Author: admin

  • डीडीसी सालिक साय ने टांगरगांव के दुर्गा पूजा में लिया भाग, क्षेत्र के लोगों की सुख शांति एवं खुशहाली के लिए की मंगल कामनाएं

    डीडीसी सालिक साय ने टांगरगांव के दुर्गा पूजा में लिया भाग, क्षेत्र के लोगों की सुख शांति एवं खुशहाली के लिए की मंगल कामनाएं

    *डीडीसी सालिक साय ने टांगरगांव के दुर्गा पूजा में लिया भाग, क्षेत्र के लोगों की सुख शांति एवं खुशहाली के लिए की मंगल कामनाएं……..*

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांसाबेल। स्थानीय दुर्गा पूजा समारोह में डीडीसी सालिक साय ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना की और सभी के लिए सुख, शांति और खुशहाली की मंगल कामनाएं की।दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत चुनरी ओढ़ाकर किया, जिससे समारोह की गरिमा और भी बढ़ गई। सालिक साय ने कहा कि इस पूजा का उद्देश्य समाज में भाईचारा और एकता को बढ़ावा देना है।समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष की पूजा का थीम “शक्ति और समर्पण” रखा गया है। पूजा समारोह में स्थानीय लोगों की भीड़ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डीडीसी सालिक साय ने सभी से आग्रह किया कि वे इस पर्व को सामूहिकता और मिलजुलकर मनाएं।पूजा के दौरान भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। डीडीसी सालिक साय ने सभी आयोजकों और भक्तों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे पर्व समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी सालिक साय के प्रति आभार व्यक्त किया और इस तरह के आयोजन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।समारोह की समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें स्थानीय व्यंजन शामिल थे। इस प्रकार, टांगरगांव का दुर्गा पूजा समारोह एक सफल एवं भव्य आयोजन के रूप में मनाया गया।इस मौके पर सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र बघेल , भारत साय, शिव प्रसाद पैंकरा ,श्याम किशोर पैंकरा राजेश पैंकरा, रामशंकर साय केशव पाण्डेय, रजनीश ,शैलेन्द्र व अन्य सदस्यों मौजूद रहे।

  • संवेदनशील सरकार:– मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से मृतक राकेश कुमार का शव कर्नाटक से लाया गया गृह ग्राम, सीएम कैंप कार्यालय में लगाई थी गुहार, परिजनों ने जताया सीएम साय का आभार……

    संवेदनशील सरकार:– मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से मृतक राकेश कुमार का शव कर्नाटक से लाया गया गृह ग्राम, सीएम कैंप कार्यालय में लगाई थी गुहार, परिजनों ने जताया सीएम साय का आभार……

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुरनगर।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर कर्नाटक से मृतक की शव को गृह ग्राम लाया गया।हाल ही में जशपुर जिले के नारायणपुर निवासी राकेश कुमार का निधन हार्ट अटैक से हो गया। उनकी अचानक तबियत बिगड़ने के बाद, राकेश की मृत्यु अकोला पुलिस स्टेशन क्षेत्र में, जिला उत्तर कन्नड़, कर्नाटक में हो गई थी। राकेश के पिता, बिल्टा राम, और परिवार के अन्य सदस्य इस कठिन समय में बेहद दुखी थे और उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पास मदद के लिए गुहार लगाई।

    मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया लगाई थी गुहार

    परिजनों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में जाकर निवेदन किया कि राकेश का शव उनके गृह ग्राम लाने में सहायता की जाए। मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए निर्देश दिए।

    शव का एयरलिफ्ट और अंतिम संस्कार

    मृतक का शव कर्नाटक से हवाई मार्ग से रायपुर लाया गया। इसके बाद शव को मुक्ताजली से गृह ग्राम नारायणपुर भेजा गया, जहां परिजनों और स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। राकेश का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम में किया गया, जिसमें कई ग्रामीण शामिल हुए।आप को बता दें की इससे पहले भी, सूंडरु के निवासी संजय का शव भी इसी प्रकार मुख्यमंत्री की पहल पर कर्नाटक से लाया गया था। यह घटनाएं दिखाती हैं कि मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई कितनी महत्वपूर्ण है।

    राकेश के परिवार ने मुख्यमंत्री और उनके कार्यालय का आभार व्यक्त किया है कि उनकी मदद से इस दुखद समय में वे अपने प्रियजन को अंतिम विदाई दे सके। यह उदाहरण है कि कैसे प्रशासनिक सहायता और संवेदनशीलता मिलकर मानवता की सेवा कर सकती है।

  • घर में खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिरी डेढ़ साल का मासूम, हुई मौत

    घर में खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिरी डेढ़ साल का मासूम, हुई मौत

    पानी भरे बर्तन में डूबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत

    घर में खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिरी डेढ़ साल का मासूम, हुई मौत

    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव । पत्थलगांव में डेढ़ साल की मासूम घर के आँगन  रखे पानी से भरे बर्तन में औंधे मुंह गिर गई । सिर पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक़ पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव कुम्हीढ़ोल निवासी विद्यासागर चौहान की डेढ़ वर्षीय पुत्री भूमिका चौहान की मौत तसला (बर्तन) में भरे पानी में डूबने से हो गयी। बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी। पास में ही तसला में पानी भरकर रखा हुआ था। खेलने के क्रम में बच्ची तसला में चली गयी और डूबने से उसकी मौत हो गयी। जब मृतका की माँ देखी तो बच्ची बर्तन भरी पानी में डूब गई थी. जब परिवार के सदस्यों ने उसे देखा, तो तुरंत उसे पत्थलगांव सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।  पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। neeraj,harit,

  • Kota-updete:-09-दिन उपवास नंगे पांव 35- किलोमीटर दौड़कर काली मां के दर्शन के लिए पहुंचे आयरन-मैन

    Kota-updete:-09-दिन उपवास नंगे पांव 35- किलोमीटर दौड़कर काली मां के दर्शन के लिए पहुंचे आयरन-मैन

    *Kota-updete:-09-दिन उपवास नंगे पांव 35- किलोमीटर दौड़कर काली मां के दर्शन के लिए पहुंचे आयरन-मैन।*

    *”उम्र एक संख्या है स्वास्थ सबसे बड़ा धन:-डॉ.रंजीत सिंह पवार।

    *दिनांक:-12/10/2024*

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

    *करगीरोड-कोटा:-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय-नवरात्रि पर्व पर 09-दिन के कठोर-साधना के साधना उपवास रखने के बाद 58-वर्षीय डॉक्टर रंजीत सिंह पवार ने कोटा से लोरमी तक खाली पैर 35-किलोमीटर दौड़कर माता काली के दर्शन किए पेशे से शिक्षक रंजीत सिंह पवार अपने कठोर परिश्रम के लिए अपने विद्यार्थियों एवं अपने जान पहचान के लोगों के बीच में जाने जाते है डॉक्टर रंजीत सिंह का कहना है, की “उम्र एक संख्या है व स्वास्थ ही सबसे बड़ा धन है”कड़ी मेहनत ही सबसे बड़ी साधना है।*

     

     

  • स्व नाटु को श्रद्धांजलि के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन रैली निकली

    स्व नाटु को श्रद्धांजलि के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन रैली निकली

    स्व नाटु को श्रद्धांजलि के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन रैली निकली

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव बाजार पारा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा विधि विधान से पूजन पाठ कर दुर्गा विसर्जन हेतु शोभायात्रा निकाला गया इस दौरान 3 साल पूर्व हुए दर्दनाक हादसे में समिति के एक सदस्य नाटु अग्रवाल की मौत को लेकर सदस्यों ने स्वर्गीय नाटु अग्रवाल को याद कर अमर रहने का नारा लगाया, समिति के सदस्यों ने स्वर्गीय नाटू अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर विसर्जन रेली का शुरुवात किया।विगत 3 साल पूर्व हिट एंड रन मामले में माता प्रतिमा विसर्जन रैली के समय एक लाल रंग की कार द्वारा नाटु अग्रवाल उर्फ गौरव अग्रवाल को कुचलते हुए निकल गई थी जिसको लेकर पूरे देश में इस मामले को लेकर आवक रह गए थे ।आज बाजार पर दुर्गा समिति सदस्यों,द्वारा “नाटू अग्रवाल अमर रहे” “जब तक सूरज चांद रहेगा नाटु तेरा नाम रहेगा” के नारों से स्थल गूंजायमान होता रहा ।सभी सदस्यों ने 2 मिनट का श्रद्धांजलि देकर नाटू अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी गई एवं नमन किया गया । बता दे की पूरे विसर्जन रेली में माता के जस गीतों से नगर गूंजायमान हो रहा था जगह-जगह लोगों द्वारा माता की आरती उतार कर प्रसाद ग्रहण करते नजर आ रहे थे। पंडित भगता महाराज द्वारा माता के भक्तों को चूड़ी, सिंदूर का प्रसाद देकर माता के भक्तों के लिए प्रसाद दे रहे थे। मंडी समिति, रायगढ़ रोड शारदा मंदिर समिति ,मातु दुर्गा समिति ,म्हारी दुर्गा समिति ,अंबिकापुर रोड मंदिर समिति द्वारा विसर्जन रेली भी निकाली गई।neeraj,harit,

  • बाजार पारा दुर्गा पंडाल में नवमी को मातारानी की पूजा कर कराया कन्या भोज

    बाजार पारा दुर्गा पंडाल में नवमी को मातारानी की पूजा कर कराया कन्या भोज

    बाजार पारा दुर्गा पंडाल में नवमी को मातारानी की पूजा कर कराया कन्या भोज

    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। एक ही दिन बने अष्टमी व नवमी तिथि के संयोग से शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने पत्थलगांव शाहर की समस्त दुर्गा पंडालो में पहुंचकर देर तक विधिविधान से पूजा की। पंडालो में भक्तों ने हवन कर देवी मां से मन्नतें मांगीं। बता दे की  देर रात तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। भक्तों की सुरक्षा में महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ ही समिति के लोग भी डटे रहे। दर्शन-पूजन के बाद मंदिर परिसर में बैठकर महिलाओं-पुरुषों ने हवन कुंड में आहुतियां डालीं। वही बाजार पारा स्थित दुर्गा पांडाल में रविवार की सुबह कन्या भोज का आयोजन किया गया।  इस मौके पर माता की आरती के साथ ही नौ कन्याओं को भोजन कराया गया समिति के सदस्यों एव जजमान ने सभी नौ कन्याओं को पैर में आलता लगाकर माता की चुनरी ओढ़ाई. सभी नौ कन्याओं के सामने थाली सजाई गई.  बता दे की पुरे नौ दिन तक पत्थलगांव शहर से गांव तक दुर्गा पूजा की धूम, लोग मची रही माँ शक्ति की भक्ति में यहाँ के नागरिक डूबे दिखे, नवरात्रि के पुरे नौ दिन मां दुर्गा की भक्ति के भवसागर में पत्थलगांव शहर पूरी तरह डूब नजर आई, हर कोई मां दुर्गा की भक्ति में डूबा दिखा सुबह शाम आरती के लिए पूजा पंडालों में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे थे ,नवरात्र के मौके पर दुर्गा समितियों की ओर से जगह-जगह पर भंडार का आयोजन किया जा रहा था ,भारी संख्या में रोजाना श्रद्धालु यहां पहुंचकर सुख, समृद्धि के लिए माता से आर्शीवाद मांगते नजर आये।

    neeraj,harit,

     

  • पत्थलगांव थाने में शस्त्र पूजन:दशहरे पर्व पर निभाई सदियों पुरानी परंपरा, एसडीओपी बोले- बुरे कार्यों का करें त्याग

    पत्थलगांव थाने में शस्त्र पूजन:दशहरे पर्व पर निभाई सदियों पुरानी परंपरा, एसडीओपी बोले- बुरे कार्यों का करें त्याग

    पत्थलगांव थाने में शस्त्र पूजन:दशहरे पर्व पर निभाई सदियों पुरानी परंपरा, एसडीओपी बोले- बुरे कार्यों का करें त्याग

    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव – विजयादशमी पर्व के अवसर पर पत्थलगांव पुलिस थाने के शस्त्रागार के औजारों की पूजा अर्चना की। इस मौके पर एसडीओपी डा ध्रूवेश जायसवाल एव थाना प्रभारी विनीत पांडे ने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सुरक्षा का आशीर्वाद मांगा। शस्त्र पूजा की यह परंपरा आदि काल से चली आ रही है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों को लोगों की सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने विधिवत पूजन किया। इस मौके पर एसडीओपी ध्रूवेश जायसवाल ने कहा लोक हित और लोगों की रक्षा के लिए पुलिस कार्य कर रही है। दशहरे के मौके पर सभी को बुरे कार्यो का त्याग का भी प्रण लेना चाहिए उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा पुलिस की सेवा निस्वार्थ होनी चाहिए। देश भक्ति और जनसेवा ही पुलिस का मुख्य कार्य हैं। थाना प्रभारी विनीत पांडे ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था की कामना की। जिसके बाद  अन्य पुलिसकर्मियों ने भी बारी- बारी शस्त्र की पूजा की और सुख – समद्वि की मनोकामना मांगी। पूजन के बाद थाने के सभी शस्त्र को शस्त्रागार में व्यवस्थित रखा गया। बता दे की दशहरे के शुभ अवसर पर एसडीओपी डा ध्रूवेश जायसवाल एव थाना प्रभारी विनीत पांडे ने पुलिस परिवार, मीडिया बंधु एवं समस्त शहरवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसी के साथ उन्होने दशहरा पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मानने का आग्रह कियाneeraj,harit,

  • छत्तीसगढ़ के विधायकों को दिवाली का तोहफा,यात्रा भत्ता हुआ दोगुना 

    छत्तीसगढ़ के विधायकों को दिवाली का तोहफा,यात्रा भत्ता हुआ दोगुना 

    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधायकों के यात्रा भत्‍ते में सरकार ने भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। अब उन्हें यात्रा भत्ते के तौर पर 10 रुपए की जगह 20 रुपए मिलेंगे,राज्‍य सरकार के संसदीय कार्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।छत्तीसगढ़ के विधायकों को राज्य सरकार की तोहफा मिला है. दिवाली से पहले विधायकों का भत्ता दोगुना कर दिया गया है. इसके अलावा विधानसभा के सदस्यों के यात्रा भत्ते के नियमों में बड़ा संशोधन किया गया है. neeraj,harit,

  • विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम* *राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी

    *विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम*

    राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी*

    24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी*

    रायपुर, 

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। तरक्की और सुशासन का ये सफर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के रूप में भी नजर आ रहा है। । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और नई सुविधाओं के विकास पर विशेष जोर दे रहे है। इसी क्रम में राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेजों के भवन के लिए निविदा जारी कर दी गयी है।

    राज्य में जांजगीर चांपा, कबीरधाम, मनेंद्रगढ़ और दंतेवाड़ा के गीदम में चार नवीन मेडिकल कालेज बनेंगे। इनकी प्लानिंग, डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और निर्माण कार्य के लिए 1020.60 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है। 11 अक्टूबर से बिड डाक्यूमेंट आनलाइन उपलब्ध होंगे तथा इन्हें जमा करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर होगी।

    ई- टेंडर जारी होने पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का इजाफा करना है ताकि राज्य के युवाओं के साथ ही प्रत्येक वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके और स्थानीय लोगों को इलाज के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सके।

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 12 अक्टूबर को तेलासीपुरी धाम में गुरु दर्शन मेला और रायपुर के दशहरा उत्सवों में होंगे शामिल

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 12 अक्टूबर शनिवार को बलौदाबाजार भाटापारा जिले के तेलासीपुरी धाम गुरु दर्शन मेला सहित राजधानी रायपुर के दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

    मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 12.05 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.25 बजे तेलासीपुरी धाम पहुंचेंगे और वहां गुरु दर्शन मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.05 बजे तेलासीपुरी धाम से रवाना होकर अपरान्ह 2.25 बजे को पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर 5.15 बजे डब्ल्यूआरएस कॉलोनी पहुंचकर दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात शाम 6.15 बजे रावणभाठा मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!