Author: admin

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्ती से कार्यवाही करने दिए कड़े निर्देश, स्थानीय स्तर पर होने वाली घटनाओं पर रहे पुलिस की पैनी नजर…….

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्ती से कार्यवाही करने दिए कड़े निर्देश, स्थानीय स्तर पर होने वाली घटनाओं पर रहे पुलिस की पैनी नजर…….

    *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्ती से कार्यवाही करने दिए कड़े निर्देश, स्थानीय स्तर पर होने वाली घटनाओं पर रहे पुलिस की पैनी नजर……..*

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर। 18 अक्टूबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। ­ श्री साय ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि हर हाल में कानून और व्यवस्था बहाल रखना चाहिये। पुलिस त्वरित कार्यवाही करे और चौकन्ना रहे। बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।


    मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर होने वाली घटनाओं पर पुलिस की पैनी नजर होनी चाहिए और इन घटनाओं के संभावित परिणाम पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जाए। गांजा, अवैध शराब, ड्रग्स की तस्करी पर मुस्तैदी से कार्यवाही हो।

    श्री साय ने कहा कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि में पुलिस की गश्त नियमित रूप से होनी चाहिए। पुलिस के आला अफसर भी अनिवार्य रूप से पेट्रोलिंग करें। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, हवाई अड्डों के साथ ही संवेदनशील इलाकों में नियमित रूप से पुलिस की पेट्रोलिंग होती रहनी चाहिए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल, दुकानों, होटलों आदि रात्रि के समय पर निर्धारित समय पर बंद होनी चाहिए। बियर बार एवं होटल निर्धारित समय पर बंद हो ऐसे होटल जहां शराब की अवैध बिक्री की शिकायत मिलती है उन पर सख्त कार्यवाही की जाए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सायबर क्राईम को रोकने के लिए तत्परता से प्रभावी कार्यवाही की जाए।

    इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन,अपर मुख्य सचिव गृह श्री मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत सहित गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।neeraj,harit,

  • कापू में शर्मनाक खबर। 65 साल के बुजुर्ग ने 60 साल की नेत्रहीन बुजुर्ग महिला से गलत हरकत, पुलिस बुजुर्ग की तलाश में जुटी 

    कापू में शर्मनाक खबर। 65 साल के बुजुर्ग ने 60 साल की नेत्रहीन बुजुर्ग महिला से गलत हरकत, पुलिस बुजुर्ग की तलाश में जुटी 

     

    कापू में शर्मनाक खबर। 65 साल के बुजुर्ग ने 60 साल की नेत्रहीन बुजुर्ग महिला से गलत हरकत, पुलिस बुजुर्ग की तलाश में जुटी 

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कापू।रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र से शर्मनाक खबर सामने आ रही है। इलाके में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग 60 वर्षीय नेत्रहीन बुजुर्ग महिला से छेड़ छाड़ कर फरार हो गया है। नेत्रहीन बुजुर्ग महिला की शिकायत पर कापू थाना की पुलिस आरोपी बुजुर्ग की तलाश में जुट गई है। इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद आमजन के मन में वृद्ध जनों के प्रति नजरिया बदल कर रख दिया है। क्षेत्र में सभी लोग इस समय घटना की निंदा करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल आरोपी बुजुर्ग के पकड़े जाने पर पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।बता दे कि कथित आरोपी बुजुर्ग आदतन अपराधि रहा है पूर्व में एक नाबालिक लड़की के साथ रेफ़ के मामले में जेल जा चुका है। जानकार बताते हैं कि आरोपी गांव की महिलाओं और बच्चियों के प्रति लगातार बुरी नजर ही रखता है जिससे लोग उससे बचकर ही रहते हैं ऐसे में अब उसने बुजुर्ग नेत्रहीन महिला को अपना शिकार बनाया है।

     

    neeraj,harit,

  • सीएम कैंप कार्यालय की पहल पर प्रायमरी स्कूल में तत्काल हुई शिक्षकों की व्यवस्था

    मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर जिले के कांसाबेल ब्लॉक के ग्राम जाममुंडा के प्राथमिक स्कूल में तत्काल दो शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। ग्राम जाममुंडा के ग्रामीणों ने गुरुवार को सीएम कैंप कार्यालय बगिया में आकर आवेदन दिया था कि गांव के प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के निलंबन के बाद वहां नए शिक्षकों की पदस्थापना नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जिस कारण से ग्रामीणों ने स्कूल में शिक्षकों की पदस्थापना की मांग रखी थी। बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी इस गंभीर समस्या पर कैंप कार्यालय द्वारा तत्काल एक्शन लिया गया और उसी दिन कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने इस प्राथमिक स्कूल में दो शिक्षक नंदलाल चौहान और मुरलीधर राठिया की पदस्थापना कर दी। समस्या का तुरंत समाधान होने से प्रसन्न ग्रामीणों ने सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का भिलाई 3 पहुंचने पर आत्मीय स्वागत

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का भिलाई-3 पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सर्वश्री डोमन लाल कोर्सेवाडा, श्री ललित चंद्राकर एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा संभाग आयुक्त श्री एस एन राठौर, आई जी श्री आर जी गर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एस.पी. श्री जितेन्द्र शुक्ला एव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के भाभी की श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज भाटापारा के पूर्व विधायक श्री शवरतन शर्मा के भाभी स्व श्रीमती बिमला देवी शर्मा के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। भाटापारा स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री श्री साय ने दिवंगत श्रीमती बिमला देवी शर्मा के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

    गौरतब है कि पूर्व विधायक भाटापारा श्री शिरतन शर्मा की भाभी स्व श्रीमती बिमला देवी शर्मा का निधन 7 अक्टूबर 2024 को करीब 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। श्रद्धांजलि सभा में रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री प्रमोद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं परिवारजन उपस्थित थे।

  • माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित, नव निर्वाचित सांसद बघेल का हुआ सम्मान

    माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित, नव निर्वाचित सांसद बघेल का हुआ सम्मान

    माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित, नव निर्वाचित सांसद बघेल का हुआ सम्मान

    कार्यक्रम के आयोजनकर्ता योगेश तिवारी ने सभी अतिथियों का किया आभार 

    बेमेतरा, शरद पूर्णिमा के अवसर पर माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यक्रम का आयोजन सर्व हिंदू सनातन संगठन योगेश तिवारी द्वारा किया गया. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल का सम्मान हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल. विशिष्ट अतिथि विधायक दीपेश साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चंदेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा राजेंद्र शर्मा उपस्थित थे. रात्रि 11 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में सभी कवियों ने एक-एक कर प्रस्तुति दी. इस दौरान श्रोता गण रात भर डटे रहे. सैकड़ो श्रोता बड़े ही उत्साह और आनंद से कार्यक्रम देख रहे थे.

    सांसद विजय बघेल ने योगेश तिवारी के जन सरोकार के कार्य की तराना की 

    सांसद विजय बघेल ने योगेश तिवारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा जन सरोकार के कामों में लगे रहते हैं. योगेश तिवारी से पारिवारिक संबंध है. यहां योगेश तिवारी ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होता है कि इस तरह के आयोजन की निरंतरता बनी रहे. इस अवसर पर दो समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान किया गया. जिसमें राम रसोई व सहयोग संस्था शामिल है. राम रसोई को ₹20 में भर पेट खाना देने व सहयोग संस्था को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाने के लिए सम्मानित किया गया.

    इन कवियों ने लोगों को गुदगुदाया, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कवि हुए शामिल

    कार्यक्रम में कवियों में पद्म श्री डी सुरेंद्र दुबे अंतरराष्ट्रीय हास्य व्यंग, वंदना शुक्ला श्रृंगार रस प्रयागराज उत्तर प्रदेश, पद्मलोचन शर्मा मुहफट पैरोडी किंग राजनांदगांव, शशि भूषण स्नेही हास्य एवं गीतकार बिलाईगढ़, रामानंद त्रिपाठी हास्य व्यंग्य बेमेतरा आदि ने रात भर श्रोताओं को गुदगुदाया. इस अवसर पर अजय मिश्रा, गिरीश गबेल, हर्ष तिवारी, पीयुष शर्मा आदित्य सिंह राजपूत, राजेश दत्त दुबे, सुरेश पटेल, नीतू कोठारी, नंदू गुप्ता, वैभव तिवारी, बंसी राठी, सुदर्शन वैष्णव, नारद साहू, नरेश साहू, जीवन गायकवाड, अश्वनी मानिकपुरी, मनोज सिन्हा,यशवंत टंडन, नरेश राय, टोपेंद्र सोनवानी, अभिनव राजपूत आदि उपस्थित थे.

  • गैर आदिवासी व्यक्ति ने जमीन बेचा, पटवारी से फर्जी वंशवृक्ष बनवाया, सरपंच ने आदिवासी जाति प्रमाण पत्र भी बना दिया, अब बिक्री हो चुके जमीन पर दिखा रहा कब्जा

    गैर आदिवासी व्यक्ति ने जमीन बेचा, पटवारी से फर्जी वंशवृक्ष बनवाया, सरपंच ने आदिवासी जाति प्रमाण पत्र भी बना दिया, अब बिक्री हो चुके जमीन पर दिखा रहा कब्जा

    गैर आदिवासी व्यक्ति ने जमीन बेचा, पटवारी से फर्जी वंशवृक्ष बनवाया, सरपंच ने आदिवासी जाति प्रमाण पत्र भी बना दिया, अब बिक्री हो चुके जमीन पर दिखा रहा कब्जा

    Neerajneera

    पत्थलगांव में जमीन हेरा फेरी का मामला थम नहीं रहा, अधिकारी के जानकारी में हो रहा आदिवासी से गैर आदिवासी और गैर आदिवासी से आदिवासी बनाए जाने का खेलneeraj,harit,

    पटवारी पूरी तरह जमीन फर्जीवाड़ा में लिप्त

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव के किलकिला ग्राम पंचायत में एक गैर आदिवासी वर्ग के लोगों द्वारा अपनी जमीन बिक्री किए जाने के उपरांत अब पटवारी और सरपंच से सांठ गांठ कर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए अपना नाम आदिवासी वर्ग में अंकित करवाकर पूर्व में बेचे गए जमीन पर कब्जा जताने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में पुराने समस्त रिकार्ड में सामान्य गैर आदिवासी वर्ग के नाम से दर्ज लोगों का अचानक से आदिवासी वर्ग में नाम अंकित हो जाना कई संदेहों को जन्म दे रहा है इस संबंध में सामान्य वर्ग के विक्रेता द्वारा प्रशासन के समक्ष शिकायत एवं विज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।शिकायत के अनुसार राजस्व दस्तावेजों में छेड छाड कर झूठा आदिवासी धारा में फंसाने के लिये षडयंत्र करने के संबंध में जांच बाद दोषी लोगों के उपर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। पत्थलगांव निवासी निपुन अग्रवाल पिता विजय अग्रवाल ने मु० तिजोबाई पति चक्रधर सिंह एवं रामघर प्रधान पिता चकधर सिंह जाति परघनियां, निवासी किलकिला से उनके नाम पर धारित भूमि ख नं0 281/2 रकबा 1.010 हे० भूमि को विधिवत तिजोबाई एवं रामधर प्रधान को नगद प्रतिफल अदा कर 11 फरवरी 2022 को पंजीकृत विक्रय पत्र के आधार पर क्रय कर कब्जा प्राप्त किया था, किन्तु वे लोग आदिवासी होने का झूठा कथन करते हुए फर्जी शिकायत करते नजर आ रहे है।

    बता दे कि भूमि को क्रय करते समय विक्रेतागण कि वास्तविक जाति राजस्व अभिलेखों में जाति परघनियां लिखा हुआ है, उसी प्रकार ग्राम किलकिला के वर्ष 1991-1992 के बी-1, किश्तबंदी खतौनी में भी जाति परघनियां अंकित है। मिसल बंदोबस्त वर्ष 1931-32 ई0 में एवं राजस्व दस्तावेज बी-1 किश्तबंदी खतौनी एवं खसरा पांचशाला वर्ष 2003-2004, 2007-2008 2009-2010, 2011-2012, 2012-2013 तक में भी जाति परघनियां अंकित थी एवं ग्राम किलकिला तहसील पत्थलगांव, के मिसल बंदोबस्त वर्ष 1931-32 ई. में भी उक्त विकेतागण के पूर्वजों का नाम परघनियां उल्लेखित है। जिससे स्पष्ट है, कि वे लोग अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति वर्ग समूह के सदस्य नहीं हैं, जाति परघनियां को शासन के द्वारा कभी भी अनुसूचित जन जाति वर्ग समूह में नहीं रखा गया है। आरोप है कि निवर्तमान हल्का पटवारी मुमताज तिर्की के द्वारा उपरोक्त विकेतागण से आपसी सांठ गांठ करके राजस्व दस्तावेजों में छेड छाड करके उनकी जाति परघनियां से जाति गोंड बना दिया गया है, तथा उन्हें फर्जी वंशवृक्ष दे दिया गया है। तथा वर्तमान तात्कालीन सरपंच ग्राम पंचायत किलकिला से  रामधर के पुत्र कृष्णा सिंह के द्वारा मेल मिलाप करके सरपंच के द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र में भी अपना फर्जी जाति गोंड लिखवाकर प्राप्त कर लिया गया है।

    neeraj,harit,प्रकरण चला लेकिन स्थिति नहीं सुधरी

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    इस संबंध में तहसील कार्यालय में चले राजस्व प्रकरण में पारित आदेश में दर्ज के अनुसार हल्का पटवारी के द्वारा प्रस्तुत मौका अभिलेख जांच के अनुसार हल्का पटवारी के द्वारा जांच में यह पाया गया कि भुईयां सॉफ्टवेयर में अनावेदक की जाति ऑनलाईन खसरा पांचशाला एव ‘बी-1 में जाति दर्ज नहीं है। जाति वर्ग अनुसूचित जनजाति तकनीकी त्रुटिवश दर्ज है। एवं पते के स्थान पर सा० देह पर परघनियां दर्ज है, जो कि त्रुटिपूर्ण है। अनावेदक के हस्तलिखित खसरा पांचशाला वर्ष 2003-2004 से 2007-2008 एवं वर्ष 2012-2013 तक जाति परघनियां दर्ज हैं, एवं मिसल बंदोबस्त वर्ष 1931-32 में अनावेदक के पूर्वजों की जाति परगनिहा दर्ज है, जो कि वर्तमान में अनु० जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछडा वर्ग की सूची मे परगनिहा जाति दर्ज नहीं है। अतः अनावेदक की जाति मिसल बंदोबस्त के अनुसार वर्तमान भूमि अभिलेखों में परगनिहा दर्ज किया जाना उचित होगा।

    आरोप है यह त्रुटि भुईयां सॉफ्टवेयर का नहीं है, बल्कि उस समय पदस्थ हल्का पटवारी मुमताज तिर्की के द्वारा जानबुझकर रामधर एवं उसके पुत्र कृष्णा नेताम को लाभ पहुंचाने फर्जी तरिके से राजस्व अभिलेखों में छेड छाड किया गया है। जिसकी गंभीरता पूर्वक जांच किया जाना आवश्यक है। विदित हो कि अपना जाति बदलना, फर्जी शिकायत करना भी एक अपराधिक प्रकरण के श्रेणी के अंतर्गत आता है। तथा उससे संबंधित सभी व्यक्ति उक्त अपराध को घटित करने के सहयोगी होने के आधार पर भी अभियोजित किये जाने योग्य है।

    क्या कहते है अधिकारी

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव तहसीलदार उमा सिंह ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में आया था , तकनीकी त्रुटि का मामला है तहसील न्यायालय द्वारा किसी के भी जाति प्रमाण पत्र हम डिसाइड नहीं कर सकते है तहसीलदार सिर्फ जाती को अनुमोदित करते है जाति डिसाइड करने का अधिकार सिविल को है।

    पटवारी

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    मेरे कार्यकाल से पहले ही यह जमीन बिक्री हो गई थी, मै अभी दूसरे हल्के में हु मामला काफी पुराना हो गया है प्रकरण देख कर ही बता सकती हु –  मुमताज तिर्की पूर्व पटवारी किलकिला

     

     

    neeraj,harit,

  • न्योता भोजन के माध्यम से स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार – कलेक्टर कोरिया        

    न्योता भोजन के माध्यम से स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार – कलेक्टर कोरिया       

    न्योता भोजन के माध्यम से स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार – कलेक्टर कोरिया

     

    ब्लॉक: बैकुण्ठपुर

    जिला: कोरिया

    राज्य: छत्तीसगढ़।

     

    कलेक्टर महोदया, जिला-कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में आकांक्षी विकासखण्ड-बैकुण्ठपुर के प्राथमिक व मध्यमिक शाला छरछा ग्राम, संकुल केन्द्र खरवत प्रांगण में तिथि भोजन/न्योता भोजन का आयोजन दिनांक 16.10.2024 को किया गया।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर कोरिया चंदन त्रिपाठी महोदया थी

     

    तिथि भोजन पहल के अंतर्गत स्कूलों में त्योहारों, वर्षगांठों और अन्य महत्वपूर्ण दिनों जैसे विशेष अवसरों पर स्कूली बच्चों को स्वैच्छिक या सामुदिक रूप से पौष्टिक और स्वस्थ भोजन प्रदान करना एवं अधिक से अधिक सामुदायिक सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। इसका मुख्य उद्देश्य स्कूलों में तिथि भोजन के क्रियान्वयन से स्कूलों और स्थानीय समुदायों के बीच मजबूत संबंध स्थापित होगा एवं स्वास्थ्य और पोषण थीम से संबंधित प्रमुख संकेतकों में सुधार किया जा सकेगा।

    कलेक्टर महोदया ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि न्योता भोजन के माध्यम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर तरीके से हो सकेगा। कहा कि यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार के साथ-साथ स्कूलों, पालकों, शिक्षकों और समुदाय के बीच संबंधों को भी मजबूत करेगा। इस सम्बंध से दुख:-सुख में सभी साथ खड़े रहेंगे और समुदाय में एकता बनी रहेगी। इसके साथ ही पालकों को कहा गया कि वह प्रतिदिन अपने बच्चों के पढ़ाई का जायज़ा लेवें, उसके अच्छे बुरे कार्यों का अवलोकन कर उसको सही राह दिखाये। शिक्षकों को निर्देश दिये गये की बच्चों को सही-गलत चीजों का आंकलन कर सही दिशा दिखाये। स्कूल में ऐसा वातावरण स्थापित किया जाए जिससे बच्चों का स्कूलों में उपस्थिति शत-प्रतिशत रहे एवं उसको पढ़ने-सीखने एवं औपचारिक शिक्षा में उसकी रुचि बढ़े। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी-जिला पंचायत, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया, जितेन्द्र गुप्ता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के श्री आकाश पोद्दार,विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवेश जायसवाल, बीआरसी निलेश शुक्ला,संकुल प्राचार्य बृज नारायण मिश्रा,प्रधान पाठक प्राथमिक और माध्यमिक शाला सुषमा बैगा और सरोज सिंह ,छरछा ग्राम के सरपंच नारायण सिंह,एबीपी फ़ेलो, डॉ. इरशाद खान, शिक्षक गण अनीता कुजूर, रेणु पांडेय,लिली रोज बड़ा, कविता साहू,सीएसी मो नय्यर अंसारी सहित शिक्षक शिक्षिका पालक गण और बच्चे सम्मिलित थे ।neeraj,harit,

  • सरस्वती सायकल योजना से बदली छात्राओं की जिंदगी:ममता कश्यप

    सरस्वती सायकल योजना से बदली छात्राओं की जिंदगी:ममता कश्यप

    सरस्वती सायकल योजना से बदली छात्राओं की जिंदगी:ममता कश्यप

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर।छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती सायकल योजना ने कई छात्राओं की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। इस योजना के तहत शासन द्वारा छात्राओं को मुफ्त साइकिलें वितरित की जा रही हैं ताकि वे स्कूल तक आसानी से पहुंच सकें। इसी कड़ी में आज सेंटमेरीस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलदुला में जशपुर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ममता कश्यप व मंडल अध्यक्ष कपिल देव साय की उपस्थिति में सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया।इस दौरान श्रीमती ममता कश्यप ने कहा कि सरस्वती सायकल योजना का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज से आने वाले छात्राओं की सुविधाओं और उनके शिक्षा में निरंतर को बढ़ावा देना है। सरस्वती सायकल योजना ने न केवल छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने में मदद की है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है। अब वे स्कूल जाने के लिए उत्साहित हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं। इस योजना के तहत शासन ने अब तक लाखों छात्राओं को मुफ्त साइकिलें वितरित की हैं। यह योजना न केवल छात्राओं को शिक्षा के अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रही है। इस योजना के परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ में छात्राओं की स्कूल उपस्थिति में वृद्धि हुई है। अब वे स्कूल जाने के लिए उत्साहित हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं।आज यहां सरस्वती सायकल पाकर छात्राओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किए।neeraj,harit,

                    

  • Breaking News –   ———————————  शिक्षक नेता जाकेश साहू ने जिले के शिक्षकों से क्यों कहा … ???? राजनांदगांव चलो…. राजनांदगांव चलो….  शिक्षको से किया अपील… रविवार को पूर्व सांसद मधुसूदन यादव से मिलेंगे जिले के शिक्षक…. क्यों मिलेंगे… और क्या अपील की है…. देखिए खबर….

    Breaking News –  ——————————— शिक्षक नेता जाकेश साहू ने जिले के शिक्षकों से क्यों कहा … ???? राजनांदगांव चलो…. राजनांदगांव चलो…. शिक्षको से किया अपील… रविवार को पूर्व सांसद मधुसूदन यादव से मिलेंगे जिले के शिक्षक…. क्यों मिलेंगे… और क्या अपील की है…. देखिए खबर….

    ब्रेकिंग न्यूज –

    Breaking News –

    ———————————

    शिक्षक नेता जाकेश साहू ने जिले के शिक्षकों से क्यों कहा … ???? राजनांदगांव चलो…. राजनांदगांव चलो….

    शिक्षको से किया अपील… रविवार को पूर्व सांसद मधुसूदन यादव से मिलेंगे जिले के शिक्षक…. क्यों मिलेंगे… और क्या अपील की है…. देखिए खबर….

    neeraj,harit,

    राजनांदगांव //-

    जिले के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आगामी रविवार 20 अक्टूबर को पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव जी से मिलने जा रहे है।

    इस संबंध में शिक्षक नेता एवं प्रधान पाठक मंच के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू द्वारा जिले के शिक्षकों से किसी मुद्दे को लेकर संबोधित करते हुए राजनांदगांव पहुंचने की अपील कर रहे है…

    देखिए अपील और संबंधित मुद्दे….

    👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

     

    राजनांदगांव चलो

    राजनांदगांव चलो

    राजनांदगांव चलो

    राजनांदगांव चलो

    ==========================

    जिले के आदरणीय समस्त शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों ……

    आप सभी को सादर नमस्कार…

    ……👏🏻👏🏻👏🏻🙏🏻

    👉🏻 *जिले में जिला शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिदिन स्कूलों में जिओ ट्रैक से फोटो खींचकर व्हाट्सअप करने, गुगल शीत से अटेंडेंस भरने और आकस्मिक अवकाश को भी आनलाइन ही स्वीकृति देने सम्बन्धी आदेश ….*

    👉🏻 उक्त आदेश सिर्फ राजनांदगांव जिले में ही लागू किया गया है, जबकि प्रदेश के 33 में से बाकी के 32 जिलों में कहीं पर भी ऐसा आदेश नहीं हुआ है….

    👉🏻 बीच में डीपीआई रायपुर द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय शिक्षक संगठनों के बैठक में आनलाइन अवकाश का मुद्दा उठा था, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि आकस्मिक अवकाश को आनलाइन और ऑफलाइन दोनों मान्य किया जाएगा… यह बात डीपीआई दिव्या मिश्रा मैडम ने खुद हमारे सामने कहा है….

    इसके बाद भी जिले में इस प्रकार का आदेश पूर्णतः गलत है….

    👉🏻 हमे जिओ ट्रैक, आनलाइन अवकाश या गूगल शीट अटेंडेंस से कोई दिक्कत नहीं है…. हम तो कहते है कि आप सभी स्कूलों में सीसी टीवी कैमरा लगवा दीजिए, सभी कक्षाओं में वीडियो कैमरा लगवा दीजिए…. हम स्वागत करते है….

    आप सभी स्कूलों में शिक्षक आवास बनवा दीजिए…. हम प्रतिदिन 24 घंटे स्कूलों में ही रहेंगे…. बच्चो को रात को फ्री में ट्यूशन भी पढ़ाएंगे….

    ➡️ *लेकिन हमें शिकायत सिर्फ इस बात का है कि जिओ ट्रैक, गुगल शीत अटेंडेंस और आनलाइन आकस्मिक अवकाश यह आदेश सिर्फ और सिर्फ राजनांदगांव जिला शिक्षा विभाग में ही क्यों….?????*

    क्या सरकार की नजर में राजनांदगांव जिले के शिक्षक ही लापरवाह और गैरजिम्मेदार है….

    👉🏻 यह नियम राज्य सरकार के अन्य विभागों जैसे राजस्व, पेयजल, पंचायत, लोकनिर्माण सहित अन्य सभी विभागों के कार्यालयों तथा पटवारी, पंचायत सचिव, तहसील आफिस, जनपद आफिस, मंत्रालय सहित सभी विभागों के ऑफिस व कर्मचारियों के लिए क्यों नहीं….?????

    ➡️ सिर्फ राजनांदगांव जिले में ही जिला शिक्षा विभाग द्वारा जिले के लगभग आठ से दस हजार शिक्षको के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है…?????

    ➡️ *आदरणीय साथियों…. उक्त सारे मुद्दों पर आप और हम सब परसों रविवार को जिले के लोकप्रिय… जननेता…. जननायक….. सरल…. सहज….. सर्व सुलभ उपलब्ध….. जिले के पूर्व सांसद …. बड़े भैय्या …. माननीय श्रीमान मधुसूदन यादव जी से मिलेंगे….*

    और उनको ये समस्या बताएंगे…..

    ➡️ आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप सभी साथीगण…. संघ संगठन से ऊपर उठकर और बिना किसी पूर्वाग्रह के …. उक्त मुद्दे पर भैय्या जी मिलने और अपनी पीड़ा उनके समक्ष रखने हेतु…. परसों रविवार को सुबह 9:00 बजे …. उनके निवास स्थान (घर) में जरूर आइएगा…..

    👉🏻 यदि कोई भी व्यक्ति आपको संघ संगठन की दुहाई देकर बरगलाया या बहकाएगा भी….. लेकिन आप संघ संगठन के मतभेदों से ऊपर उठकर जरूर आइएगा….. क्योंकि ये समस्या आप सबकी और हम सबकी है….

    👉🏻 बात और कुछ भी नहीं है….. बात है तो सिर्फ हमारे आत्मसम्मान और स्वाभिमान की है….. क्योंकि यह आदेश सिर्फ राजनांदगांव जिले में लागू किया गया है…. जिले के ही बाकी किसी विभाग में ऐसा नियम लागू नहीं है….

    👉🏻 चुनाव और विभिन्न सर्वे कार्यों में शिक्षकों को सबसे ईमानदार और श्रेष्ठ कर्मचारी माना जाता है….. लेकिन आज हमे इतना शंका और शक कि दृष्टि से क्यों देखा जा रहा…..????

     

    दिनांक – *20/10/2024*

    दिन – *रविवार*

    समय – *सुबह 9:00 बजे*

    स्थान – पूर्व सांसद माननीय श्रीमान मधुसूदन यादव (मधु भैय्या) का निवास स्थान राजनांदगांव…

    neeraj,harit,

    From –

    जाकेश साहू

    प्रदेशाध्यक्ष

    छग प्रधान/प्रभारी पाठक मंच

    *(शिक्षक एलबी संवर्ग संघ छग)*

     

    संस्थापक

    *छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन*

    9340297363

error: Content is protected !!