मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पहल पर आंखों में लौट रही रोशनी, मिल रहा नया जीवन
*जिला अस्पताल में ईश्वर के मोतियाबिंद का हुआ सफल ऑपरेशन*
*ईश्वर राम यादव ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद*
*जशुपरनगर 21 अक्टूबर 2024/* मोतियाबिंद के ऑपरेशन से दृष्टि वापस पाना वाकई में एक नया जीवन मिलने जैसा है। मोतियाबिंद, जिसे कैटरेक्ट भी कहा जाता है, एक ऐसी स्थिति है जिसमें आंख का प्राकृतिक लेंस धुंधला हो जाता है, जिससे दृष्टि धुंधली हो जाती है। सर्जरी के दौरान, धुंधले लेंस को निकालकर उसकी जगह एक कृत्रिम लेंस लगाया जाता है। यह प्रक्रिया आमतौर पर सुरक्षित और प्रभावी होती है, जिससे मरीज की दृष्टि में काफी सुधार होता है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पहल पर जिले में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके निर्देशानुसार जिला में मोतियाबिंद मुक्त अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराते हुए उनका सफल ऑपरेशन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के सार्थक पहल पर जिला मुख्यालय के मधुवनटोली में निवासरत् मोतियाबिंद से पीड़ित मरीज रिक्शा चालक ईश्वर राम यादव की आंखों में रोशनी लौटी और उन्हें नया जीवन मिला है।
ईश्वर राम यादव कहते हैं कि वे जशपुर के मधुवनटोली का रहने वाला है। वे रिक्शा चलाता है। एक दिन ऐसे ही मेरे ऑख में थोड़ा धुंधला सा दिखने लगा। तब मैने चौक में लगाए गए मोबाईल मैडिकल यूनिट में जाकर डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने बताया कि उनके ऑख में मोतियाबिंद हो रहा है। जिला अस्पताल में जाकर ऑख के डॉक्टर से जांच कराने की सलाह दी उसके दूसरे दिन जिला अस्पताल जाकर डॉक्टर को अपना आंख दिखाया। डॉक्टर ने जांच करने बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने की सलाह दी। उसके बाद मेरे मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद अब सब अच्छा है। उन्हें अच्छे से दिखाई देने लगा है। उन्होंने ऐसे ही मोतियाबिंद के मरीजों का सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम हाथीबेड़ में लगाया गया ट्रांसफार्मर*
*बिजली आपूर्ति पुनः हुई बहाल, ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
जशपुरनगर 21 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर ग्राम हाथीबेड़, तहसील फरसाबहार में ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। इससे बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई है। ग्राम हाथीबेड़ के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन दिया था कि ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर तत्काल ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं के सामाधान का क्रम सतत रूप से जारी है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर समस्या आने पर तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने, ग्रिप चेंज, लाईन सुधारने का कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। जशपुर हाथी विचरण क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
पत्थलगांव। पत्थलगांव के पाकरगांव में एक युवक पेड़ से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना पाकरगांव के घाटापारा में हुई। घायल युवक को पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस घटना में उसका पैर और छाती में गंभीर चोट लगा है और सर पर भी गंभीर चोट आई है। बताया जाता है कि पत्थलगांव के पाकरगांव के घाटापारा निवासी 20 वर्षीय खूलेस एक्का, पिता दखल साय बकरी को खिलाने के लिए एक जामुन के पेड़ पर चढ़कर पत्ता तोड़ रहा था इसी दौरान पेड़ से अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर पड़ा जिसके कारण गंभीर चोट लगी है।
चाकूबाजी : मामूली विवाद में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार
नीरज गुप्ता संपादक MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव। मामूली विवाद को लेकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर एक युवक को बुरी कदर घायल कर दिया ।मामला पत्थलगांव के कुमकेला पंचायत का है मिली जानकारी के मुताबिक कुमकेला स्थित मनजीत राइस मिल में वाहन चालक का कार्य करने वाला सुदेश पैंकरा बीती रात राइस मिल के बगल में स्थित किराना दुकान में पानी का बाल्टी भरकर रखा हुआ था ।जिसे गांव के ही मुन्ना कुर्रे नामक युवक ने आकर उसके पानी के बाल्टी का पानी को फेंकने लगा, पानी फेंकने को लेकर मना करने पर मुन्ना विवाद करने लगा। इस दौरान गुस्साए मुन्ना कुर्रे ने अपने पास झोला में रखे चाकू से सुदेश पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे घायल कर दिया। मामला बिगड़ता देख मुन्ना अपनी बाइक में बैठकर फरार हो गया। पत्थलगांव पुलिस में इस मामले में फरार आरोपी मुन्ना के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसकी पताशाजी शुरू कर दी है।
*मुख्यमंत्री ने पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को दी विनम्र श्रद्धांजलि*
रायपुर, 20 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को उन वीर पुलिसकर्मियों के सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिन हमें हमारे देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सुरक्षा बलों और पुलिस के वीर शहीदों द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान दिए सर्वाेच्च बलिदान पर पूरे देश को गर्व है।
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने मैनी नदी से पानी लाकर आदिवासी महिलाओं साथ मनाया करवाचौथ का त्यौहार
नीरज गुप्ता संपादक MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने आज देर शाम आदिवासी महिलाओं साथ करवाचौथ का त्यौहार मनाया।यंहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बगिया स्थित निवास पर करवा चौथ का त्यौहार वर्षों से इसी तरह धूम धाम से मनाया जा रहा है।आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के मुखिया की कमान संभालने के बाद भी इस परम्परा को उसी तरह मनाया गया। बगीया स्थित मैनी नदी से जलभरी कर निवास स्थान में पीपल पेड़ के पास कलश रखकर विधि विधान से सीएम विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय इन महिलाओं के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना किया.
आपको बता दें कि यह परम्परा कई वर्ष पुरानी है जो गाआंव की महिलाएं सीएम विष्णु देव के निवास पर आकर करवा चौथ मनाते है । साथ ही महिलाओं ने निवास में पानी करम पूजा की । पूजा की मान्यता यह है कि गांव में बारिश कराने के लिए इन्द्र देव को यह पूजा कर प्रसन्न करती है इस के करम पूजा में सीएम विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय शामिल होकर कर्मा नृत्य करती दिखी साथ ही पूरे प्रदेश की महिलाओं को करवा चौंथ पूजन की बधाई और शुभकामनाएं दी
विजयदशमी उत्सव को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन के साथ किया नगर भ्रमण !
।
विजयदशमी उत्सव को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन के साथ किया नगर भ्रमण !
कोतबा – नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा एक विजयदशमी उत्सव एवं संघ की स्थापना के 99 वर्ष पूर्ण होकर शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में नगर एवं आस पास के पत्थलगांव, बागबहार, कांसाबेल क्षेत्रों के सैकड़ों स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला संघ चालक मुरारी लाल अग्रवाल जी ने बताया कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वंयसेवी संगठन है। शताब्दी वर्ष में स्वयंसेवक समाज के बीच पंच परिवर्तन : पर्यावरण, सामाजिक समरसता, स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन के विषयों को लेकर समाज के बीच में जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री विजय शंकर चौधरी व देवेन्द्र सिंह जी विभाग सह सेवा प्रमुख, जिला संघ चालक मुरारी लाल अग्रवाल रहे। पथ संचलन नगर पंचायत से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ बस स्टैंड से कारगिल चौक पर आकर समाप्त हुआ। संचलन का नगर में अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत हुआ। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में चोकी प्रभारी राकेश सिंग एव टीम भी उपस्थित रहे ।
आगामी 22 अक्टूबर को सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक मयाली नेचर कैंप, कुनकुरी में होने जा रही है जो कि जशपुर के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार की पूरे कैबिनेट के शानिल होने की संभावना है । इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे, जबकि उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित 29 कैबिनेट सदस्य इसमें शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में 20 आला अधिकारियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जो बैठक के दौरान उपस्थित रहेंगे।
यह बैठक पूरे सरगुजा संभाग के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हो सकती है। विभिन्न शासकीय और राजनैतिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री का गृहजिला जशपुर है और कुनकुरी उनकी विधानसभा सीट है, इस कारण इस बैठक में पूरे सरगुजा के साथ जशपुर के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने मुख्यमंत्री की मंशानुरूप एक व्यापक विकास मॉडल तैयार किया है, जिस पर कई योजनाओं पर काम पहले से चल रहा है। हाल ही में इसी विकास के मॉडल के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के प्रयासों से पर्यटन विभाग, भारत सरकार ने मयाली को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। मयाली के निकट स्थित मधेश्वर पहाड़, जिसे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के रूप में जाना जाता है, इस क्षेत्र का प्रमुख आकर्षण है। इस बैठक में मयाली को और अधिक विकसित करने के लिए राज्य सरकार से अतिरिक्त फंडिंग मिलने की संभावना जताई जा रही है।
यह बैठक पूरे सरगुजा संभाग के विकास के लिए एक बड़ी पहल साबित हो सकती है। मयाली के निकट से ही भारतमाला सड़क परियोजना गुजरेगी, जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की भी योजना पर तेजी से काम हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विकास होगा। आने वाला समय में मयाली जशपुर के बड़े पॉश इलाके के रूप के विकसित हो सकता है ।
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी और रोजगार के क्षेत्रों में सरगुजा को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल अपने प्रशासनिक अमले के साथ लगातार काम कर रहे हैं। उनके इन प्रयासों का सीधा लाभ सरगुजा क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह पूरे संभाग में विकास की एक नई धारा प्रवाहित करेगी।
मुख्यमंत्री की इच्छानुसार कलेक्टर, एसपी और वनमंडलाधिकारी मयाली नेचर कैंप का संपूर्ण कायाकल्प करने में जुटे हुए हैं। मयाली नेचर कैंप के भीतर पर्यटक हट, पैगोडा की सजावट को और भव्य किया गया है। डेम के सामने एक बड़ा डोम बनाया गया है, जहां यह ऐतिहासिक बैठक आयोजित होगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और कैबिनेट के सदस्य बोटिंग का आनंद भी लेंगे, जिसके लिए कोरबा के बांगो डेम से विशेष स्टीमर मंगवाए गए हैं।
पारंपरिक परिधान में सजीं आदिवासी महिलाएं आगंतुकों का स्वागत करेंगी। मयाली डेम के दूसरे छोर पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया जा रहा है, जबकि चट्टानों पर 40 कलाकारों द्वारा कलेक्टर के निर्देशानुसार थीम पर आधारित कलाकृतियां बनाई जा रही हैं।
बैठक स्थल के आसपास हेलीपैड बनाए गए हैं और वीवीआईपी और वीआईपी की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। एसपी शशिमोहन सिंह रोजाना सुरक्षा तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। साथ ही, वन विभाग ने जंगली हाथियों को जंगल के भीतर रोकने के लिए भी विशेष प्रबंध किए हैं।
इस महाबैठक को सफल बनाने के लिए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और एसपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। यह बैठक न केवल सरगुजा के विकास को गति देगी, बल्कि एक नए मॉडल के रूप में प्रस्तुत होगी कि किस प्रकार संभावित पर्यटन क्षेत्रों को विकसित कर रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं
यह भी ध्यान देने की बात है कि किस प्रकार एक कलेक्टर की सोच ने, चार दिवारी में बैठ कर हो सकने वाली मीटिंग को, एक ऐसी जगह कराने की चुनौती ली, जो संभावित पर्यटन क्षेत्र तो है पर सुविधाओं से दूर है। एक सफल बैठक मयाली की कायाकल्प करने के किए काफ़ी है । डॉ. रवि मित्तल के नेतृत्व में जशपुर और समूचा सरगुजा संभाग विकास की एक नई दिशा की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने धमतरी जिले के ग्राम सलोनी में सड़क दुर्घटना में 2 बच्चों के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुःखद घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
राज्यपाल श्री रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का अंबिकापुर एयरपोर्ट पहुंचने पर किया गया आत्मीय स्वागत
रायपुर, 20 अक्तूबर 2024/महामाया एयरपोर्ट दरिमा अंबिकापुर के लोकार्पण समारोह में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे राज्यपाल श्री रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा पुष्प भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। राज्यपाल श्री डेका का यह प्रथम जिला आगमन है। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री एवं प्रभारी मंत्री सरगुजा श्री ओ.पी. चौधरी भी अंबिकापुर पहुंचे।
इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे़, संसदीय क्षेत्र सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, संयुक्त सचिव श्री संजीव झा, सरगुजा संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल उपस्थित रहे।