Author: admin

  • जशपुर कलेक्टर रवि मित्तल बने जनसंपर्क आयुक्त राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।

     जशपुर कलेक्टर रवि मित्तल बने बने जनसंपर्क आयुक्त

    राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जन्मेजय महोबे, भा.प्र.से. (2011), प्रबंध संचालक, नागरिक आपूर्ति निगम को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक,

     

    महिला एवं बाल विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है। 2/ श्री जगदीश सोनकर, भा.प्र.से. (2013), प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को

    अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संयुक्त सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ करता है।

     

    3/ श्री एस. जयवर्धन, भा.प्र.से. (2014), कलेक्टर, जिला-मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-सूरजपुर के पद पर पदस्थ करता है।

     

    4/ श्री विजय दयाराम के., भा.प्र.से. (2015), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य कौशल विकास अभिकरण को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

     

    5/ श्री रवि मित्तल भा.प्र.से. (2016), कलेक्टर, जशपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, जनसंपर्क के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संवाद तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

     

    6/ श्रीमती तुलिका प्रजापति, भा.प्र.से. (2016), संचालक, महिला एवं बाल विकास एवं अतिरिक्त प्रभार प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-मोहला मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के पद पर पदस्थ करता है।

     

    7/ श्री रोहित व्यास, भा.प्र.से. (2017), कलेक्टर, जिला-सूरजपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-जशपुर के पद पर पदस्थ करता है।

     

    8/ सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं. भा.प्र.से. (2018). आयुक्त, नगर पालिक निगम, कोरबा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बस्तर के पद पर पदस्थ करता है।

     

    9/ श्री कुमार बिश्वरंजन, भा.प्र.से. (2020). मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, दन्तेवाड़ा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ करता है।

     

    10/ श्री जयंत नाहटा, भा.प्र.से. (2021), अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), दंतेवाड़ा, जिला दन्तेवाड़ा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, दन्तेवाड़ा के पद पर पदस्थ करता है।

    श्री मयंक श्रीवास्तव, भा.पु.से. (2006) आयुक्त, जनसंपर्क की सेवायें गृह विभाग को वापस लौटाया गया है।neeraj,harit,

  • Chief Minister Shri Vishnu Deo Sai arrives at Mayali Nature Camp meeting venue via boat*

    Chief Minister Shri Vishnu Deo Sai arrives at Mayali Nature Camp meeting venue via boat*

    *Chief Minister Shri Vishnu Deo Sai arrives at Mayali Nature Camp meeting venue via boat*

     

    *Surguja Area Tribal Development Authority meeting underway at Mayali Nature Camp*

     

    *Traditional welcome for Chief Minister at Mayali with music, bamboo hats, and garlands*

     

    Raipur 22 October 2024// Chief Minister Shri Vishnu Deo Sai is chairing a meeting of the Surguja Area Tribal Development Authority today at Mayali, a popular tourist destination in Jashpur district. Upon arriving at Kharsa View Point, the Chief Minister and all guests were warmly welcomed with traditional bamboo hats and garlands made of Dumbar fruit and mango leaves, accompanied by the rhythmic beats of the Karma dance and traditional musical instruments such as the Dhaak and Nagada. Chief Minister Shri Vishnu Deo Sai and other guests traveled to the meeting venue by boat, enjoying the scenic beauty of the Mayali Nature Camp.

     

    Health Minister Shri Shyam Bihari Jaiswal, Revenue Minister Shri Tank Ram Verma, Surguja Area Tribal Development Authority Vice President Smt. Gomati Sai, Raigarh MP Shri Radheshyam Rathiya, Jashpur MLA Smt. Raimuni Bhagat, Shri Ram Pratap Singh, Shri Krishna Kumar Rai, Chief Minister’s Secretary Shri P. Dayanand, Commissioner Shri G.R. Churendra, IG Shri Ankit Garg, Collector Dr. Ravi Mittal, and SP Shri Shashi Mohan Singh also accompanied Chief Minister.

     

    *Mayali Nature Camp to Be Revamped with Rs 10 Crore Allocation*

     

    From the Nature Camp, one can enjoy breathtaking views of the dam on one side and the majestic Shivalinga Madheshwar mountain on the other, with lush greenery enhancing the landscape. In addition to including Mayali Nature Camp in the Swadesh Darshan Yojana, the Tourism Department has sanctioned Rs 10 crore for its development.

     

    *Mayali Nature Camp: A Unique Gift of Nature*

     

    Mayali, a unique natural treasure, is nestled in the picturesque hills of Jashpur. The Nature Camp is situated near the Charaidand Garden State Highway in the Kunkuri block of the district. This green oasis attracts a large number of tourists and families, particularly on weekends, and offers boating facilities for visitors.

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्रारंभ*

    *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्रारंभ*

     

    *मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण के सदस्यों से मांगे सुझाव*

     

    *प्राधिकरण अंतर्गत नए काम जनप्रतिनिधियों से सलाह लेकर स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। पुराने काम जो अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें निरस्त करने के भी दिए गए निर्देश*

     

    *सीएम ने कहा कि छोटे छोटे काम को शीघ्र पूर्ण करें। कार्य पूर्ण होने में विलंब नहीं होना चाहिए।*

  • प्रकृति की गोद से लिखी जाएगी सरगुजा क्षेत्र के विकास की नई इबारत*

    *प्रकृति की गोद से लिखी जाएगी सरगुजा क्षेत्र के विकास की नई इबारत*

     

    *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय खड़सा व्यू प्वाइंट से नौका विहार करते मयाली नेचर कैंप बैठक स्थल तक पहुंचे*

     

    *सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की मयाली में हो रही है बैठक*

     

    *पारंपरिक वाद्य यंत्रों और बांस की टोपी व जंगली फल पत्तियों की माला से हुआ स्वागत*

     

    जशपुर, 22 अक्टूबर 2024/ प्रकृति की गोद से आज सरगुजा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।

    जशपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली में आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित है। जिसमें शामिल होने खड़सा व्यू प्वाइंट पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं सभी अतिथियों का कर्मा नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढांक एवं नगाड़े की धुनों के बीच परम्परागत बांस की टोपी और डुंबर के फल और आम की पत्तियों की माला पहना कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय खड़सा व्यू प्वाइंट से बैठक में शामिल होने मयाली डैम में बोट से सभी अतिथियों के साथ मयाली नेचर कैंप की खूबसूरती को निहारते हुए बैठक स्थल तक पहुंचे।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ बैठक में शामिल होने स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, श्री राम प्रताप सिंह, श्री कृष्ण कुमार राय, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद, कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी श्री शशिमोहन सिंह भी पहुंचे।

    *जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल मयाली स्वदेश दर्शन योजना में शामिल, 10 करोड़ से होगा कायाकल्प*

    नेचर कैंप से एक ओर डैम की खूबसूरती तो दूसरी ओर विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ का विहंगम दृश्य और दिखाई पड़ता है। चारों ओर फैली हरियाली इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है। मयाली नेचर कैंप को स्वदेश दर्शन योजना में शामिल करने के साथ ही पर्यटन विभाग ने मयाली के विकास के लिए 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

    *मयाली नेचर कैंप- प्रकृति का अनुपम उपहार*

    जशपुर की सुरम्य पहाड़ियों की गोद में स्थित है प्रकृति का अनुपम उपहार मयाली। यहां मयाली नेचर कैंप जिले के कुनकुरी ब्लॉक में चराईडांड़ बगीचा स्टेट हाईवे के करीब स्थित है। डेम के किनारे, हरियाली से भरे हुए प्राकृतिक स्थल पर परिवार के साथ भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। वीकेंड के दिनों में मयाली में लोगों की भीड़ ज्यादा जुटती है। मयाली नेचर कैंप में बोटिंग की भी सुविधा है।

  • पीले फूल,धान की बाली,अतिथियों के स्वागत को बेताब है मयाली…  पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान के लिए तैयार है मयाली

    पीले फूल,धान की बाली,अतिथियों के स्वागत को बेताब है मयाली… पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान के लिए तैयार है मयाली

    पीले फूल,धान की बाली,अतिथियों के स्वागत को बेताब है मयाली…

    पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान के लिए तैयार है मयाली

    *पानी के तरंगों, पहाड़ के प्रतिबिम्बो के बीच अतिथि नाव से निहार पाएँगे खूबसूरत नजारे*

    *सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में लगेगी विकास की मुहर

    जशपुर 21 अक्टूबर 2024/ नैसर्गिक सुंदरताओं को समेटे जशपुर की खूबसूरती को भला कौन निहारना नहीं चाहेगा..। सिन्दूरी सुबह और गुलाबी ठण्ड के दस्तक के बीच नीले आकाश, पक्षियों के चहचहाहट, कलरव के साथ हरे-भरे वातावरण और स्वच्छ पानी में अपना रूप झाँकते पहाड़ो के प्रतिबिम्ब के बीच मयाली में होने जा रहे सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल हर अतिथियों को यहाँ सुखद,आंनद की अनुभूति होगी। ग्राम खण्डसा से मयाली में बैठक स्थल तक जलविहार करते हुए तमाम अतिथि नाव से पहुँचेंगे, इस दौरान भी वे यहाँ के मनोरम दृश्यों को बहुत ही करीब से देख पाएंगे। यहाँ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सहित सभी मंत्रियों अन्य अतिथियों के स्वागत सत्कार के लिए स्थानीय ग्रामीण भी बेताब है। मयाली में गेंदे सहित आसपास खिलने वाले अन्य पीले फूलों और जवाफूल, बासमती धान की बालियों,पीले मक्के के साथ मन को मोह लेने वाले स्वागत द्वार तैयार किए गए हैं। यह स्वागत द्वार मयाली आने वाले सभी आगंतुकों को हमेशा के लिए भावविह्वल करेगी।

       मुख्यमंत्री श्री साय के गृह जिले जशपुर के मयाली में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए खास तैयारी की गई है। यहाँ ग्रामीण महिलाओं ने मुख्यमंत्री सहित अन्य सभी अतिथियों के लिए स्वागत द्वार तैयार किए हैं। यहाँ की संस्कृति से मेल कराने के साथ जशपुर जिले में उगाई जाने वाली जवाफूल, बासमती धान के बालियों, मक्के और फूलों को इस तरह सजाया गया है कि इसे देखने वाले इस ओर आकर्षित होने के साथ यहाँ के दृश्यों और स्वागत सत्कार को हमेशा अपने जेहन में बसा लेंगे। फूलों को गूँथकर टोकरियों में सजाती रामवती, कमला यादव सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि यह खुशी और गौरवान्वित करने का क्षण है कि उनके खण्डसा ग्राम पंचायत के मयाली में सरगुजा क्षेत्र के विकास की गाथा लिखी जाएगी और हमारे मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री, सांसद,जनप्रतिनिधि, बड़े अधिकारी भी यहाँ आएंगे। ग्राम खण्डसा से नाव में चढ़कर बैठक स्थल पर पहुँचेंगे। इस दौरान हमे भी सभी के स्वागत, अभिनन्दन का अवसर मिला है। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने धान की बालियों,गेंदे सहित आसपास के फूलों और मक्के सहित अन्य सामग्रियों से स्वागत द्वार तैयार किया है। इधर मयाली नेचर कैम्प स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा भी व्यापक तैयारी की गई है। पत्थरों में उकेरे गए खूबसूरत दृश्य, रंगीन लाइट में आकर्षित करते पानी के फव्वारे, जुगनुओं की तरह टिमटिमाते झिलमिलाते रोशनी मयाली बांध में भरे हुए पानी के बीच बहुत दूर से ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है,एक ओर जहां मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय अपने सभी मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सरगुजा सम्भाग के विकास की नई गाथा लिखेंगे, वही दिन के उजाले में अपनी खूबसूरती से मयाली बांध और आसपास का सुंदर नैसर्गिक नजारा जशपुर जिले से निकलकर एक नई पहचान बनाने को बेताब है,तैयार है। neeraj,harit,

     

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में साकार हो रहा है विकसीत कुनकुरी सुंदर कुनकुरी का सपना     220 बिस्तर अत्याधुनिक अस्पताल के साथ सड़क, पानी, बिजली के लिए सरकार ने खोला खजाना

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में साकार हो रहा है विकसीत कुनकुरी सुंदर कुनकुरी का सपना 220 बिस्तर अत्याधुनिक अस्पताल के साथ सड़क, पानी, बिजली के लिए सरकार ने खोला खजाना

     

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में साकार हो रहा है विकसीत कुनकुरी सुंदर कुनकुरी का सपना

     

    220 बिस्तर अत्याधुनिक अस्पताल के साथ सड़क, पानी, बिजली के लिए सरकार ने खोला खजाना

    *400 मेगावाट विद्युत सब स्टेशन से मिलेगी बिजली समस्या से निजात*

     

    *युवाओं को मिलेगी जीम, लाईब्रेरी और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की सुविधा*

     

    *मयाली को पर्यटन केन्द्र विकसित करने 10 करोड़ की मिली स्वीकृति*

     

    *दस माह में मुख्यमंत्री श्री साय ने कुनकुरी की तस्वीर बदलने के लिए उठाया बड़ा कदम*

     

    *जशपुरनगर 21 अक्टूबर 2024/* मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी विकास की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए लिए मुख्यमंत्री श्री साय ने सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया है। बीते 10 माह में साय सरकार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव का सपना को मूर्त रूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 220 बिस्तर की क्षमता वाली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल के निर्माण की ना सिर्फ घोषणा की बल्कि इसके लिए बजट का आबंटन करते हुए, निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही इस अस्पताल का निर्माण मूर्त रूप लेने लगेगा। 

           पहाड़ी कोरवा, बिरहोर जैसी विशेष पिछड़ी जनजातियों का रहवास कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या से लोग त्रस्त रहते थे। अब यह समस्या भी कुनकुरी सहित पूरे जशपुर जिले के लिए बीते दिनों की बात हो जाएगी। जमीन से जुड़े आदिवासी समुदाय के मुख्ममंत्री विष्णुदेव साय ने क्षेत्रवासियों की इस पीड़ा को महसूस करते हुए बीते वर्ष 2023 के दिसंबर माह में मुख्यमंत्री का पदभार सम्हालते ही सबसे पहले बिजली की समस्या को हल करने के लिए 400 मेगावाट की क्षमता वाला विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए पहल किया। उनके विशेष प्रयास से कुनकुरी में इस सब स्टेशन निर्माण को सरकार ने हरी झंडी देते हुए,बजट जारी कर दिया है। जिला प्रशासन ने इसके लिए जमीन आबंटित कर दिया है। निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है। कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन हाई स्पीड राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और भारतमाला सड़क से जुड़ जाने से कुनकुरी सहित जशपुर जिले में विकास की गति बढ़ना तय है। विकसीत और आत्म निर्भर कुनकुरी की दिशा में भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तेजी से कदम उठाया है। कुनकुरी नगर की जल समस्या का निबटारा करने के लिए ईब नदी में 48 करोड़ की लागत से अमृत मिशन 2.0 के तहत इंटकवेल और पाईप लाईन के लिए वर्क आर्डर जारी हो चुका है। इस इंटकवेल के बन जाने से कुनकुरीवासियों की आगामी 50 साल तक जल समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। कुनकुरी सहित जिले के युवाओं में छिपी हुई खेल प्रतिभा को निखारने के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निर्माण की घोषणा और बजट आबंटन जारी हो चुका है। युवाओं के सेहत की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 81.73 लाख की लागत से अत्याधुनिक जीम निर्माण की स्वीकृति दी है। कुनकुरी के सलियाटोली में होने वाले इस निर्माण के लिए नगर पंचायत निविदा जारी कर चुकी है। रायपुर के नालंदा परिसर के तर्ज पर हाईटेक लाईब्रेरी निर्माण के लिए कुनकुरी को 3 करोड़ रूपये का आबंटन मुख्यमंत्री दे चुके हैं। इस लाईब्रेरी में पुस्तक प्रेमियों और छात्र-छात्राओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को 24 घंटे पढ़ने की सुविधा मिल सकेगी।

    *नए सिरे से नगर को संवारने की तैयारी -*

                  विकास के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुनकुरी शहर को संवारने की भी योजना तैयार की है। इसके लिए 1 करोड़ की लागत से रिक्रियेशन पार्क,वार्ड क्रमांक 2 में स्थित विसर्जन तालाब के सौदंर्यीकरण,22 लाख की लागत से जय स्तंभ का सौदर्यीकरण और 1 करोड़ 70 लाख की लागत से नगर के मुख्य सड़क से लेकर गली मुहल्लों के सड़कों के मजबूतीकरण और नवीनीकरण की तैयारी की जा रही है। नगर के चौक-चौराहों को संवारने के साथ नगर के स्ट्रीट लाईट को भी बदलने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। नगर में 12 मिनी गार्डन के विकास के लिए राशि नगर पंचायत को मिल चुकी है। बेहराटोली में 13 लाख 85 हजार रूपए की लागत से कमयुनिटी हाल का निर्माण किया जा रहा है। कुनकुरी को आक्सीजोन बनाने के लिए नगर के मुख्यमार्ग में 11 लाख 92 हजार रूपए पौधा रोपण के लिए सरकार ने विशेष रूप से उपलब्ध कराया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मानना है कि विकास के साथ पर्यावरण का विशेष रूप से ध्यान रखना हम सबका दायित्व है।

    *प्रदेश का बड़ा पर्यटन केन्द्र बनेगा मयाली -*

               कुनकुरी विधानसभा में स्थित प्रसिद्व मयाली नेचर कैंप को प्रदेश का पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसीत करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10 करोड़ रूपए का आबंटन दिया है। इस राशि का उपयोग इस पर्यटन केन्द्र में पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं के विकास और अत्याधुनिक संसाधन जुटाने के लिए किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मानना है कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर कुनकुरी सहित जशपुर जिले में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं मौजूद है। मयाली को विकसीत कर,सरकार आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले को पर्यटन हब के रूप में विकसीत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।neeraj,harit,

  • प्रथम नियुक्ति से सेवा की गणना की जाए शिक्षक संघर्ष मोर्चा      शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने 24 अक्टूबर को किया हड़ताल का ऐलान 

    प्रथम नियुक्ति से सेवा की गणना की जाए शिक्षक संघर्ष मोर्चा  शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने 24 अक्टूबर को किया हड़ताल का ऐलान 

    प्रथम नियुक्ति से सेवा की गणना की जाए शिक्षक संघर्ष मोर्चा

     

    शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने 24 अक्टूबर को किया हड़ताल का ऐलान

    छत्तीसगढ़ प्रांतीय निकाय के आव्हान पर शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरिया के द्वारा

    24 अक्टूबर को एक दिवसीय हड़ताल का बिगुल फूंक दिया है

    जिसमे जिले के एल बी संवर्ग के शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर जिला स्तरीय धरना /प्रदर्शन में शामिल होंगे।

    शिक्षक संघर्ष मोर्चा में जिले के सभी शिक्षक संगठन सम्मिलित है जिसमे छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विश्वास भगत, शालेय शिक्षक संघ के जिला विजेंद्र नाथ यादव, नवीन शिक्षक के जिला अध्यक्ष हरिकांत अग्निहोत्री ने कहा कि

    पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर वेतन विसंगति दूर करने, 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन, क्रमोन्नति, पदोन्नति प्रदान करने एवं

    लंबित मंहगाई भत्ता को देय तिथि से एरियर्स सहित भुगतान की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा कोरिया जोरदार हड़ताल करेगा

    ज्ञात हो कि एल संवर्ग का सविलियन किया गया किंतु पूर्व की सेवा शून्य कर दी गई जिससे की एल बी संवर्ग को 20 से 30 प्रतिशत पेंशन मिलेगा क्योंकि सेवा की गणना 2018 से की जा रही है यदि सेवा की गणना प्रथम नियुक्ति से की जाती तो 33 वर्ष सेवा होने पर पूर्ण पेंशन 50 प्रतिशत मिलता मोर्चा की मांग है कि या तो प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना की जाए या 20 वर्ष सेवा होने पर पूर्ण पेंशन दिया जाए

     

    आधे अधूरे पेंशन से एल बी संवर्ग का बुढ़ापा असुरक्षित है और शिक्षक मोर्चा शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होने देगा

     

    ज्ञापन सौंपने में मोर्चा के प्रदेश सह संचालक अशोक लाल कुर्रे,अशोक कुमार गुप्ता जिला संचालक वीरेंद्र तिवारी ,विश्वास भगत,हरिकांत अग्निहोत्री, बिजेंद्र नाथ यादव,जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह,जिला सह संचालक रमेश नामदेव ,आई डी राजवाडे,सुशील जायसवाल आश्रित तिरकी, चेतनारायण कश्यप, बी पी सिंह,राजकुमार पाल, मुरलीधर पटेल, अशोक शर्मा ,अशोक कुमार पैकरा, राजेश पांडेय, रवि कुमार पांडेय ,विकास खंड संचालक रूपेश सिंह, मनोज कुमार कोरी सह संचालक दिनेश जायसवाल,योगेंद्र पटेल, उमेश कुमार पटेल,वीरेन्द्र सिंह,बनस लाल सिलर,ओमप्रकाश तिरकी,मोहम्मद मुर्तजा,सुरेश एक्का एवं मोर्चा के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

     

    शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने जिले के समस्त एल बी संवर्ग के शिक्षकों से 24 अक्टूबर को प्रेमाबाग बैकुण्ठपुर के धरना प्रदर्शन में सामूहिकअवकाश लेकर अपने अधिकारों को प्राप्त करने के संघर्ष में शामिल होकर अपनी भूमिका का निर्वहन कर आवाज बुलंद करने की अपील की है।

    बीरेन्द्र बहादुर तिवारी

    जिला संचालक*

    छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा

    जिला -कोरिया

  • डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों की मांगो को “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” का समर्थन …..  जाकेश साहू ने कहा आंदोलनकारीयों की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर मांगे पूरी करें सरकार …..

    डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों की मांगो को “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” का समर्थन ….. जाकेश साहू ने कहा आंदोलनकारीयों की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर मांगे पूरी करें सरकार …..

    डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों की मांगो को “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” का समर्थन …..

    जाकेश साहू ने कहा आंदोलनकारीयों की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर मांगे पूरी करें सरकार …..

    रायपुर //-

         राजधानी में डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों के द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया है। संबंधित योग्यताधारीयों द्वारा सहायक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति को लेकर विगत कई दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

             मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य खराब हो चुका है। कई बेहोश हो चुके हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

           उपरोक्त संबंध में प्रधान पाठक मंच के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू, केशव पटेल, भोज कुमार साहू, महेश्वर कोटपरहिया एवं पुरुषोत्तम शर्मा सहित समस्त पदाधिकारीयों ने राज्य सरकार से मांग की है कि डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों की मांगों पर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार कर उनकी मांगों को पूरी करें।

           क्योंकि इस संबंध में यह सुनने को मिल रहा है कि सरकार के नियमों के मुताबिक बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति सहायक शिक्षकों के पद पर की गई थी। संगठन यह मांग करता है कि बीएड के अभ्यर्थी जिनकी सहायक शिक्षक पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। उन्हें सरकार नौकरी से पृथक ना करके जितने पदों पर बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है।

            उतने ही पद सहायक शिक्षकों के स्वीकृत कर उक्त पदों पर डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए। जिससे बीएड अभ्यर्थियों को भी राहत मिलेगी साथ ही डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों को भी राहत मिलेगी।

          राज्य सरकार इस मामले में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डीएड/डीएलएड बेरोजगार साथियों के हित में निर्णय लेवें एवं संवेदनशीलता का परिचय देवें।

            “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय परमेश्वर साहू, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन किया है।

  • सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए सजकर तैयार है जशपुर

    सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए सजकर तैयार है जशपुर

    सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए सजकर तैयार है जशपुर

     

    मयाली नेचर कैम्प से लेकर जिला मुख्यालय तक हर तरफ बैठक के लिए की गई हैं तैयारियां*

     

    *मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों सहित छत्तीसगढ़ शासन के कई मंत्रियों की मेजबानी करेगा जशपुर*

    *जशपुर, 21 अक्टूबर 2024/* सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक 22 अक्टूबर को मयाली नेचर कैम्प में आयोजित की गई है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इस बैठक के लिए मयाली नेचर कैम्प हो या मुख्यालय जशपुरनगर हर जगह रंगबिरंगी रौशनी और फूलों से नगर द्वार और चौक चौराहों को सजाया गया है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में पूरे नगर को मेहमानों के स्वागत के लिए नई दुल्हन की तरह सजाकर तैयार किया गया है। मयाली नेचर कैम्प में बैठक के लिए रंगबिरंगी रौशनी के साथ मेहमानों के लिए नौकायन और पारम्परिक स्थानीय व्यंजनों की तैयारी की गई है। इसके साथ ही मेहमानों के लिए मयाली डैम और मधेश्वर पहाड़ के रमणीय दृश्यों के साथ सरगुजा संभाग के सभी आकर्षक पर्यटन स्थलों का भी यहां प्रदर्शन किया गया है। जिससे उन्हें संभाग की प्राकृतिक और सांस्कृतिक सुंदरता का ज्ञान हो सके। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुख्ता इंतेजाम पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया है।

    उल्लेखनीय है कि सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, श्री विजय शर्मा, आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे़, राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, विधायक श्रीमती रेणुका सिंह सरूता, विधायक बैकुण्ठपुर श्री भईया लाल राजवाड़े, विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी, विधायक प्रतापपुर श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, विधायक सामरी श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, विधायक लुण्ड्रा श्री प्रबोध मिंज, विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल, विधायक सीतापुर श्री रामकुमार टोप्पो सहित सभी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव तथा अन्य विभागों के सचिव उपस्थित रहेंगे।neeraj,harit,

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पहल पर आंखों में लौट रही रोशनी, मिल रहा नया जीवन

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पहल पर आंखों में लौट रही रोशनी, मिल रहा नया जीवन

     

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पहल पर आंखों में लौट रही रोशनी, मिल रहा नया जीवन

     

    *जिला अस्पताल में ईश्वर के मोतियाबिंद का हुआ सफल ऑपरेशन*

     

    *ईश्वर राम यादव ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद*

     

    *जशुपरनगर 21 अक्टूबर 2024/* मोतियाबिंद के ऑपरेशन से दृष्टि वापस पाना वाकई में एक नया जीवन मिलने जैसा है। मोतियाबिंद, जिसे कैटरेक्ट भी कहा जाता है, एक ऐसी स्थिति है जिसमें आंख का प्राकृतिक लेंस धुंधला हो जाता है, जिससे दृष्टि धुंधली हो जाती है। सर्जरी के दौरान, धुंधले लेंस को निकालकर उसकी जगह एक कृत्रिम लेंस लगाया जाता है। यह प्रक्रिया आमतौर पर सुरक्षित और प्रभावी होती है, जिससे मरीज की दृष्टि में काफी सुधार होता है।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पहल पर जिले में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके निर्देशानुसार जिला में मोतियाबिंद मुक्त अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराते हुए उनका सफल ऑपरेशन किया जा रहा है।

    स्वास्थ्य विभाग के सार्थक पहल पर जिला मुख्यालय के मधुवनटोली में निवासरत् मोतियाबिंद से पीड़ित मरीज रिक्शा चालक ईश्वर राम यादव की आंखों में रोशनी लौटी और उन्हें नया जीवन मिला है।

    ईश्वर राम यादव कहते हैं कि वे जशपुर के मधुवनटोली का रहने वाला है। वे रिक्शा चलाता है। एक दिन ऐसे ही मेरे ऑख में थोड़ा धुंधला सा दिखने लगा। तब मैने चौक में लगाए गए मोबाईल मैडिकल यूनिट में जाकर डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने बताया कि उनके ऑख में मोतियाबिंद हो रहा है। जिला अस्पताल में जाकर ऑख के डॉक्टर से जांच कराने की सलाह दी उसके दूसरे दिन जिला अस्पताल जाकर डॉक्टर को अपना आंख दिखाया। डॉक्टर ने जांच करने बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने की सलाह दी। उसके बाद मेरे मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद अब सब अच्छा है। उन्हें अच्छे से दिखाई देने लगा है। उन्होंने ऐसे ही मोतियाबिंद के मरीजों का सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

error: Content is protected !!