पुलिस की बड़ी सफलता: फरार ठगी और हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार एक शातिर ठग और एक हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: फरार ठगी और हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

एक शातिर ठग और एक हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

जशपुर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ठगी का मामला:

एसकेएस फाइनेंस कंपनी का पूर्व प्रबंधक दिनेश चंद्र रति, जो लोगों से लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका था और पुलिस हिरासत से फरार हो गया था, उसे पत्थलगांव के क्रिकेट ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया।

हत्या का मामला:

चौकी उपरकछार में दर्ज हत्या के मामले में फरार आरोपी हेमराज साहू को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नामनी गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर दीना राठौर पर हमला किया था, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

एसएसपी का बयान:

एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है और पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *