Chhattisgarh

भोजपुरी समाज ने विधायक गोमती को छठ पूजा में शामिल होने का दिया न्योता

भोजपुरी समाज ने विधायक गोमती को छठ पूजा में शामिल होने का दिया न्योता

Neerajneeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव। पत्थलगांव में आयोजि छठ महापर्व आयोजन समिति में शामिल भोजपुरी समाज के लोगों ने अध्यक्ष अभय सिंग के नेतृत्व में पत्थलगांव विधायक के मुंडाडीह स्थित निवास पर मुलाकात कर पत्थलगांव में आयोजित छठ पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया।समाज के लोगों ने विधायक को बताया को पूरन तालाब घाट एवं प्रेमनगर नाला पर नवंबर 7 को संध्या अर्घ्य व 8 नवंबर को सुबह का अर्घ्य होगा।बता दे कि विगत वर्ष पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने सांसद रहते हुए विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर पत्थलगांव स्थित पूरन तालाब में डूबकर सूर्य भगवान को अ‌र्ध्य देकर पत्थलगांव विधानसभा सीट जीतने हेतु प्रार्थना भी किया था,छठी मईया ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया।इस संबंध में विधायक ने समाज के लोगों का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार करते हुए उन्हें बताया कि उनकी आस्था छठी मैया और सूर्य भगवान पर शुरू से ही है छठ एक ऐसा पर्व है जहां समानता और सद्भाव की अनूठी बानगी देखने को मिलती है। इसमें प्रकृति से प्रेम, सूर्य और जल की महत्ता भी दिखाई देती है। गौरतलब हो कि पत्थलगांव पूरन तालाब सहित प्रेमनगर नाला पर हजारों की संख्या में श्रृद्धालु सूर्य को अ‌र्ध्य देने एकत्रित होते है। विधायक को निमंत्रण देने के दौरान भोजपुरी समाज के अध्यक्ष अभय सिंह,प्रदीप गुप्ता, मनोज तिवारी,अशोक श्रीवास्तव,अमरनाथ तिवारी,श्याम नारायण गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता,रामानंद सिंह ,नीरज गुप्ता , शंभू गुप्ता,अवधेश गुप्ता ,प्रदीप सिंह ठाकुर, पवन गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!