प्रदेश सरकार द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन सोमवार 14 अप्रैल को कोरबा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्री देवांगन सवेरे 11 बजे घंटाघर ओपन थियेटर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात् अपरान्ह 2 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष कोरबा में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती/सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन शाम 6.30 बजे ओपन थियेटर घंटाघर में भारतीय संविधान गौरव दिवस समारोह में सम्मिलित होंगे।