विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत कोटानपानी में मुख्य अतिथि सालिक साय हुवे शामिल
विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत कोटानपानी में मुख्य अतिथि सालिक साय हुवे शामिल
विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत कोटानपानी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य जननायक सालिक साय शामिल हुए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ लेने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किए। सालिक साय ने बताया की विकसित भारत यात्रा में आम जनता को शासन की जन हितैषी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान शिविर में बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस यात्रा में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीण जनों को जानकारी देकर हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो भूषण वैष्णव, सरपंच महोदया,सने राम,जनक राम, रामप्रसाद यादव,बलभद्र राम,जनक भगत,भौवा राम,मनियार भगत,सुखदेव, नंदलाल,मनोज वैष्णव, बैकुंठ साय,जनपद मनरेगा की कार्यक्रम अधिकारी निलम तिर्की,सुखीराम साहू, अनिल यादव,कमलेश श्रीवास,बघेल,सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण एवं आमजनमानष शामिल हुए।