Author: admin

  • Kota-Updete:-महिला-खेलकूद प्रतियोगिता 09-नवंबर से सुबह 09-बजे से शाम 05-बजे तक आयोजित।-

    Kota-Updete:-महिला-खेलकूद प्रतियोगिता 09-नवंबर से सुबह 09-बजे से शाम 05-बजे तक आयोजित।-

    Kota-Updete:-महिला-खेलकूद प्रतियोगिता 09-नवंबर से सुबह 09-बजे से शाम 05-बजे तक आयोजित।-

    *दिनांक:-08/11/2024*

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

    *करगीरोड-कोटा:-09-नवंबर से कोटा नगर के डीकेपी-स्कूल में महिला खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है..महिला खेलकूद कार्यक्रम का समय सुबह 09-बजे से शाम 05-बजे तक आयोजित किया जा रहा है..महिला खेलकूद आयोजन हेतु विकासखंड-शिक्षा अधिकारी कोटा विकासखंड में पदस्थ व्यायाम शिक्षक के द्वारा खेल-कार्यक्रम का समय सारिणी निर्धारण किया गया है..01- एथलेटिक्स प्रतियोगिता 100-मीटर दौड़-09 से 18-वर्ष..100-मीटर दौड़ -18 से 35-वर्ष..400 मीटर दौड़ -09 से 18-वर्ष 400 मीटर दौड़-18-से 35-वर्ष तवा फेक-09-से 18-वर्ष 18 से 35-वर्ष।*

    *02-कुश्ती प्रतियोगिता 09-से 18-वर्ष 50-कि.ग्रा. 53-कि.ग्रा.18-से 35- वर्ष 50-कि.ग्रा.53-कि.ग्रा 03-खो-खो प्रतियोगिता 09 से 18-वर्ष 18-से 35-वर्ष 04-वालीबॉल प्रतियोगिता 09 से 18-वर्ष 18-से 35-वर्ष प्रतियोगिता कार्यकम के सभी खेलो में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पंजीयन के लिए प्रमाण-पत्र के रूप में आधार-जन्म प्रमाण अनिवार्य होगा..उक्त पूरे कार्यक्रम की जानकारी विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी डॉ. रंजीत सिंह पवार डॉ. किरण अग्रवाल द्वारा दी गई।*neeraj,harit,

  • BSP-Updete:-नशा एक सामाजिक बुराई जिससे इंसान समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है:-श्रीमती झा एडिशनल एसपी।

    BSP-Updete:-नशा एक सामाजिक बुराई जिससे इंसान समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है:-श्रीमती झा एडिशनल एसपी।

    *BSP-Updete:-नशा एक सामाजिक बुराई जिससे इंसान समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है:-श्रीमती झा एडिशनल एसपी।

    *बिलासपुर कप्तान रजनेश सिंह के नेतृत्व में पूरे जिले में नशे के खिलाफ चेतना- कार्यक्रम-आयोजित की जा रही है।

    *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण अर्चना झा ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में दी जानकारी।*

    *दिनांक:-08/11/2024*

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

    *बिलासपुर/कोटा:-नशे के खिलाफ पूरे जिले में चेतना कार्यक्रम के जरिए आमजनो में जागरूकता अभियान चलाने वाले पुलिस कप्तान रजनेश सिंह द्वारा चेतना विरूद्ध नशा अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत सीपत थाना क्षेत्र के स्थित पं.मदन लाल शुक्ला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रुप से अति.पुलिस-अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने उपस्थित छात्र छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणाम को बताते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है।*

     

    *नशे से व्यक्ति को मानसिक आर्थिक हानि पहुंचती है:- श्रीमती झा।*

     

    *आगे श्रीमती झा ने कहा कि जहरीले नशीले-पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक-मानसिक और आर्थिक हानि पहुँचने के साथ ही सामाजिक वातावरण प्रदूषित भी होता है..परिवार की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति को भारी नुकसान होता है, खासकर युवाओं को से इनसे दूर रहने की आवश्यकता है..इसके अलावा विभिन्न-सुरक्षा मुद्दों के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमती झा ने बताया कि साइबर-फ्रॉड से बचाव महिला संबन्धित-अपराध व उनके विधिक प्रावधानो के बारे में भी जानकारी के साथ यौन शोषण या किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी आमजन समय रहते बेखौफ होकर इसकी जानकारी पुलिस को देने की बात कही गई।*

    *पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राएं प्राचार्य-प्राध्यापकगण ने बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेतना अभियान की सराहना कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मदनलाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव शंकर खेर,प्राध्यापक गण,थाना प्रभारी सीपत निलेश पाण्डेय व थाना सीपत स्टाफ उपस्थित रहे।*neeraj,harit,

  • पुलिस और भाजपा नेता के बीच विवाद,थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

    पुलिस और भाजपा नेता के बीच विवाद,थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

    पुलिस और भाजपा नेता के बीच विवाद,थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बलौदाबाजार। जिले के पलारी नगर पंचायत में भाजपा नेता और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया। नपं अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में एसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग बस स्टैंड में दारू पार्टी कर रहे थे। आरोप है कि इसमें भाजपा नेता और नपं अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा भी शामिल था। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इसी दौरान नपं अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया। बात हाथापाई तक आ गई। नपं अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है। देर रात तक वह थाने में डटे रहे। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी और भाजपा के जिला अध्यक्ष समन जांगड़े भी मौके पर पहुंचे।इधर मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए टीआई और 2 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।neeraj,harit,

  • वार्ड आया बनी फार्मासिस्ट, डाक्टर की पर्ची पर दवा वितरण करते का वीडियो, मरीजों की जान से खिलवाड़

    वार्ड आया बनी फार्मासिस्ट, डाक्टर की पर्ची पर दवा वितरण करते का वीडियो, मरीजों की जान से खिलवाड़

    वार्ड आया बनी फार्मासिस्ट, डाक्टर की पर्ची पर दवा वितरण करते का वीडियो, मरीजों की जान से खिलवाड़
    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर।कई ऐसी खबरें सामने आती हैं कि जहां डॉक्टर की जगह वार्ड ब्वाय मरीजों का इलाज करये है, परंतु जशपुर जिले का एक अस्पताल ऐसा है जहां वार्ड आया जिसका काम झाड़ू पोछा लगाना है उसे जिम्मेदार चिकित्सा अधिकारी ने फार्मासिस्ट के जगह पर बैठाकर मरीजों को दवा वितरण का काम करवाना शुरू कर दिया है। यह मामला जिले के बागबहार स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया है जहां पदस्थ वार्ड आया अंजना चौहान फार्मासिस्ट बनकर मरीजों को डाक्टर के लिखे पर्ची से दवा दे रही है। इस पूरे मामले के वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि वार्ड आया ओपीडी दवा वितरण स्थल में बैठकर मरीजों को दवा वितरण कर उनकी जान से खिलवाड़ कर रही है।देखे वीडियो

     

    इस अस्पताल के लिए यह कोई नई बात नहीं है जानकार बताते है कि वार्ड आया द्वारा चिकित्सा अधिकारी की शह पर निरंतर फार्मासिस्ट की जगह दवा बांटने का काम कई दिनों से इसी तरह जारी है।यहां के चिकित्सा अधिकारी शशिकांत स्नेही से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वह अपने चैंबर में बैठे रहते है वार्ड आया दवा कैसे बांट रही है उसका उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
    फार्मासिस्ट का पद खाली
    बता दे की बागबाहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व में दीपक अग्रवाल नाम का एक फार्मासिस्ट पदस्थ था जिसे निलंबित हुए लगभग 5 महीना से ज्यादा का समय व्यतीत हो गया है उसके बाद से ही उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक किसी फार्मासिस्ट की नियुक्ति नहीं की गई है ऐसे में फार्मासिस्ट नहीं होने की वजह से दवा वितरण का कार्य ऐसे लोगों के जिम्मे सौंप दिया गया है जिन्हें दवा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी ही नहीं है। वही लगातार कई दिनों से वार्ड आया द्वारा डॉक्टरों की पर्ची को देखकर दवा वितरण कक्ष में बैठकर मरीजों को दवा वितरण का कार्य किया जा रहा है और चिकित्सा अधिकारी का यह कहना कि उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं कई सवालों को जन्म दे रहा है यदि अस्पताल की जिम्मेदार अधिकारी ही इस तरह का बयान देंगे तो फिर आप अस्पताल में वास्तविक स्थिति का सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं। आरोप यह भी है जिम्मेदार चिकित्सा अधिकारी को जैसे ही वार्ड आया का वीडियो वायरल होने की सूचना मिली वे वार्ड आया अंजना को बुलाकर किसी को भी यह नहीं बताना कि मैने तुम्हे दवा वितरण करने की अनुमति दी है कि हिदायत दी गई है जिसके बाद से ही वार्ड आया डरी सहमी नजर आ रही है जानकारों का कहना है कि इतने बड़े लापरवाही में जो जिम्मेदार लोग हैं वे तो बच जाएंगे और अपने अधिकारी के मौखिक आदेशों का पालन कर रही बेबस महिला जो वार्ड आया कि नौकरी कर अपने परिवार का भरन पोषण कर रही है उस पर कही गाज न गिर जाए बहरहाल इस मामले में प्रशासन क्या रुख अपनाता है यह देखना होगा।neeraj,harit,

  • सीएम कैंप कार्यालय की पहल से परिजन को मिली मुआवजा राशि  कैंप कार्यालय से परिजनों ने मांगी थी मदद*   परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

    सीएम कैंप कार्यालय की पहल से परिजन को मिली मुआवजा राशि कैंप कार्यालय से परिजनों ने मांगी थी मदद* परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

    सीएम कैंप कार्यालय की पहल से परिजन को मिली मुआवजा राशि

    कैंप कार्यालय से परिजनों ने मांगी थी मदद*

    परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

    जशपुरनगर,08 नवंबर 2024/ आशा का केंद्र बने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय लोगों की मांगों, उनकी समस्याएं और संकटों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सीएम कैंप कार्यालय बगिया में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं, मुआवजे, और अन्य सहायता कार्यक्रमों का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विशेष रूप से, ऐसे परिवार जो बीमारी के इलाज से आर्थिक तंगी या किसी आपातकालीन स्थिति का सामना कर रहे हैं, उन्हें यहां से तुरंत सहायता मिलती है।

       हाल ही में,जिले के बागबहार तहसील क्षेत्र के बुलडेगा निवासी सुकरी बाई की दुखद मृत्यु के बाद उनके परिवार को मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से मदद का उदाहरण सामने आया है। सुकरी बाई के परिवार ने यहां आकर अपनी आपबीती सुनाई। सीएम कैंप कार्यालय के निर्देश पर आरबीसी 6–4 प्रकरण के तहत मृतिका के दोनों बेटों नंदलाल और चेरगु को 4 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। आर्थिक सहायता मिलने के बाद परिजनों ने सीएम साय का आभार जताया है।

          लोगों का कहना है कि इस तरह के प्रयासों से उन्हें सुकून मिलता है और वे महसूस करते हैं कि उनकी समस्याओं को समाधान देने के लिए सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की योजनाओं के अंतर्गत इस कैंप कार्यालय ने समय-समय पर लोगों की मदद कर, उन्हें न केवल आर्थिक, बल्कि मानसिक रूप से भी सहारा दिया है।neeraj,harit,

  • आचार्य अशोक महाराज का किया गया अभिनंदन

    आचार्य अशोक महाराज का किया गया अभिनंदन

    आचार्य अशोक महाराज का किया गया अभिनंदन
    पत्थलगांव।शहर के पुरानी बस्ती में आयोजित सार्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा के प्रसिद्ध कथा वाचक
    आचार्य अशोक महाराज जी का पत्थलगांव के श्रद्धालुओं की ओर से अभिनंदन किया गया। आचार्य अशोक महाराज जी से विशेष तौर पर मिलने के लिए कन्हैया लाल नायक सपरिवार उपस्थित थे। इस दौरान कन्हैया लाल नायक ने बताया कि आचार्य जी का सानिध्य उनके परिवार को विशेष आनंद की अनुभूति करा रहा था। आचार्य ने विनम्र भाव से उनके साथ चर्चा उपरांत उन्हें आशीर्वाद देकर लाभांवित किया। बता दे कि शहर में सार्वजनिक भागवत कथा का आयोजन कृष्ण कुमार चौधरी, गुरुचरण पटेल के यहां 3 नवंबर से भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमें कथा वाचक आचार्य अशोक महाराज जी अमृत कथा का रसपान 6 दिन से करा रहे है जिसमें भारी संख्या में रोजाना श्रृद्धालु कथा का रसपान लेते नजर आ रहे हैl विदित हो कि अघरिया समाज द्वारा भी कथा वाचक एवं उनके सहयोगियों का श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया है।neeraj,harit,

  • विधायक गोमती साय ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया, पूरन तालाब में सुव्यस्थित पचरी निर्माण की घोषणा

    विधायक गोमती साय ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया, पूरन तालाब में सुव्यस्थित पचरी निर्माण की घोषणा

    विधायक गोमती साय ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया, पूरन तालाब में सुव्यस्थित पचरी निर्माण की घोषणा

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव।लोक आस्था के छठ महापर्व के चौथे दिन शुक्रवार की सुबह छठ व्रतियों के उगते सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया। पत्थलगांव के पुरान तालाब में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने छठ व्रतियों के साथ व्रत का पारण और अर्घ्य दिया। इस मौके पर सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने भी उदीयमान सूर्य को तालाब के बीच खड़े होकर अर्घ्य दिया। उन्होंने सूर्योदय को अर्घ्य देकर क्षेत्र वासियों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य, संतान की रक्षा और उनके मनोकामना पूर्ण किए जाने का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान विधायक गोमती साय ने छठ के दौरान उमड़ी हजारों की संख्या को होने वाली अव्यवस्थाओं को देखते हुए मौके पर ही पूरन तालाब में एक सुव्यवस्थित पचरी निर्माण कराये जाने की घोषणा करते हुए बताया कि पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने छठी मैया के आशीर्वाद से क्षेत्र की जनता ने विधायक का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जिसके लिए वह क्षेत्र के लोगों के आभारी है। उन्होंने विशेष कर भोजपुरी समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने उन्हें पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ व्रत में शामिल होने का न्योता दिया यहां शामिल होकर छठ का अर्घ्य देना उनके लिए सौभाग्य की बात है। मैं छठी मैया के आशीर्वाद से आज यहां खड़ी है यह छठी मैया की कृपा है श्रीमती साय ने कहा कि मैं हमेशा यहां अपनी उपस्थिति देते रहूंगी। इस दौरान भोजपुरी समाज के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह देव, उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी,छठ समिति अध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता, प्रदीप गुप्ता ,मनोज तिवारी ,बच्चन दुबे ,अरुण गुप्ता ,धनंजय तिवारी ,जितेंद्र गुप्ता, कृष्णा सिंह, रामानंदन सिंह, प्रमोद साहू, राजेश साहू ,पवन यादव ,पंकज गुप्ता, राजन पासवान, रोशन साहू ,सोनू रजक ,कुंदन गुप्ता ,अशोक श्रीवास्तव ,नीरज गुप्ता ,आदित्य मिश्रा, रितिक गुप्ता, प्रेम गुप्ता, शंभू गुप्ता, संजय तिवारी ,राजू साहू ,वीरेंद्र तिवारी ,पवन गुप्ता, प्रदीप सिंह ,प्रिंस गुप्ता ,मुकेश सिन्हा ,राहुल, इंद्रपाल यादव समेत समाज के अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने लगातार मेहनत करते दिखे अंततः महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान सुखमय संपन्न हो गया।बता दे कि इस मौके पर भोजपुरी समाज के लोगों द्वारा बीते वर्ष छठ के दौरान की स्मृति फोटो को भी गोमती साय को सुप्रीम भेंट किया गया।

    उमड़ी हजारों की भीड़

    पत्थलगांव में पूरन तालाब एवं प्रेम नगर नाला मे छठ के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घाटों पर जाकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और छठ पूजा संपन्न की। सुबह 3 बजे से ही पूरन तलब पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। सभी व्रती पूजा की सामग्री लेकर घाट पहुंच रहे थे। इससे पहले गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया था

     

    Neerajneeraneeraj,harit,

  • Kota-Updete:-प्रशिक्षु डीएसपी रौशन आहूजा से प्रेस क्लब कोटा ने की भेंट मुलाकात।

    Kota-Updete:-प्रशिक्षु डीएसपी रौशन आहूजा से प्रेस क्लब कोटा ने की भेंट मुलाकात।

    Kota-Updete:-प्रशिक्षु डीएसपी रौशन आहूजा से प्रेस क्लब कोटा ने की भेंट मुलाकात।

    अवैध-शराब-गांजा नशीली-दवाई के सौदागरों जुआ-सट्टा कबाड़ पर जारी रहेगा प्रहार।

    कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले गुंडा बदमाश-गैंगबाज-तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा…रौशन आहूजा प्रशिक्षु डीएसपी।*

    राजस्व-अधिकारियों सहित सीएमओ कोटा के सहयोग से नाका चौंक से लेकर रेलवे स्टेशन के मेन रोड की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाएगा।

    *दिनांक:-09/11/2024*

    मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    करगीरोड-कोटा:-कोटा थाना के नवपदस्थ थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी रौशन आहूजा ने कोटा थाने का प्रभार संभालने के बाद अपने वाहन पर स्वयं से पेट्रोलिंग पर निकले..गुरुवार को कोटा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों सहित सदस्यों ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर कोटा नगर सहित कोटा थानांतर्गत कानून व्यवस्था से जुड़े सवाल दागे..जिसमें की बड़ी चोरियों अवैध रूप से शराब-गांजा नशीली दवाई की बिक्री जुआ-कबाड़ सहित कोटा नगर सहित कोटा से लगे आसपास के इलाको में होने वाले अवैधानिक कार्यों सहित कोटा नगर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने जैसे महत्वपूर्ण सवाल रहे जिस पर थाना प्रभारी रौशन आहूजा ने कहा कि उच्च-अधिकारियों के दिशा-निर्देश के अनुसार पूरे जिले में इसको लेकर कार्यवाही लगातार जारी है..और ये सभी कार्यवाही कोटा-थानांतर्गत में भी जारी रहेगी।*

    कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी..सड़को पर बेतरतीब तरीके से छोटे बड़े वाहन खड़े करने वालो सहित सड़को पर फर्राटा भरने वालो पर मोटरव्हीकल एक्ट के तहत त्वरित कार्यवाही की जाएगी..कोटा थानांतर्गत समाजिक बुराइयों को समाज के लोगो व चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के साथियों के सहयोग व समन्वय से दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा..अवैध शराब गांजा नशीली दवाई जुआ सहित अन्य अवैधानिक कार्यों की सूचना देने के लिए आमजन सीधे मुझे मेरे सरकारी नंबर सहित मेरे पर्सनल नंबर पर व्हाट्सएप मेसेज कर सकते है।neeraj,harit,

  • छठ पूजा पर्व पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने कई जगहों पर की पूजा अर्चना, भैरव कुंड धाम, जाताकोना और दुलदुला में हुआ आयोजन..……

    छठ पूजा पर्व पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने कई जगहों पर की पूजा अर्चना, भैरव कुंड धाम, जाताकोना और दुलदुला में हुआ आयोजन..……

    छठ पूजा पर्व पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने कई जगहों पर की पूजा अर्चना, भैरव कुंड धाम, जाताकोना और दुलदुला में हुआ आयोजन..……neeraj,harit,

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुरनगर।जिले में छठ पूजा का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने छठ पूजा के अवसर पर भैरव कुंड धाम, जाताकोना और दुलदुला जैसे प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर आस्था और श्रद्धा के साथ पूजा की।इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक विजय आदित्य सिंह जूदेव भी मौजूद रहे।

    भैरव कुंड धाम में श्रद्धा और भक्ति का दृश्य

    श्रीमती कौशल्या साय भैरव कुंड धाम पहुंची, जहां उन्होंने भगवान सूर्य और छठी मइया की पूजा अर्चना की। यहां हजारों श्रद्धालु पहुंचे थे, जिन्होंने दिनभर उपवासी रहकर संतान सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। श्रीमती साय ने श्रद्धालुओं से आशीर्वाद लिया और उनके लिए सुख-शांति की कामना की।

    जाताकोना में आयोजित हुआ सामूहिक पूजन

    इसके बाद श्रीमती कौशल्या साय जाताकोना गांव में आयोजित सामूहिक छठ पूजा में भी शामिल हुईं। इस अवसर पर गांव के ग्रामीणों और पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने पारंपरिक विधि से पूजा की। श्रीमती साय ने यहां पूजा विधि का पालन करते हुए सूर्य देवता से प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की।

    दुलदुला में छठ पूजा की विशेष महिमा

    इसके बाद उन्होंने दुलदुला में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में भी भाग लिया। यह जगह विशेष रूप से छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहती है, और इस साल भी यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। श्रीमती साय ने पूजा अर्चना के दौरान गांववासियों से मिलकर उनके सुख-समृद्धि की कामना की।

    स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति

    इन सभी आयोजनों में स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने पूजा के दौरान पारंपरिक गीत गाए और सामूहिक रूप से सूर्य देवता की आराधना की। छठ पूजा के अवसर पर विशेष रूप से महिलाओं ने कठिन व्रत रखते हुए पूरे दिन और रात सूर्य देवता की उपासना की।

    श्रीमती कौशल्या साय ने सभी श्रद्धालुओं को इस पवित्र पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि छठ पूजा न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है, बल्कि यह हमें पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति से जुड़ने का संदेश भी देता है। उन्होंने अपील की कि वे इस पर्व को मिल-जुलकर मनाएं और अपनी समृद्धि के लिए सूर्य देवता से आशीर्वाद प्राप्त करें।इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।neeraj,harit,

  • विद्युत मंडल हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में अम्बिकापुर और कोरबा वेस्ट आमने सामने

    विद्युत मंडल हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में अम्बिकापुर और कोरबा वेस्ट आमने सामने

    विद्युत मंडल हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में अम्बिकापुर और कोरबा वेस्ट आमने सामने

    8 नवम्बर को सुबह 10 बजे होगा फाइनल

    मेजबान अम्बिकापुर पर सबकी निगाह टिकी

    मुख्य अभियंता टी के मेश्राम ने खेलप्रेमियों को किया आमंत्रित 

    फाइनल मैच उपरांत भव्य पुरस्कार वितरण समारोह

    छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 का सेमीफाइनल आज स्वर्गीय कुमार शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम जशपुर नगर में खेला गया। पहले सेमीफाइनल मैच में पूल ए में पहले स्थान पर रही कोरबा वेस्ट की टीम का मुकाबला मड़वा (जांजगीर) की टीम से हुआ जिसमें कोरबा वेस्ट ने मड़वा को 8-1 से शिकस्त दी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में पूल बी की शीर्ष टीम मेजबान अंबिकापुर ने रायपुर सेंट्रल की टीम को 4-1 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता का फाइनल 8 नवम्बर को सुबह 10 बजे हॉकी स्टेडियम जशपुर में खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अम्बिकापुर क्षेत्र द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में विद्युत कम्पनी की 10 टीमों ने हिस्सा लिया है। जिन्हें पांच-पांच टीम के दो पूल में बांटा गया था। दोनों पूल के लीग मैचों एवं सेमीफाइनल के बाद कोरबा वेस्ट और अंबिकापुर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 

    8 नवम्बर को फाइनल मैच के बाद भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें विजेता उपविजेता टीम ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार सहित बेस्ट प्लेयर (प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट), बेस्ट गोलकीपर तथा हाईएस्ट स्कोरर को भी पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य विद्युत कंपनी की ओर से संचालन समिति के अध्यक्ष श्री आवेदन कुजूर ने उक्त जानकारी दिया।

    अम्बिकापुर क्षेत्र के मुख्य श्री टी के मेश्राम ने विभाग एवं नगर के समस्त अधिकारी कर्मचारियों एवं खेलप्रेमियों को मैच का आनंद लेने हेतु एस्ट्रोटर्फ मैदान जशपुर आमंत्रित किया है।neeraj,harit,

    ● संचालन समिति हॉकी प्रतियोगिता

error: Content is protected !!