Author: admin

  • सीएम सायका जवान लुक,बस्तरिया बटालियन के जवानों के साथ बिताई रात, जवानों को परोसा खाना

    सीएम सायका जवान लुक,बस्तरिया बटालियन के जवानों के साथ बिताई रात, जवानों को परोसा खाना

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बस्तर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद शाम को सेड़वा स्थित सीआरपीएफ 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे, यहां उन्होंने सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। सीएम ने जवानों को भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन किया। रात उन्होंने सीआरपीएफ कैंप में बिताई।naidunia_image ऐसा करने वाले वे प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं। बस्तर के सेड़वा सीआरपीएफ हेड क्वॉर्टर पहुंचते ही सबसे पहले सीएम साय का स्वागत किया गया. जिसके बाद सीएम ने सीआरपीएफ की वर्दी पहनी और जवानों व अधिकारियों से भेंट की. सीएम ने नक्सली मोर्चे पर तैनात सभी जवानों को उपहार दिए और सभी जवानों की हौसला अफजाई की. सीआरपीएफ के अधिकारियों को सीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया.

  • मध्यम वर्ग को संपत्ति रजिस्ट्री में बड़ी राहत, अब गाइड लाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क, वास्तविक मूल्य पर मिल सकेगा बैंक लोन

    मध्यम वर्ग को संपत्ति रजिस्ट्री में बड़ी राहत, अब गाइड लाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क, वास्तविक मूल्य पर मिल सकेगा बैंक लोन

    छत्तीसगढ़ सरकार ने संपत्ति खरीदने वाले मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत दी है। अब किसी भी प्रापर्टी की खरीद-बिक्री में गाइड लाइन दर से सौदे की रकम अधिक होने पर भी रजिस्ट्री शुल्क गाइड लाइन दर के अनुसार ही लिया जाएगा। इससे बैंक लोन पर निर्भर मध्यम वर्गीय परिवार को वास्तविक मूल्य के आधार पर ऋण मिल सकेगा।उल्लखेनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक (Sai cabinet ka faisla) में लिए गए इस फैसले से विशेषकर उन नागरिकों को लाभ होगा, जो बैंक ऋण के माध्यम से संपत्ति खरीदते हैं। पूर्व में संपत्ति की खरीद-बिक्री में गाइड लाइन दर और सौदे की राशि में जो भी अधिक होता था, उस पर रजिस्ट्री शुल्क देना आवश्यक था। उदाहरण के लिए यदि किसी संपत्ति का गाइड लाइन मूल्य 6 लाख रुपये है और उसका सौदा 10 लाख में हुआ, तो रजिस्ट्री शुल्क 10 लाख पर 4 प्रतिशत के हिसाब से 40 हजार रुपये देना पड़ता था।

  • डबल मर्डर जशपुर कोतबा में परिवारिक विवाद में पति ने पत्नी व सास को डंडे से पीटकर किया हत्या ।

    डबल मर्डर जशपुर कोतबा में परिवारिक विवाद में पति ने पत्नी व सास को डंडे से पीटकर किया हत्या ।

    कोतबा में परिवारिक विवाद में पति ने पत्नी व सास को डंडे से पीटकर किया हत्या ।

    गोल्डी साहू

    कोतबा । जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र अंर्तगत खजरीढाब में पारिवारिक विवाद में पति द्वारा अपनी पत्नी और सास की पिट पीटकर निर्मम हत्या करने के मामला सामने आया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम क़रीब 6 बजे शराब के नशे में धुत आरोपी खीरसागर यादव ने अपनी पत्नी रौशनी बाई(26 वर्ष) और सास जगरमणि यादव ( 50 वर्ष ) की जघन्य हत्या कर दी है । फिलहाल कोतबा चौकी पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई है । वही हत्या के आरोपी पति की पतासाजी की जा रही है । बताया जा रहा है कि आरोपी खिरसागर यादव को सोमवार को अपनी पत्नी रौशनी बाई से विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा की पति ने अपनी पत्नी को डंडे से पिटाई कर रहा था. वही आवेश में आकर पत्नी के सर में घातक चोट पहुंचाने के कारण सास ने बीच बचाव के लिए आई जहां आरोपी ने गुस्सा में आकर दोनों को डंडे से वार कर हत्या कर दिया । फिलहाल कोतबा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले कि जांच शुरू कर दी है । वही जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी करने की बात कह रही है ।neeraj,harit,Neerajneera

  • इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया केवीके का भ्रमण कहा कश्मीर की ट्यूलिप की तरह एक दिन जशपुर को भी जाना जाएगा गेंदे की फूल से

    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया केवीके का भ्रमण कहा कश्मीर की ट्यूलिप की तरह एक दिन जशपुर को भी जाना जाएगा गेंदे की फूल से

    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया केवीके का भ्रमण कहा कश्मीर की ट्यूलिप की तरह एक दिन जशपुर को भी जाना जाएगा गेंदे की फूल से

    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल का दौरा सोमवार को कृषि विज्ञान केन्द्र,जशपुर में हुआ। जिसमें मुख्यरूप से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान सेवाएं-डॉ. विवेक त्रिपाठी, निदेशक विस्तार सेवाएं – डॉ. एस.एस. टुटेजा, निदेशक प्रक्षेत्र-डॉ. राजेन्द्र लाखपाले उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया, तत्पश्चात् कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. राकेश भगत के द्वारा कुलपति डॉ चंदेल सहित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से अतिथियों और उपस्थित कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र में चल रहे गतिविधियों एवं प्रक्षेत्र में स्थापित विभिन्न ईकाईयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। वहीं कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ चंदेल के द्वारा केवीके के द्वारा क्षेत्र में हो रहे नवाचार एवं किसानों को मिल रही नई नई तकनीकी जानकारी से किसान लाभान्वित होने के साथ समृद्ध हो रहे, और आए कैसे जागरूक होकर किसान अच्छा लाभ ले सकता हैं, और नवाचार की ओर कैसे आगे बढ़े उस पर चर्चा करते हुए केवीके डुमरबहार की प्रशंसा की। वहीं उनके द्वारा किसान मोती बंजारा के द्वारा केवीके से जुड़ कर नवाचार करके अच्छा आमदनी लेते हुए, दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं, कहते हुए कहा गया कि कश्मीर की ट्यूलिफ फुल की दुनिया में एक अलग पहचान है उसी प्रकार एक दिन आपका यह क्षेत्र के साथ पूरा जशपुर को गेंदें की फूल के नाम से जाना जायेगा। आज एक किसान को देख कर अगर 10 किसान गेंदें की खेती करने लगे हैं तो देखते ही देखते कब 100 से हजार हो जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा जीराफूल की सुगंधित किस्म की जैविक धान का उत्पादन ले रही है जिसको लेकर डॉक्टर चंदेल के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबाहर को निर्देशित किया गया है कि जैविक जिराफुल चावल की मांग को देखते हुए 25किग्रा की पैकेजिंग और ग्रेडिंग के साथ रायपुर सहित बड़े शहरों में मार्केटिंग बनाने की बात कही है, जिससे कि समूह के महिलाओं और और समृद्ध और सशक्त बनाया जा सके। वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषकों हेतु संचालित होने वाले कार्यक्रमों जैसे कि समूह अग्रिम पंक्ति एवं आदिवासी उप-योजना का लाभ लेने की बात कहा गया। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र में लगे फसल धान एवं रामतिल के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया है जिसमें फसल अच्छी उपज की कामना एवं समय पर कटाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही रामतिल फसल को आगामी समय में कृषकों के प्रक्षेत्र में रकबा बढ़ाकर लगवाने हेतु कहा गया।

    इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के लॉन में लगे स्टॉल में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पाद जैसे कटहल (बिस्किट व चिप्स), रागी-बिस्किट सुगंधित धान एवं महुआ लड्डू का भ्रमण वैज्ञानिकगण द्वारा किया गया है साथ ही प्रसंस्करण इकाई में कार्य कर रहे महिला समूह के साथ चर्चा किया गया, जिसमें महिला समूह द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा उत्पाद को लोकल मार्केट में बेचा जा रहा है साथ ही साथ यहां के उत्पाद को रायपुर जैसे महानगर में भी सप्लाई किया जा रहा है जिससे हमारे आय में वृद्धि एवं हम महिलायंे सशक्त हो रहे हैं। उपस्थ्ति महिला समूह द्वारा एक स्वर में कहागया कि उक्त प्रसंस्करण कार्य कृषि विज्ञान केन्द्र, डूमरबहार के तकनीकी मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जशपुर जिले के अंतर्गत ग्राम विछीकानी के कृषक श्री मोती बंजारा द्वारा फूलों को स्टॉल लगाया गया था जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा जिसमें कृषक के साथ फूलों की खेती को लेकर काफी समय तक चर्चा किया गया साथ ही कृषक श्री मोती बंजारा द्वारा बताया गया कि फूलों की खेती पिछले 10 साल से करता आ रहा हूं, साथ केवीके के मार्गदर्शन से ड्रिप सिंचाई और नेट हाउस जैसे नए नए तकलीफ का उपयोग करने से आय में वृद्धि हुआ है जिस कारण मैं एवं मेरा पुरा परिवार कृषि विज्ञान केन्द्र डूमरबहार को धन्यवाद देते हैं साथ ही यह भी कहा कि आज मैं जिस जगह पर हूं उसका पूरा श्रेय कृषि विज्ञान केन्द्र एवं उनके वैज्ञानिकों को जाता है।

    माननीय कुलपति महोदय एवं टीम का प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रक्षेत्र में स्थापित मशरूम स्पॉन लैब इकाई भवन का लोकापर्ण भी किया गया, इस दौरान कुलपति जी द्वारा कहा गया कि इस ईकाई का निर्माण होने से स्थानीय लोंगों को जिलें में मशरूम की बीज आसानी से उपलब्ध होगा एवं यहां के कृषकगण कृषि विज्ञान केन्द्र से संपर्क कर इसकी खेती से आय में वृद्धि कर सकते हैं, वही केवीके डुमरबहार से अधिक से अधिक किसान जुड़ कर नवाचार और तकनीकी जानकारी के भरपूर लाभ लेने के लिए किसानों से आग्रह किया है। साथ ही प्रक्षेत्र में MIDH अंतर्गत स्थापित फैन पैड पॉली हाउस एवं ग्रीन शेड नेट का लोकार्पण भी किया गया।

    डॉ. चंदेल एवं टीम द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया जिसमें संचालित बायोफ्लाक इकाई, सीड ग्रेडिंग ईकाई, पशुपालन ईकाई एवं मातृवाटिका अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के अंत में कुलपति द्वारा उपस्थित महिला समूह को मिनी राईसमिल, उद्यानिकी कीट एवं स्प्रेयर का वितरण किया गया इस दौरान जिले के कृषकगण, महिला समूह, यंग प्रोफेशनल बलराम सोनवानी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक प्रदीप कुजूर सहित स्टॉफ-लेपाराम, मनोज नारंगे, अभय, जीवन एवं बच्चन सहित सैकड़ों कि संख्या में जिले के किसान उपस्थित रहे।neeraj,harit,

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का बस्तरिया अंदाज में हुआ स्वागत*

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का बस्तरिया अंदाज में हुआ स्वागत*

    *मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का बस्तरिया अंदाज में हुआ स्वागत*

     

    *गौरसिंग मुकुट पहनाकर किया गया अभिनन्दन*

     

    *मुख्यमंत्री ने किया बस्तर हाट की थीम पर आधारित एक्सपीरियंस जोन और स्टाल्स का अवलोकन*

     

     रायपुर 18 नवम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आज बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने चित्रकोट पहुंचने पर बस्तरिया अंदाज में स्वागत हुआ| उनके स्वागत में जनजातीय लोक नर्तक दलों ने आकर्षक प्रस्तुति दी| जनप्रतिनिधियों ने पारंपरिक गौर सिंग मुकुट पहनाकर उनका अभिनन्दन किया| 

     

    प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के आयोजन हेतु विशेष तैयारियां की गई थीं| इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने बस्तर हाट की थीम पर आधारित एक्सपीरियंस जोन एवं विभिन्न विभागीय स्टालों का अवलोकन किया। प्राधिकरण के बैठक स्थल पर संभाग के सात जिलों बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर की विकास योजनाओं और उपलब्धियों को स्टॉल के जरिए साझा किया गया। इन स्टालों में विकास और नवाचार की विस्तृत झलक दिखी|  

     

    *’बस्तर कॉफी’ के सफर की दिखी झलक* 

     

    बस्तर जिले के स्टाल में ‘बस्तर कॉफी’ की प्रक्रिया और उसके प्रसार को रोचक ढंग से दिखाया गया है। प्रदर्शनी में कॉफी उत्पादन, ताजा चेरी उत्पादन से लेकर कॉफी की धुलाई, भुनाई, पिसाई और पाउडर पैकेजिंग तक की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया है। ‘बस्तर कैफे’ की पहल से स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया गया है। बस्तर कॉफी ब्रांड को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास भी जारी है।

    *कला और नवाचार का संगम

     

    कोण्डागांव जिले ने स्टाल के माध्यम से अपनी पारंपरिक शिल्पकला और आधुनिक विकास परियोजनाओं को सामने रखा है। झिटकू मिटकी आर्टिसन प्रोड्यूसर ने बेल मेटल कला से अयोध्या के श्री राम मंदिर के स्थापत्य को प्रदर्शित किया। इस दौरान जिले में हो रहे पर्यटन विकास, रोजगार के अवसर बढ़ाने गारमेंट फैक्ट्री, एनीमिया मुक्त कोण्डागांव अभियान स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने, ‘मावा कोण्डानार’ मोबाइल ऐप: पारदर्शी प्रशासन और नागरिक सुविधाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जानकारी दी गई।

     

    *शिक्षा और बाल विकास में नवाचार*

     

    दंतेवाड़ा जिले ने शिक्षा और बाल कल्याण के क्षेत्र में किए गए नवाचारों को साझा किया। बाल मित्र कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल से बाहर और अप्रवेशी बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पहल शुरू की गई है । बाल मित्र पुस्तकालय एवं पंचायत के जरिए बच्चों को नेतृत्व और निर्णय लेने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम शिक्षा के साथ-साथ समग्र विकास के लिए भी अहम साबित हो रहा है।

     

    *लघु वनोपज से बढ़ती आजीविका

     

    कांकेर जिले में लघुवनोपज आधारित परियोजनाओं और उद्यानिकी विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। फ्रेश सीताफल परियोजना स्थानीय किसानों सहित स्वसहायता समूह की दीदियों के लिए आय का प्रमुख स्रोत बनी है। पोषण और रोजगार, लघु धान के मछली पालन, कड़कनाथ मुर्गी पालन में रोजगार के नए अवसर और आजीविका संवर्धन की जानकारी दी गई है।

     

     *महिला सशक्तिकरण का उदाहरण

     

    नारायणपुर जिले में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रयास किए गए हैं। स्वसहायता समूहों की दीदियों ने हर्बल गुलाल, मशरूम उत्पादन, कड़कनाथ पालन और बटेर पालन जैसी गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई है। इन गतिविधियों से महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता मिली है।पोषण आहार और एकीकृत कृषि, कृषि में नवीन तकनीकों के समावेश का प्रदर्शन किया गया है।

     

    *यातायात और आवासीय योजनाओं की प्रगति

     

    सुकमा जिले के स्टाल में आधारभूत संरचना और ग्रामीण विकास पर जोर दिया गया है। हक्कुम मेल अंतर्गत यातायात सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में हो रहे कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना,आवासीय परियोजनाओं से सकारात्मक बदलाव, लखपति दीदी योजना मरईगुड़ा (वन) पंचायत, महिला स्वसहायता समूहों को आर्थिक सशक्तिकरण में हो रहे सकारात्मक परिणामों को प्रदर्शित किया गया। 

    *’नियद नेल्ला नार’ योजना के सकारात्मक परिणाम* 

    बीजापुर जिले में प्रदेश सरकार द्वारा माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में संचालित ‘नियद नेल्ला नार’ योजना के माध्यम से समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसमें ग्रामीणों के लिए बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए तकनीकी और स्थानीय संसाधनों का उपयोग, जिले के प्राकृतिक सौंदर्य को पर्यटन के माध्यम से दुनिया के पटल पर रखने के प्रयासों की जानकारी दी गई है।neeraj,harit,

  • खलिहान में रखी धान की फसल जलकर राख हुई

    खलिहान में रखी धान की फसल जलकर राख हुई

    खलिहान में रखी धान की फसल जलकर राख हुई

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में किसान धान की कटाई में जुटे हुए हैं। धान की कटाई खलिहान में रखकर मिसाई कर रहे है, इसी बीच पत्थलगांव के ग्राम गाला में एक किसान के खलिहान में रखी धान की फसल में आग लग जाने से धान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। इससे किसान को आर्थिक नुकसान हुआ है। गाला निवासी किसान सामरी बाई पति घनश्याम मांझी निवासी गाला के इंद्रानगर ने अपने घर के पास ही बने खलिहान में धान की मिसाई करने लगभग लगभग एक ट्रैक्टर धान रखा था। इसमें आग लग गई। किसान एवं सहयोगियों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन असफल रहे।

     

    देखे वीडियो

    neeraj,harit,

  • Kota-Updete:- बालदिवस पर गुडविल पब्लिक-स्कूल में लगा निःशुल्क-स्वास्थ शिविर…स्कूली बच्चों सहित परिजन ने कराई स्वास्थ-जांच।

    Kota-Updete:- बालदिवस पर गुडविल पब्लिक-स्कूल में लगा निःशुल्क-स्वास्थ शिविर…स्कूली बच्चों सहित परिजन ने कराई स्वास्थ-जांच।

    Kota-Updete:- बालदिवस पर गुडविल पब्लिक-स्कूल में लगा निःशुल्क-स्वास्थ शिविर…स्कूली बच्चों सहित परिजन ने कराई स्वास्थ-जांच।

    *स्पेशलिस्ट-डॉक्टर सहित कोटा-सीएचसी के मेडिकल-स्टाफ के साथ लैब-टेक्नीशियन शमशुल-हक ने स्वास्थ शिविर में सहयोग प्रदान किया।

    *”स्वस्थ-शरीर में ही स्वस्थ-दिमाग निवास कर सकता है:-नवीन गुप्ता प्राचार्य गुडविल स्कूल।

    *दिनांक:-18/11/2024

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *करगीरोड-कोटा:-बाल दिवस के अवसर पर गुडविल-पब्लिक स्कूल निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया..स्वास्थ शिविर का लाभ स्कूली बच्चों उनके परिजनों सहित कोटा नगर के आमजनो को मिला निःशुल्क स्वास्थ शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक जारी रहा..स्वास्थ शिविर में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों सहित मेडिकल स्टाफ की टीम द्वारा उपस्थित स्कूली बच्चों उनके परिजनों सहित आमजनो का पूरा मेडिकल-परीक्षण करने के बाद दवा भी नि:शुल्क प्रदान किया।

    *स्वास्थ शिविर में रक्त शुगर-सिकलिन-ब्लड प्रेशर-ब्लडग्रुप-खून से संबंधित जांच कराई गई इसके अलावा दांतों के डॉक्टर के द्वारा जाँच कराकर मेडिसिन दी गई शुगर-कंसल्टेंट से आमजनो ने अपने शुगर के बारे में जानकारी उपचार प्राप्त किया.. डाइटीशियन से शुगर, ब्लडप्रैशर, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस,एलर्जी से पीड़ित लोगों ने अपने डाइट के बारे में जानकारी लिया.शिविर में सुबह से लेकर दोपहर तक गुडबिल पब्लिक स्कूल के बच्चों उनके परिजन स्कूल के सभी टीचर्स-स्कूल प्रबंधन के जनप्रतिनिधियों आम नागरिक, प्रशासनिक अधिकारियों- कर्मचारियों सहित कोटा प्रेस क्लब के पत्रकार गण की आवाजाही बनी रही।*

    *गुडबिल पब्लिक स्कूल के स्वास्थ शिविर में जिन डॉक्टरों कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी जिनमें प्रमुख रूप से बिलासपुर के डॉक्टर पुरुषोत्तम सिंह चौहान, सुनील सिंह, डॉ नंदिनी, डॉ दीपक गुप्ता अमित सिंह, रोमा यादव सहित कोटा-बीएमओ श्री निखलेश गुप्ता एवम इनके स्टाफ संतोष साहू श्रीमती मनोजा रानी नर्स सुपरवाइजर निर्मला सिदार, ईश्वर कश्यप पुष्पा सोनी भागमती साहू राममनी यादव जया साहू रंजना नेल्सन, विवेक नेल्सन अश्वनी पैकरा ने अपनी सेवाएं प्रदान की वही पर कोटा-नगर के प्रसिद्ध लैब टेक्नीशियन रिलीफ लैब के संचालक शमशुल हक ने भी स्कूली बच्चों सहित उनके परिजनों आमजन के ब्लड संबन्धित जाँच कर सहयोग प्रदान क्या।*

    स्वास्थ-शिविर में कोटा तहसीलदार प्रकाशचंद्र साहू भाजपा नेता मोहित जायसवाल, दुर्गेश साहू, कन्याशाला कोटा की प्रिंसिपल श्रीमती आशादत्ता डीकेपी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य संतोष चिंचोलकर, लेक्चरॉर डॉ.चंद्रशेखर गुप्ता उप-पोस्टमास्टर ओपी गुप्ता, बीपी लहरे वार्ड पार्षद अमरनाथ साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप कौशिक, बाबा गोश्वामी, सहित मौजूदा कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष सूरज गुप्ता प्रेस क्लब सचिव जावेद खान, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष अंकित सोनी विकास तिवारी सहित अन्य पत्रकार गण शिविर में उपस्थित होकर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष-रूप से अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।*neeraj,harit,

  • पांच नाबालिक लड़कों ने किया आदिवासी नाबालिक के साथ किया गैंगरेप, इज्जत ढकने के नाम पर समझौता बैठक में बात नहीं बनी

    पांच नाबालिक लड़कों ने किया आदिवासी नाबालिक के साथ किया गैंगरेप, इज्जत ढकने के नाम पर समझौता बैठक में बात नहीं बनी

    पांच नाबालिक लड़कों ने किया आदिवासी नाबालिक के साथ किया गैंगरेप

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है यहां एक 15 वर्षीय आदिवासी नाबालिका से कथित तौर पर गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी नाबालिक है। मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव शहर से लगा हुआ पालीडीह ग्राम पंचायत में विगत दिनों रात को नाटक कार्यक्रम के दौरान भोर तड़के लगभग 3 बजे कुछ नाबालिक लड़कों को कथित तौर पर एक लड़की और एक लड़का प्रेमी जोड़ा सुनसान इलाका बहला पुलिया के समीप खेत में मिले, इसके बाद लगभग 5 की संख्या में मौजूद नाबालिक लड़के जो खेत के बगल वाले रास्ते से गुजर रहे थे उनके द्वारा उन दोनों के पास पहुंचकर खेत में क्या कर रहे हो कहते हुए दोनों को परेशान करते हुए उनका मोबाइल छीन, धमकाते हुए प्रेमी लड़के के सामने ही गैंग रेप की घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। नाबालिक आरोपियों की उम्र 12 साल से लेकर 16 साल तक की बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस के समक्ष मामला संज्ञान आने पर पुलिस द्वारा कथित तौर पर गैंगरेप से संबंधित पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। 

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    इज्जत ढकने के नाम पर समझौता बैठक में बात नहीं बनी

    बता दे की गैंगरेप के इस मामले में पंचायत स्तर पर  दोनों पक्षों  के मध्य इज्जत ढकने के नाम पर आपसी समझौता बैठक कर लेनदेन कर मामला रफा दफा किए जाने की भी बात सामने आ रही है वही पालीडीह पंचायत के सरपंच और उपसरपंच ने किसी भी तरह के समझौता बैठक किए जाने की बात को एक सिरे से नकार दिया है। दूसरी तरफ गैंग रेप के इस मामले पर पुलिस संज्ञान में लेकर तत्परता के साथ पीड़िता की शिकायत उपरांत एफआईआर दर्ज किए जाने एवं उसके पश्चात आरोपियों को पकड़े जाने की बात कह रही है।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-अपेक्स-इंटरनेशनल-हायर सेकेंडरी-स्कूल का वार्षिकोत्सव-कार्यक्रम संपन्न-हुआ।

    Kota-Updete:-अपेक्स-इंटरनेशनल-हायर सेकेंडरी-स्कूल का वार्षिकोत्सव-कार्यक्रम संपन्न-हुआ।

    *Kota-Updete:-अपेक्स-इंटरनेशनल-हायर सेकेंडरी-स्कूल का वार्षिकोत्सव-कार्यक्रम संपन्न-हुआ।*

    *कार्यक्रम में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे चेतना-अभियान की जानकारी एडिशनल एसपी श्रीमती अर्चना झा ने बताई।*

    *दिनांक:-17/11/2024

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *करगीरोड-कोटा:-14 नवंबर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री-पंडित जवाहर लाल नेहरू के जयंती को बालदिवस के रूप में मनाया जाता हैं..इस अवसर पर कोटा के सभी शासकीय-अशासकीय स्कूलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए थे इसी कड़ी में कोटा नगर के अपेक्स इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल मे में बाल दिवस पर कल्चरल फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर जिला- पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक, प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा थाना प्रभारी कोटा-समाजसेवी विष्णु अग्रवाल विकास सिंह ठाकुर, यूनिसेफ जिला कंसलटेंट सुश्री रूमाना खान, प्रकाश तिवारी एचओडी म्यूजिक डिपार्टमेंट सीवीआरयू कोटा,डॉ रंजीत पवार, दीपक शर्मा(यूट्यूब इनफ्लुएंसर दिल्ली) सी.पी.सोनी नायब तहसीलदार लोरमी श्रीमती मनीषा राय प्रिंसिपल होरिजन पब्लिक स्कूल शामिल हुए।

    *कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के अपेक्स इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी-स्कूल के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स गणेश जायसवाल, तारकनाथ जैसवारा, अमित सोनी श्रीमती सरोज जैसवारा सहित अपेक्स-इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ किया गया, स्कूल-ग्राउंड को चार विशेष भागों में बांटा गया था..साइंस एग्जीबिशन-जोन, गेम जोन फूड जोन एवं कल्चरल जोन साइंस एग्जीबिशन-एग्जीबिशन जोन में मॉडर्न टेक्नोलॉजी से संबंधित कई वर्किंग मॉडल लगाए गए थे..गेम जोन में बच्चों के द्वारा माइंड ट्रिक्स से संबंधित कई सारे स्टॉल्स लगाए गये फूड जोन में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को स्कूल के छात्रों द्वारा सभी अभिभावकों एवं आगंतुकों के लिए लगाया गया था।

    *एडिशनल-एसपी अर्चना-झा ने चेतना की जानकारी दी।:–

    *कल्चरल-जोन कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6:00 से हुआ जिसमें की देश के अलग-अलग राज्यों के सांस्कृतिक नृत्य स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए सामाजिक जागरूकता के लिए बच्चों के द्वारा नशामुक्ति का ड्रामा भी प्रस्तुत किया गया..इस दौरान कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमती अर्चना झा एडिशनल एसपी-बिलासपुर ग्रामीण एवं डीएसपी रोशन आहूजा थाना प्रभारी कोटा के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे चेतना अभियान के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की गई वही यूनिसेफ संस्था के द्वारा भी बच्चों को एवं अभिभावकों को नशे से दूर रहने की अपील के साथ उनकी काउंसलिंग की गई कार्यक्रम में बच्चों को आत्मरक्षा सिखाए जाने संबंधी कराते का प्रदर्शन खेत्रो महानंद एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया।*

     

    *कल्चरल-फेस्ट कार्यक्रम में स्कूल के 466-बच्चों ने भाग लिया बच्चों के अभिभावकों सहित कोटा नगर से आए हुए अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन की व्यवस्था एवं बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के सभी कक्षाओं के टॉपर बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मैडल से सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय द्वारा आयोजित करियर ओरिएंटेड-ओलंपियाड एक्जाम-फेस-2 के सभी कक्षा के टॉपर्स बच्चों को अभिभावकों की उपस्थिति में मेडल एवं सर्टिफिकेट वितरित किए गए कार्यक्रम में विद्यालय के मेधावी छात्र सुब्रत जायसवाल को सत्र 2024-में नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में चयनित होने हेतु सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय के मेधावी छात्र ईशान क्षत्री को सी.यू.ई.टी. की प्रवेश परीक्षा में राज्य-स्तर पर 7-वीं रैंक लाकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्यनरत होने पर सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया..कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं अपेक्स स्कूल के अन्य ब्रांच तखतपुर पाली ढेकुना से आए हुए शैक्षणिक स्टाफ एवं बच्चों की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।*

     

     

     

    neeraj,harit,

  • गांजा तस्कर सीतापुर क्षेत्र में हो रहे सक्रिय, लाखों के गांजे के साथ पत्थलगांव निवासी मो. सद्दाम,नरेश यादव समेत चार गिरफ्तार,

    गांजा तस्कर सीतापुर क्षेत्र में हो रहे सक्रिय, लाखों के गांजे के साथ पत्थलगांव निवासी मो. सद्दाम,नरेश यादव समेत चार गिरफ्तार,

    गांजा तस्कर सीतापुर क्षेत्र में हो रहे सक्रिय, लाखों के गांजे के साथ पत्थलगांव निवासी मो. सद्दाम,नरेश यादव समेत चार गिरफ्तार,

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    अंबिकापुर।जशपुर जिले में गांजा तस्करी पर हो रहे लगातार कार्रवाई के बाद अब गांजा तस्कर सीतापुर क्षेत्र में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। खबर है कि सीतापुर क्षेत्र के बड़े नेताओं का तस्करों पर राजनीतिक हाथ है इसी वजह से अब जशपुर जिले के कुख्यात गांजा तस्कर सीतापुर क्षेत्र में नेता की शह पर तस्करी को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।

    पत्थलगांव से दो युवक गांजा लेकर सरगुजा पहुंचे। दूसरे कार में सवार होकर दो युवक गांजा खरीदने पहुंचे। मौके पर सौदे के दौरान पुलिस ने रेड मारी और दोनों कारों के सवार चार युवकों को 37 किलो गांजे सहित दबोच लिया। पुलिस ने युवकों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की है। मामला रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जशपुर जिले के पत्थलगांव से हुंडई क्रेटा कार क्रमांक CG 13 AG 0995 में नरेश यादव एवं मो० स‌द्दाम 37 किलो गांजा लेकर बेचने के लिए सरगुजा आए थे। गांजा खरीदने के लिए सूरजपुर जिले के चंदौरा थानाक्षेत्र से दो युवक संजय पटेल व प्रेम प्रकाश स्वीफ्ट कार कमांक CG 14 MS 0241 से सिलसिला पहुंचे थे।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    ⏩ सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ग्राम सिलसिला के बस्ती अंदर जाने वाली पंचायती रोड़ में पहुंचकर देखे जो क्रेटा कार कमॉक सीजी/13/ए जी/0995 में सवार 02 व्यक्ति केटा कार से उतर कर स्वीप्ट कार क्रमांक सीजी/14 एम एस/0241 में सवार 02 व्यक्ति को बोरी में सामान लेन-देन करते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो केटा कार कमॉक सीजी/13/ ए जी/0995 से आये व्यक्ति अपना नाम *(01) मो. सद्दाम पिता मो. हनीफ उम्र 32 वर्ष निवासी शांतिनगर पत्थलगांव थाना पत्थलगांव जिला जशपुर एवं (02) नरेश यादव पिता मोहन यादव उम्र 36 वर्ष पत्थलगांव थाना पत्थलगांव जिला जशपुर* का होना बताये तथा स्वीप्ट कार कमोंक सीजी/14/एमएस /0241 से आये व्यक्ति अपना नाम *(03) संजय पटेल पिता मिश्री लाल पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी धुमाडांड पो. गोविंदपुर चौकी रेवटी थाना चंदौरा जिला सूरजपुर एवं (04) प्रेम प्रकाश पटेल पिता स्व. नारद प्रसाद पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी परसडीहा थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर* का होना बताये।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    ⏩ संदेहियो से पूछताछ बाद संदिग्धो के कब्जे के कार को चेक करने पर बोरी में रखा हुआ 37 भूरे रंग के टेप व पालिथीन में लपेटा हुआ कुल 37 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया साथ ही गांजा खरीद बिक्री की नगदी रकम 87000/- रुपये नगद जप्त किया गया एवं आरोपियों के कब्जे से 01 नग आइफोन सहित कुल 09 नग मोबाईल जप्त किया गया, आरोपियों से उक्त जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उक्त गांजा पत्थलगांव से लाकर ग्राम सिलसिला मे बिक्री कर चंदौरा प्रतापपुर मे खपाना स्वीकार किया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 260/24 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    ⏩ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई हैं कि अवैध मादक पदार्थो के खरीद फरोख्त एवं तस्करी के सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने पर निःसंकोच आमनागरिक कंट्रोल रूम अम्बिकापुर के मोबाइल नंबर 9479193599 एवं 6264514847 पर सम्पर्क कर जानकारी प्रदान कर सकते हैं, प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम कों एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये हैं, सूचना देने वाले नागरिको का नाम गोपनीय रखा जायगा।

    ⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, जितेश साहू, अशोक यादव, रमेश राजवाड़े, लालदेव सिंह, राकेश एक्का, अरविन्द तिवारी, बहादुर एक्का, हरिलाल, प्रदीप तिर्की सक्रिय रहे।neeraj,harit,

error: Content is protected !!