *पूरे कार्यक्रम के दौरान विधायक के साथ कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें प्रदीप दुबे माता दयाल शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष गौरेला अमोल पाठक विधायक प्रतिनिधि पंकज तिवारी, अंसर जुंजानी, कुक्कू साठेय नीलेश साहू,अमित पाठक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सहाना बेगम विधायक प्रतिनिधि श्रीनू राव, पवन केशरवानी, रवि राय सरपंच बजरंग वाकरे सरपंच रीता तंवर, जनपद सदस्य गणेश मार्को, राजेश यादव उपेंद्र ऊईके, तेज राजपूत, मोहन यादव सूफियान अंसारी, एवनपाल पैकरा सहित क्षेत्र के कांग्रेसी रहे।neeraj,harit,

  • माल वाहक में लिखवाया विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड ,फिर जब थू-थू हुई तो हटवा दिया,नेतागिरी का भी अजब शौक  

    माल वाहक में लिखवाया विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड ,फिर जब थू-थू हुई तो हटवा दिया,नेतागिरी का भी अजब शौक  

    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रेणुका सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में सैकड़ों विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। इनमें से एक विधायक प्रतिनिधि द्वारा मालवाहक वाहन पिकअप में विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगाकर घुमाने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो नेताओं का अजबगजब खेल : मालवाहक पर लिख डाला विधायक प्रतिनिधि, फिर जब थू-थू  हुई तो हटवा दिया - Haribhoomi क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने इस गाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसे सार्वजनिक मुद्दा बना दिया। जिसके बाद थू थू होता देख प्रतिनिधि ने बोर्ड हटा दिया है बता दे की वाहन मालिक का नाम  अनमोल केशरवानी है जिनकें  पिता, ललित केशरवानी, विधायक रेणुका सिंह के प्रतिनिधि और भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक हैं। neeraj,harit, MLA representative's cargo

  • आदिवासियों के सम्मान में सरकार का एक और कदम है बैगा गुनिया सम्मान निधि : कृष्ण कुमार राय

    आदिवासियों के सम्मान में सरकार का एक और कदम है बैगा गुनिया सम्मान निधि : कृष्ण कुमार राय

    आदिवासियों के सम्मान में सरकार का एक और कदम है बैगा गुनिया सम्मान निधि : कृष्ण कुमार राय

     

    *साय सरकार हर साल 5 हजार देगी प्रदेश के बैगा,गुनिया और सिरहा जनजाति को*

     

    *जिले के जनप्रतिनिधियों ने किया सरकार के निर्णय का स्वागत

    *जशपुरनगर* कांग्रेस ने आदिवासियों को वोट बैंक समझ कर उनका राजनीतिक इस्तेमाल किया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा आदिवासियों के विकास और सम्मान की चिंता करती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने उक्त बातें कही। उन्होंने प्रदेश के बैगा,गुनिया और सिरहा जनजाति को हर साल 5 हजार रूपये का सम्मान निधि देने के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से इन पिछडी जनजातियों को आर्थिक सहायता मिलने के साथ समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का बेहतर अवसर मिल सकेगा। कृष्ण कुमार राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली राज्य सरकार आदिवसियो के विकास के साथ उनके सम्मान का भी पूरा ख्याल रख रही है। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस घोषित कर जनजाति समाज को देश और विदेश में नई पहचान स्थापित करने की ओर बड़ा कदम उठाया है। 

    प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव की विधायक गोमती साय ने कहा कि बैगा,गुनिया और सिरहा जनजाति को सम्मान निधि देने का निर्णय आदिवासियों के सम्मान में उठाया गया एक और कदम है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च संवेधानिक पद राष्ट्रपति के पद पर आसीन किया,भगवान विरसामुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने बाद अब एक और बड़ा कदम उठाया है।

    जशपुर की विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार बीते 11 माह के छोटे से कार्यकाल में साबित किया है आदिवासियों का विकास और उनका सम्मान के लिए कई कदम उठाये हैँ। भाजपा का लक्ष्य आदिवासियों को समाज में सम्मान के साथ जीने का अधिकार देना है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातर कदम उठा रही है। भगवान बिरसामुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित कर देश भर के आदिवासियों को एकजुट हो कर समारोह मनाने का अवसर दिया। जबकि कांग्रेस,जाति के नाम पर बाटने की कोशिश कर रही है।

  • आगामी 24 नवंबर को साहू समाज का प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन …..

    आगामी 24 नवंबर को साहू समाज का प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन …..

    आगामी 24 नवंबर को साहू समाज का प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन …..

    राजनांदगांव //- 

              जिला साहू संघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन आगामी 24 नवंबर को साहू सदन राजनांदगांव में किया जा रहा है।

           जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू, महामंत्री नीलमणि साहू एवं आजीवन जिला सदस्य जाकेश साहू ने बताया कि आगामी 24 नवंबर को सुबह 10:00 बजे संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।

          तत्पश्चात सामाजिक परिचारिका का विमोचन होगा। इस संबंध में तैयारी जिला साहू संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है।

         कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्रीमान विष्णु देव साय होंगे। विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्रीमान विजय शर्मा, सांसद माननीय श्रीमान संतोष पांडे, पूर्व सांसद माननीय मधुसूदन यादव जी, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्रीमान टहल साहू जी, प्रदेश के समस्त स्वजातिय विधायक गण आदि विशेष अतिथि के रूप में अपने गरिमामई उपस्थिति देंगे।

         जिला साहू संघ के महामंत्री नीलमणि साहू, जाकेश साहू, माधव साहू, भोज कुमार साहू एवं छन्नू साहू ने बताया कि संबंधित आयोजन की तैयारी में जिला साहू संघ के समस्त पदाधिकारीगण, महामंत्रीगण, उपाध्यक्ष गण, अंकेक्षण, शिक्षक गण एवं सदस्यगण लगे हुए हैं। तथा रात और दिन इसके लिए भिड़े हुए हैं।

           सामाजिक परिचारिका की पूरी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने समाज के समस्त सदस्यों, पदाधिकारी एवं जिला साहू संघ के सभी सम्माननीय सामाजिक बंधुओ से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित की अपील की है।

          उक्त कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान सदस्यों, विभूतियां एवं समाज से जुड़े छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं अभिनंदन किया जाएगा।neeraj,harit,

  • ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस 2024 के लिए माननीय मुख्यमंत्री को किया गया आमंत्रित

    ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस 2024 के लिए माननीय मुख्यमंत्री को किया गया आमंत्रित

    *ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस 2024 के लिए माननीय मुख्यमंत्री को किया गया आमंत्रित*

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली एवं सर्प विशेषज्ञ/पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. अजय शर्मा ने सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहे “ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस 2024” के लिए उन्हें आमंत्रित किया। 

    इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री को कार्यक्रम की विवरणिका भेंट की गई और पीआरएसआई का उपवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ. शाहिद अली द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को आगामी कार्यक्रम एवं सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई‌। 

    माननीय मुख्यमंत्री ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ में प्रथम बार आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम के लिए पीआरएसआई रायपुर चैप्टर को शुभकामनाएं दी‌। इस अवसर पर Retd. ED(Civil CSPTCL, Raipur) श्री जे.एस. भाटिया, SE (Civil CSPGCL, Raipur) श्री ए.के. शर्मा एवं श्री अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे।neeraj,harit,

error: Content is protected !!