Kota-Updete:-प्रशिक्षु डीएसपी रौशन आहूजा से प्रेस क्लब कोटा ने की भेंट मुलाकात।
Kota-Updete:-प्रशिक्षु डीएसपी रौशन आहूजा से प्रेस क्लब कोटा ने की भेंट मुलाकात।
अवैध-शराब-गांजा नशीली-दवाई के सौदागरों जुआ-सट्टा कबाड़ पर जारी रहेगा प्रहार।
कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले गुंडा बदमाश-गैंगबाज-तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा…रौशन आहूजा प्रशिक्षु डीएसपी।*
राजस्व-अधिकारियों सहित सीएमओ कोटा के सहयोग से नाका चौंक से लेकर रेलवे स्टेशन के मेन रोड की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाएगा।
*दिनांक:-09/11/2024*
मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
करगीरोड-कोटा:-कोटा थाना के नवपदस्थ थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी रौशन आहूजा ने कोटा थाने का प्रभार संभालने के बाद अपने वाहन पर स्वयं से पेट्रोलिंग पर निकले..गुरुवार को कोटा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों सहित सदस्यों ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर कोटा नगर सहित कोटा थानांतर्गत कानून व्यवस्था से जुड़े सवाल दागे..जिसमें की बड़ी चोरियों अवैध रूप से शराब-गांजा नशीली दवाई की बिक्री जुआ-कबाड़ सहित कोटा नगर सहित कोटा से लगे आसपास के इलाको में होने वाले अवैधानिक कार्यों सहित कोटा नगर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने जैसे महत्वपूर्ण सवाल रहे जिस पर थाना प्रभारी रौशन आहूजा ने कहा कि उच्च-अधिकारियों के दिशा-निर्देश के अनुसार पूरे जिले में इसको लेकर कार्यवाही लगातार जारी है..और ये सभी कार्यवाही कोटा-थानांतर्गत में भी जारी रहेगी।*
कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी..सड़को पर बेतरतीब तरीके से छोटे बड़े वाहन खड़े करने वालो सहित सड़को पर फर्राटा भरने वालो पर मोटरव्हीकल एक्ट के तहत त्वरित कार्यवाही की जाएगी..कोटा थानांतर्गत समाजिक बुराइयों को समाज के लोगो व चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के साथियों के सहयोग व समन्वय से दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा..अवैध शराब गांजा नशीली दवाई जुआ सहित अन्य अवैधानिक कार्यों की सूचना देने के लिए आमजन सीधे मुझे मेरे सरकारी नंबर सहित मेरे पर्सनल नंबर पर व्हाट्सएप मेसेज कर सकते है।