Author: admin

  • बवाल जशपुर पदयात्रा को लोरो घाटी में रोका गया,झूमाझटकी पानी की बौछार फेंका गया

    बवाल जशपुर पदयात्रा को लोरो घाटी में रोका गया,झूमाझटकी पानी की बौछार फेंका गया

    आदिवासी न्याय पदयात्रा लोरो घाटी में रोका गया,झूमाझटकी पानी की बौछार फेंका गया

    देखे वीडियो

     

     

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर।आस्ता के ढेंगनी गांव से ईसाई आदिवासी न्याय यात्रा को लोरो घाटी में प्रशासन ने बेरिकेड लगाकर रोक दिया गया है।पदयात्रियों ने पहले अवरोध को पार कर लोहे के बेरिकेड को हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश की।जिसे भारी पुलिस फोर्स और वाटर केनन से रोका दिया गया है।ईसाई आदिवासी महासभा के नेताओं ने कहा है कि हमें शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन भी नहीं करने दिया जा रहा है हम पीछे नहीं हटेंगे

    Neerajneeraneeraj,harit,

  • कोतबा पुलिस ने चोरी के 03 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार 

    कोतबा पुलिस ने चोरी के 03 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार 

    कोतबा पुलिस ने चोरी के 03 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार 

    *⏺️ चौकी कोतबा ने चोरी के 02 प्रकरणों में कुल 03 आरोपी एवं सिटी कोतवाली जशपुर ने मोटर सायकल चोरी के 01 प्रकरण में आरोपी को किया गिरफ्तार,*

    *⏺️ चौकी कोतबा में आरोपी लोभन यादव एवं डमरूधर यादव के विरूद्ध अप.क्र. 50/23 धारा 379, 34 भा.द.वि., आरोपी प्रेम साय पैंकरा के विरूद्ध अप.क्र. 201/23 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध दर्ज,*

    *⏺️ सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी संजय डोम के विरूद्ध भा.न्या.सं. की धारा 303(2) का अपराध दर्ज,*

     

    —–000—–

                               ➡️पहले प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी श्याम लाल उम्र 35 साल निवासी खाड़ामाचा ने दिनांक 05.04.2023 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 31.03.2023 को अपनी पत्नी को 12वीं ओपन का परीक्षा दिलाने बागबहार मो.सा. प्लेटिना CG 13 AM 6915 में गया था, परीक्षा दिलाने के पश्चात् ससुराल की ओर जा रहा था कि रास्ते में बुलडेगा रेंचुआ घाट के पास पानी पीने के लिये मोटर सायकल को रोड में चाबी सहित खड़ी कर उतरा था, उसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर सायकल को चोरी कर ले गया। मामले में धारा 379 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना दौरान दिनांक 24.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि उक्त चोरी की मोटर सायकल में 02 व्यक्ति बैठकर सुरंगपानी से कोतबा की ओर जा रहे हैं इस सूचना पर तत्काल चौकी से स्टाॅफ द्वारा ग्राम फिटिंगपारा के पास जाकर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जाॅंच कर रहे थे, इसी दौरान 02 व्यक्ति उक्त चोरी किया हुआ मोटर सायकल प्लेटिना सी.जी. 13 ए.एम. 6915 में आये एवं अपना नाम लोभन यादव एवं डमरूधर यादव बताये। उक्त व्यक्तियों से वाहन की कागजात की मांग किया गया जो नहीं होना बताने पर उन्हें अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को उक्त मोटर सायकल को रेंचुआ घाट के पास चोरी कर अपने ग्राम केनापारा ले जाना बताये। पुलिस द्वारा मोटर सायकल को जप्त कर *आरोपीगण 1-लोभन यादव उम्र 23 साल एवं 2-डमरूधर यादव उम्र 23 साल दोनों निवासी केनापारा थाना लैलुंगा जिला रायगढ़* को दिनांक 24.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

                                ➡️दूसरे प्रकरण में प्रार्थी इन्द्रजीत यादव उम्र 27 साल निवासी बिलडेगी थाना पत्थलगांव ने दिनांक 30.11.2023 को चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह एक रोड निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के अधीन रहकर उसका हाईवा वाहन की देखरेख करता है। उक्त दिनांक के प्रातः में प्रार्थी दोनों हाईवा वाहन के पास जाकर देखा तो गाड़ी का बैटरी नहीं था, इस पर वह ग्रामीणों की सहायता से अपने स्तर पर पता तलाश करने पर पे्रम साय पैंकरा को बैटरी चोरी करना पाया जो अपने घर में छुपा कर रखा था, प्रार्थी द्वारा बैटरी को दे दो कहने पर वह 02 नग बैटरी को घर से बाहर निकालकर रोड में रख दिया। प्रार्थी द्वारा प्रेम साय पैंकरा को कौन-कौन मिलकर बैटरी चोरी किये हो बता दो कहने पर वह किसी का नाम नहीं बताया एवं उसी समय पुलिस गाड़ी के आने की सूचना पर वह डर से पास के डैम में कूद गया एवं तैरते हुये वहां से भाग गया था। आरोपी काफी दिनों से फरार था, जिसे मुखबीर सूचना पर दबिश देकर पूंजीपथरा ईलाके से अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ में उक्त चोरी के अपराध को घटित करना स्वीकार किया। *आरोपी प्रेम साय पैंकरा उम्र 20 साल निवासी राजाआमा चौकी कोतबा* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 24.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

                             ➡️तीसरे प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.10.2024 को प्रार्थी राजू भगत उम्र 42 साल निवासी नवापारा बासनताला थाना नारायणपुर ने सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 20.10.2024 को अपनी पत्नी के साथ स्वयं के मोटर सायकल क्र. CG 14 MT 3550 से अपने ससुराल ग्राम डुमरटोली मरगा आया हुआ था। ससुराल में रूकने के पश्चात् दिनांक 22.10.2024 के प्रातः में अपने घर जाने के लिये मोटर सायकल से निकला था, प्रार्थी को अचानक उल्टी लगने से मरगा चैक के पास दोनों पति-पत्नि रूके थे। इसी दौरान इंदाघाट की ओर से पैदल एक व्यक्ति आया और प्रार्थी के पास रूका और रूकने का कारण पूछने के बाद प्रार्थी की पत्नी द्वारा पति का उल्टी होने से तबियत खराब है बताई एवं फतेहपुर तक पहुंचा दो कहने पर वह अज्ञात व्यक्ति उनके मोटर सायकल में प्रार्थी और उसकी पत्नी को बैठाकर फतेहपुर में एक घर के पास पहुचाकर मोटर सायकल को रोका तब प्रार्थी एवं उसकी पत्नी मोटर सायकल से उतरे। प्रार्थी द्वारा उस अज्ञात व्यक्ति को मोटर सायकल को साईड में खड़ी कर दो बोलने पर नहीं माना एवं मोटर सायकल को चलाकर मनोरा की ओर भाग गया। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना जशपुर में भा.न्या.सं. की धारा 303(2) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मुखबीर सूचना पर दबिष देकर प्रकरण के संदेही संजय डोम को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उसके द्वारा उक्त दिनांक को मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी किया हुआ मोटर सायकल को जप्त किया गया। *आरोपी संजय डोम उम्र 45 साल निवासी डाल्टेनगंज (झारखंड), हा.मु.-बिरसामुण्डा चैक जशपुरनगर* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 25.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

                             ➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उ.नि. राकेश सिंह, प्र.आर. 137 अजय खेस्स, आर. 787 अनिल कष्यप, आर. 58 उपेन्द्र सिंह, आर. 744 प्रवीण खलखो, आर. 235 बूटा सिंह, आर. अलोक टोप्पो एवं थाना सिटी कोतवाली के प्रकरण में निरीक्षक रविषंकर तिवारी, स.उ.नि. दिलबंधन भगत, प्र.आर. 354 कार्तिक भगत, आर. शोभनाथ सिंह, आर. 350 हेमंत कुजूर, सै. थानेस्वर देषमुख, सै. प्रमोद यादव इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।neeraj,harit,

  • अवरोध हुआ समाप्त,जल्द होगी संस्कृत शिक्षक पद पर लंबित पदोन्नति,मिडिल एच एम तथा अन्य विषयों के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति को लेकर संयुक्त संचालक से मिला शालेय शिक्षक संघ

    अवरोध हुआ समाप्त,जल्द होगी संस्कृत शिक्षक पद पर लंबित पदोन्नति,मिडिल एच एम तथा अन्य विषयों के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति को लेकर संयुक्त संचालक से मिला शालेय शिक्षक संघ

    अवरोध हुआ समाप्त,जल्द होगी संस्कृत शिक्षक पद पर लंबित पदोन्नति,मिडिल एच एम तथा अन्य विषयों के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति को लेकर संयुक्त संचालक से मिला शालेय शिक्षक संघ

     

    संस्कृत विषय पर हाईकोर्ट ने लगी याचिका की खारिज : शाला संचालन समय सारणी में एकरूपता, ऑनलाइन अवकाश,उच्च शिक्षा हेतु अनुमति,नियमितीकरण आदेश व परामर्शदात्री समिति की बैठक जैसे विषयों पर शालेय शिक्षक संघ और जे डी के बीच हुई सार्थक चर्चा,जल्द समाधान का मिला आश्वासन* 🌀

    दुर्ग/ छग शालेय शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में कवर्धा शालेय शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल संयुक्त संचालक, सम्भागीय कार्यालय लोक शिक्षण से मिलकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान का प्रयास किया। इस प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह, कबीरधाम ज़िलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी, चेतन प्रसाद साहू, प्रदीप मंडावी, अरविंद निर्मलकर, ओसन साहू, हीरालाल साहू, डूमन पटेल, मुकेश जायसवाल मौजूद थे।

     

    कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने बताया कि संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर के समक्ष सर्वप्रथम संस्कृत शिक्षक के लंबित रिक्त पद पर शीघ्र पदोन्नति देने की मांग की गई। उल्लेखनीय है जिले में संस्कृत के अलावा सभी अन्य विषयों की पदोन्नति एक बार हो चुकी है, संस्कृत विषय पर पदोन्नति कोर्ट प्रकरण के कारण लंबित रही, माननीय हाईकोर्ट ने संस्कृत पर लगी याचिका खारिज कर दी है, जिससे फिर से संस्कृत विषय के पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जे डी ने शालेय शिक्षक संघ को आश्वस्त किया कि संस्कृत विषय के रिक्त पदों पर शीघ्र ही पदोन्नति दी जायेगी।

     

    शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इसके अलावा केवल ऑनलाइन छुट्टी आवेदन हेतु अनावश्यक दबाव बनाने वाले संस्थाप्रमुख व अधिकारियों की शिकायत की गई क्योंकि शालेय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जब शिक्षा सचिव से मिला था तो स्पष्ट था कि अवकाश आवेदन ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनो स्वीकार्य होगा,जे डी स्वयं इस बात से सहमत दिखे और निर्देशित कर दोनो आवेदन स्वीकार करने की बात कही, सँगठन ने संविलियन पूर्व छूट्टी खाते में दर्ज छुट्टियों को कैरी फारवर्ड करने की मांग कर पिछली छुट्टियों को भी ऑनलाइन दिखाने की मांग की क्योंकि ये अर्जित अवकाश संविलयन प्राप्त शिक्षकों की पूंजी है और सेवा के दौरान अर्जित किये हैं।

     

    शालेय शिक्षक संघ कवर्धा के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चन्द्रवँशी व प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह ने बताया कि संगठन ने उपरोक्त मुद्दों के अलावा मिडिल HM और शिक्षक के शेष रिक्त पदों पर पुनः पदोन्नति देने की मांग की,शाला संचालन समय 10 से 4 की एकरूपता पूरे सम्भाग में एक जैसे हो, लंबित उच्च शिक्षा अनुमति पत्र शीघ्र जारी करने, 2021में नियुक्त शिक्षकों का नियमितीकरण आदेश शीघ्र जारी करने तथा सभी जिलों में नियमित परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित करने की मांग किया गया जिसे संयुक्त संचालक ने शीघ्र समाधान करने की बात कही।neeraj,harit,

     

  • जनजातीय समाज की संस्कृति और इतिहास गौरवशाली है। इसे हम सबको जानना चाहिए। गोमती साय

    जनजातीय समाज की संस्कृति और इतिहास गौरवशाली है। इसे हम सबको जानना चाहिए। गोमती साय

    जनजातीय समाज की संस्कृति और इतिहास गौरवशाली है। इसे हम सबको जानना चाहिए। गोमती साय

    आईटीआई अंबिकापुर में आयोजित जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत के कार्यक्रम मे शामिल हुई गोमती साय

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, अंबिकापुर द्वारा आयोजित जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती साय शामिल होने पहुंची। जहां पुष्पगुच्छ और तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया। जिसके बाद कार्यक्रम में सर्वप्रथम जनजातीय समाज के भगवान बिरसा मुंडा और रानी दुर्गावती की प्रतिमा मे पुष्पहार अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और राज्यकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत का सम्मान किया गया। भगवान बिरसा मुंडा और रानी दुर्गावती जैसे वीर नायकों की स्मृति में, समाज के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक योगदान का वंदन, अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता अजय इगलो (वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष),विशिष्ट अतिथि राम लखन पैंकरा (जनजाति गौरव समाज प्रदेश महामंत्री), अध्यक्ष श्री सी. एस पैंकरा (प्राचार्य ITI) अंबिकापुर, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती संतोषी त्रिपाठी सहित संस्था के सभी सदस्यों व महाविधालय के छात्र छात्राओं की की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

    कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती गोमती साय ने अपने उद्बोधन मे जनजातीय समाज की परंपराओं और आदर्शों के विषय मे विस्तार से बताते हुए कहा कि आदिवासियों का दिल बहुत बड़ा होता है, वो सभी का मान सम्मान पूरे परंपरा और रीति रिवाज के साथ करते हैं आदिवासियों में रीति रिवाज का बड़ा महत्व होता है फिर चाहे वो अपने अतिथियों का पैर धोना पाव पड़ना जैसी परंपराएं हैं हम आदिवासियों का पहनावा भी बहुत पारंपरिक होता हैं आज की पीढ़ी आदिवासी आभूषणों के नाम भी नहीं जानती होंगी। आदिवासी आभूषणों मे सिर मे सिंग, बेनी फूल, तो कानो मे ख़िनवा, वही गले मे सूता, पुतरी, हसली सुशोभित होती हैं तो हाथों बाजू और कलाइयों में चूरी, कड़ा, मुंदरी, एटी, भंवरही, नागमौरी जैसे आभूषण शामिल है और इन आभूषण के वैज्ञानिक महत्व भी है जैसे कि माथे में बिंदी लगाने की परम्परा केवल सुंदर दिखने के लिए नहीं बल्कि मस्तिष्क की एकाग्रता को बढ़ाने के लिए भी लगाई जाती हैं जिसे सभी नई पीढ़ी को इन परंपराओं को जानना है और सहेजने के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प करना चाहिए जो धीरे धीरे विलुप्त ना हो । समाज की इस सांस्कृतिक विरासत को भावी पीढ़ियों तक पहुँचाने का यह प्रयास हम सभी को करना है जिसके लिए हम सभी को संकल्पित होकर काम करना है।

    सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय ने कार्यक्रम मे आई टी आई कॉलेज के लिए सांस्कृतिक मंच निर्माण की घोषणा भी की। कार्यक्रम के अंत में संस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र श्रीमती साय के करकमलों से भेंट किया और संस्था के प्राचार्य द्वारा श्रीमती साय जी को आदिवासी प्रतीक चिन्ह भेंट प्रदान कर किया गया।

    श्रीमती गोमती साय ने इस आयोजन को एक महत्वपूर्ण अवसर बताया, जो न केवल जनजातीय समाज की गौरवशाली संस्कृति और इतिहास को याद करने बल्कि समाज को एकजुट करना भी है श्रीमती साय जी ने जनजातीय समाज की संस्कृति को सहेजने और उसे आगे बढ़ाना के लिए उनका योगदान और दृष्टिकोण समाज के समग्र विकास के लिए प्रेरणादायक हैं,जिसे हम सभी को अपने इतिहास और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए और उसे आगे बढ़ाना चाहिए।neeraj,harit,

  • सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बनने के पश्चात प्रथम अंबिकापुर आगमन पर गोमती साय का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

    सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बनने के पश्चात प्रथम अंबिकापुर आगमन पर गोमती साय का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

    सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बनने के पश्चात प्रथम अंबिकापुर आगमन पर गोमती साय का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय के सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बनने के पश्चात प्रथम अंबिकापुर प्रवास पर रेस्ट हाउस में लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज और जनजातिय गौरव समाज के प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समर्थकों ने शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर सरगुजा क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार किया। यह स्वागत समारोह न केवल क्षेत्र की उन्नति में सहयोग का प्रतीक था बल्कि सभी के एकजुट संकल्प का उत्साहवर्धन भी था।neeraj,harit,

  • 14 पीएमश्री स्कूलों के 80 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में लिया भाग  पत्थलगांव से यश रोहिला और इशिका पाल, नैया जायसवाल को प्रथम स्थान मिला 

    14 पीएमश्री स्कूलों के 80 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में लिया भाग पत्थलगांव से यश रोहिला और इशिका पाल, नैया जायसवाल को प्रथम स्थान मिला 

    14 पीएमश्री स्कूलों के 80 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में लिया भाग

    पत्थलगांव से यश रोहिला और इशिका पाल, नैया जायसवाल को प्रथम स्थान मिला

    जशपुर । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला स्तर पर पीएमश्री स्कूलों में विद्या वैभव (ओलंपियाड), मंथन मंडल (वाद-विवाद क्लब), डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट्स जैसी गतिविधियों का आयोजन दिनांक 24 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में आयोजित किया गया।

    जिसमें जिले के पीएमश्री स्कूलों के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच कराया जाने वाली गतिविधियों के विधाओं में कबाड़ से जुगाड़,एकलनृत्य,क्विज प्रतियोगिता,एक राष्ट्र एक चुनाव और विकसित भारत और इसकी रूपरेखा पर वाद विवाद एवं निबंध,फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम ट्विटर का पेंटिंग तैयार करना एवं विशेष टेक्निकल कार्य,जानकारी अपलोड करके शेयर करना,ऐतिहासिक स्थलों की खोज एवं हस्तपुस्तिका और मॉडल शामिल रहे। इस विधाओं में छात्र छात्राओं ने अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।

    मिली जानकारी अनुसार जशपुर जिले से इस प्रतियोगिता में पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत पीएमश्री सेजस से हायर सेकेंडरी स्तर पर एक राष्ट्र एक चुनाव और विकसित भारत और इसकी रूपरेखा पर वाद विवाद में यश रोहिला ने (प्रथम स्थान), ऐतिहासिक स्थलों का हस्तपुस्तिका तैयार करने में नैया जायसवाल ने(प्रथम स्थान एवं क्विज प्रतियोगिता में दुर्गेश पटेल ने (तृतीय स्थान) प्राप्त किया। इसी तरह प्राथमिक स्तर पर एक राष्ट्र एक चुनाव और विकसित भारत पर निबंध तैयार करने में इशिका पाल(प्रथम स्थान), ऐतिहासिक स्थलों की खोज एवं उनके मॉडल तैयार करने में दिव्या गुप्ता ने(तृतीय स्थान) एवं कबाड़ से जुगाड़ व फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम और यूट्यूब से पेंटिंग में वैभवी सोनी,टिकेश्वरी यादव ने (तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

    आपको बता दें कि उक्त गतिविधियाँ बच्चों के समग्र विकास, वाद-विवाद की सोच को बढ़ावा, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेंगी और पीएमश्री स्कूलों में छात्रों के बीच नेतृत्व की भावना पैदा करेंगी। कार्यक्रम में जिले के 14 पीएमश्री स्कूल के 80 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया। जिला में उक्त कार्यक्रम कलेक्टर महोदय के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मिशन समन्वयक,समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन अनुसार सफलतापूर्वक संचलित किया गया। 

    इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं शिक्षण सामग्री प्रदान कर पुरुष्कृत किया गया साथ ही जिला स्तर पर सभी प्रतिभागितों को पारितोषिक शिक्षण सामग्री एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं प्राचार्य तनु ठाकुर एवं जिले के समस्त प्रतिभागियों के अभिभावकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं उन्हें दी है।

    सहायक संचालक श्रीमती सरोज खलखो,जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र कुमार सिन्हा,विनय सिन्हा,सुरेश कुमार तिर्की,राजेश कुमार अंबष्ट,श्रीमती दीपा गुप्ता,वीरेंद्र कुमार सिन्हा,सेतराम पटेल,अरुण कुमार चंद्रा,अजय बैस एवं समस्त पीएमश्री शालाओं के प्रभारी,प्राचार्य,प्रधान पाठक,शिक्षकों की सहयोग एवं उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।neeraj,harit,

  • लिपिक कर्मियों ने वेतन विसंगति में सुधार के लिए सौंपा ज्ञापन

    लिपिक कर्मियों ने वेतन विसंगति में सुधार के लिए सौंपा ज्ञापन

     

    लिपिक कर्मियों ने वेतन विसंगति में सुधार के लिए सौंपा ज्ञापन

    पत्थलगांव। तहसील इकाई पत्थलगांव जिला जशपुर छ. ग. के द्वारा लिपिकों के वेतन विसंगति के संबंध में ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव के माध्यम से सौंपा गया। जिसमें तहसील इकाई पत्थलगांव के लिपिक साथी अरुण रवानी, शिव कुमार टंडन, गिरीश सिंह, अनवर खान, जितेन्द्र बघेल, बुधका राम धीरही, हीरालाल गोपाल, राजप्रताप पैंकरा, नीलम सिंह, एवं तहसील इकाई के लिपिक साथी उपस्थित होकर कहा कि लिपिको के वेतनमानों में निरंतर विसंगति को दूर करने तथा लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के सामान्य हितों का संरक्षण एवं लिपिकों के हितों के लिए लिपिक संघ के द्वारा निरंतर संघर्ष किया जा रहा है।वर्तमान में राज्य शासन द्वारा लगभग सभी वर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन विसंगति का मामला निराकृत किया जा चुका है।.छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिपिक संवर्गों के वेतनमान के निराकरण करने हेतु उच्च स्तरीय समिति गठित की गई। समिति द्वारा अनुशंसित अनेक संवर्गों के वेतनमानों का उन्नयन कर निराकरण किया गया, किंतु जिसस संवर्ग (लिपिक) के लिए समिति का गठन किया गया लेकिन कोई खास पहल नहीं किया जा सका है।neeraj,harit,

  • राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय प्रवास पर पहुंची रायपुर  एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया आत्मीय स्वागत

    राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय प्रवास पर पहुंची रायपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया आत्मीय स्वागत

    राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय प्रवास पर पहुंची रायपुर

    एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया आत्मीय स्वागत

    आज रायपुर एम्स और एनआईटी के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

    राष्ट्रपति महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त की राशि करेंगी जारी

    रायपुर, 25 अक्टूबर 2024/राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु का माना विमानतल पहुंचने पर राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, सांसद रायपुर श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री खुशवंत सिंह साहेब ने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

    गौरतलब है कि राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर आज पूर्वान्ह 11 बजे वायु सेना के विशेष विमान से रायपुर पहुंची। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु रायपुर एवं दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। रायपुर स्थित एम्स का द्वितीय दीक्षांत समारोह राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के मुख्य आतिथ्य में शुरू हो चुका है। राष्ट्रपति श्रीमती मुुर्मु के मुख्य आतिथ्य में एनआईटी का 14वां दीक्षांत समारोह अपरान्ह 3.30 बजे से आयोजित होगा।

    राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु 25 अक्टूबर को संध्या 5.15 बजे से 6.30 बजे तक पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। वह पुरखौती मुक्तांगन में छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के अंतर्गत दीवाली से पहले 70 लाख हितग्राही महिलाओं को 9वीं किस्त की एक-एक हजार रूपए की राशि रिमोट का बटन दबाकर उनके बैंक खाते में अंतरण करेंगी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य की हितग्राही महिलाओं को प्रति माह एक-एक हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। राज्य में इस योजना के तहत अब तक 8 किस्तों में हितग्राही महिलाओं को 5227 करोड़ रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जा चुका है। कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाएं राष्ट्रपति के समक्ष अपने अनुभव भी साझा करेंगी।

    राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु पुरखौती मुक्तांगन में निर्मित सरगुजा प्रखंड का लोकार्पण करेंगी। इस अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की प्रथम प्रतियां राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु को भेंट करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रपति स्थानीय जनजातीय समुदाय की लोगों से मुलाकात एवं चर्चा करेंगी

  • छात्राओं के बीच सालिक साय ने किया साइकिल वितरण

    छात्राओं के बीच सालिक साय ने किया साइकिल वितरण

    छात्राओं के बीच सालिक साय ने किया साइकिल वितरण

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांसाबेल। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती साइकल योजना के तहत कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत लुथरन हाई स्कूल सरहापानी मे छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।साइकिल वितरण के दौरान मुख्य अतिथि जिप सदस्य सालिक साय ने कहा कि छात्र-छात्राओं को साइकिल मिलने से उन्हें स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी. छात्राओं को समय पर स्कूल जाने के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना होगा. बल्कि वे स्वयं अपनी साइकिल से विद्यालय आवाजाही कर सकेंगी. इधर छात्राओं के बीच साइकल वितरण से खुशी देखी गयी। कार्यक्रम मे मुख्यरुप से मंडल महामंत्री सुदाम पंडा , जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव , युवा मोर्चा अध्यक्ष केशव पाण्डेय , स्कूल प्रशासन से प्रिंसिपल श्रीमती सांगिता तिर्की ,यशवंत लकड़ा चेयरमेन , मनोज शर्मा ,धीरेन्द्र मिश्रा शामिल रहे ।neeraj,harit,

  • पिताजी के सपनों को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र से पिताजी का पुराना रिश्ता – प्रबल

    पिताजी के सपनों को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र से पिताजी का पुराना रिश्ता – प्रबल

    पिताजी के सपनों को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र से पिताजी का पुराना रिश्ता – प्रबल

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बिलासपुर-जशपुर राजपरिवार के राजकुमार स्व दिलीप सिंह जूदेव का बिलासपुर के काफी गहरा नाता रहा है। स्व दिलीप सिंह जूदेव ने बिलासपुर क्षेत्र की जनता के लिए काफी सपने बुने थे । समय की एतिहात कहें या वक्त की विसात उनके रहते हो सके लोगों का सपना पूरा नहीं हो सका । उनके संसदीय क्षेत्र में लोगों का स्व कुमार साहब को भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला । समय से पहले स्व कुमार साहब दिलीप सिंह जूदेव ने दुनिया को अलविदा कह दिया । जिससे क्षेत्र की जनताओं का कई सपने अधूरे रह गए । स्व कुमार साहब को बिलासपुर क्षेत्र की जनताओं ने भरपूर प्यार दिया और लोकसभा का सांसद भी बनाया था । जहाँ वे अटल सरकार में पर्यावरण एवं राज्य मंत्री रहे । अब वहां के कोटा सीट से भाजपा ने कई अर्स बाद प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को अपना प्रत्याशी बनाया लेकिन शुरू से ही कांग्रेस का अभेद किला होने के कारण भाजपा ने वहां से एक बार भी जीत दर्ज नहीं किया । प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पिताजी के आशीर्वाद से वहां 2023 में पहली बार चुनाव लड़कर कांग्रेस के जीत के अंतर को कम कर दिया हांलाकि बहुत कम आंकड़े से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव इस बार चुनाव नहीं जीत सके । लेकिन अब प्रलब प्रताप सिंह जूदेव ने क्षेत्र की जनता का दुःख और दर्द को समझकर अपने आप को कोटा के लिये समर्पित कर दिया है । और स्व दिलीप सिंह जूदेव के अधूरे सपने को पूरा करने का भार उठाया है। प्रबल क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क में जुड़े हैं हर दिन जगह जगह अभियान चला रहे हैं। आयोजित किये गए हर कार्यक्रम में जनता के साथ अपना सुखदुख बांट रहे हैं। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि इस क्षेत्र से मेरे पिताजी का बहुत ही गहरा नाता है और उनके द्वारा दिये गए वादों को मैं पूरा करने आपलोगों के साथ आ गया हूँ। अब आपलोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा । क्षेत्र की विकास के लिये मैं समर्पित रहूंगा । हमारा कोटा क्षेत्र प्रदेश में अव्वल रहे इसके लिए मुख्यमंत्री जी से विशेष चर्चा किया है आगे चलकर कोटा प्रदेश स्तर पर एक अलग पहचान स्थापित करेगा ।neeraj,harit,

error: Content is protected !!