न्योता भोजन के माध्यम से स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार – कलेक्टर कोरिया
न्योता भोजन के माध्यम से स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार – कलेक्टर कोरिया
ब्लॉक: बैकुण्ठपुर
जिला: कोरिया
राज्य: छत्तीसगढ़।
कलेक्टर महोदया, जिला-कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में आकांक्षी विकासखण्ड-बैकुण्ठपुर के प्राथमिक व मध्यमिक शाला छरछा ग्राम, संकुल केन्द्र खरवत प्रांगण में तिथि भोजन/न्योता भोजन का आयोजन दिनांक 16.10.2024 को किया गया।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर कोरिया चंदन त्रिपाठी महोदया थी
तिथि भोजन पहल के अंतर्गत स्कूलों में त्योहारों, वर्षगांठों और अन्य महत्वपूर्ण दिनों जैसे विशेष अवसरों पर स्कूली बच्चों को स्वैच्छिक या सामुदिक रूप से पौष्टिक और स्वस्थ भोजन प्रदान करना एवं अधिक से अधिक सामुदायिक सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। इसका मुख्य उद्देश्य स्कूलों में तिथि भोजन के क्रियान्वयन से स्कूलों और स्थानीय समुदायों के बीच मजबूत संबंध स्थापित होगा एवं स्वास्थ्य और पोषण थीम से संबंधित प्रमुख संकेतकों में सुधार किया जा सकेगा।
कलेक्टर महोदया ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि न्योता भोजन के माध्यम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर तरीके से हो सकेगा। कहा कि यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार के साथ-साथ स्कूलों, पालकों, शिक्षकों और समुदाय के बीच संबंधों को भी मजबूत करेगा। इस सम्बंध से दुख:-सुख में सभी साथ खड़े रहेंगे और समुदाय में एकता बनी रहेगी। इसके साथ ही पालकों को कहा गया कि वह प्रतिदिन अपने बच्चों के पढ़ाई का जायज़ा लेवें, उसके अच्छे बुरे कार्यों का अवलोकन कर उसको सही राह दिखाये। शिक्षकों को निर्देश दिये गये की बच्चों को सही-गलत चीजों का आंकलन कर सही दिशा दिखाये। स्कूल में ऐसा वातावरण स्थापित किया जाए जिससे बच्चों का स्कूलों में उपस्थिति शत-प्रतिशत रहे एवं उसको पढ़ने-सीखने एवं औपचारिक शिक्षा में उसकी रुचि बढ़े। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी-जिला पंचायत, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया, जितेन्द्र गुप्ता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के श्री आकाश पोद्दार,विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवेश जायसवाल, बीआरसी निलेश शुक्ला,संकुल प्राचार्य बृज नारायण मिश्रा,प्रधान पाठक प्राथमिक और माध्यमिक शाला सुषमा बैगा और सरोज सिंह ,छरछा ग्राम के सरपंच नारायण सिंह,एबीपी फ़ेलो, डॉ. इरशाद खान, शिक्षक गण अनीता कुजूर, रेणु पांडेय,लिली रोज बड़ा, कविता साहू,सीएसी मो नय्यर अंसारी सहित शिक्षक शिक्षिका पालक गण और बच्चे सम्मिलित थे ।