BSP-Updete:-नशा एक सामाजिक बुराई जिससे इंसान समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है:-श्रीमती झा एडिशनल एसपी।
*BSP-Updete:-नशा एक सामाजिक बुराई जिससे इंसान समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है:-श्रीमती झा एडिशनल एसपी।
*बिलासपुर कप्तान रजनेश सिंह के नेतृत्व में पूरे जिले में नशे के खिलाफ चेतना- कार्यक्रम-आयोजित की जा रही है।
*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण अर्चना झा ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में दी जानकारी।*
*दिनांक:-08/11/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*बिलासपुर/कोटा:-नशे के खिलाफ पूरे जिले में चेतना कार्यक्रम के जरिए आमजनो में जागरूकता अभियान चलाने वाले पुलिस कप्तान रजनेश सिंह द्वारा चेतना विरूद्ध नशा अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत सीपत थाना क्षेत्र के स्थित पं.मदन लाल शुक्ला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रुप से अति.पुलिस-अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने उपस्थित छात्र छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणाम को बताते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है।*
*नशे से व्यक्ति को मानसिक आर्थिक हानि पहुंचती है:- श्रीमती झा।*
*आगे श्रीमती झा ने कहा कि जहरीले नशीले-पदार्थों के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक-मानसिक और आर्थिक हानि पहुँचने के साथ ही सामाजिक वातावरण प्रदूषित भी होता है..परिवार की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति को भारी नुकसान होता है, खासकर युवाओं को से इनसे दूर रहने की आवश्यकता है..इसके अलावा विभिन्न-सुरक्षा मुद्दों के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमती झा ने बताया कि साइबर-फ्रॉड से बचाव महिला संबन्धित-अपराध व उनके विधिक प्रावधानो के बारे में भी जानकारी के साथ यौन शोषण या किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी आमजन समय रहते बेखौफ होकर इसकी जानकारी पुलिस को देने की बात कही गई।*
*पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राएं प्राचार्य-प्राध्यापकगण ने बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेतना अभियान की सराहना कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मदनलाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव शंकर खेर,प्राध्यापक गण,थाना प्रभारी सीपत निलेश पाण्डेय व थाना सीपत स्टाफ उपस्थित रहे।*