Kota-updete:-चेतना के चौथे चरण में नशे सहित नशे के सौदागरों पर होगा प्रहार…बिलासपुर एसपी।
Kota-updete:-चेतना के चौथे चरण में नशे सहित नशे के सौदागरों पर होगा प्रहार…बिलासपुर एसपी।
कोटा नगर सहित कोटा थानांतर्गत अवैध शराब गांजा की बिक्री गली मोहल्लों में जोरो पर।
परमाणु जैसी शक्ति कहे जाने वाले नगर के युवाओ की जवानी गांजे के नशे में मदमस्त दम मार रही।
*दिनांक:-04/11/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।*
*करगीरोड-कोटा:-चेतना के जनक कहे जाने वाले बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बीते दिनों में पुलिस लाइन स्थित चेतना सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि युवा हमारे देश की धरोहर है..इसमें परमाणु जैसी शक्ति है..इसे नशा जैसे दुर्गुणों से बचना होगा चेतना कार्यक्रम का शुभारंभ जून 2024 में हुआ जिसका पहला चरण यातायात पर दूसरा साइबर फ्रॉड और तीसरा महिला बच्चों पर घटित अपराध पर आधारित था..चेतना के चौथे चरण में अवैध रूप से नशा परोस रहे नशा के सौदागरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की करने की बात पुलिस-कप्तान ने कही है।*
*कप्तान साहब के कथन का असर कोटा थाना अंतर्गत तो दिखाई देने लगा है..नशे के सौदागरों पर प्रहार जारी है..पर कोटा नगर में अभी भी अवैध शराब-गांजे-नशीली दवाओं की बिक्री जोरो पर है..शाम होते ही नशे की गिरफ्त में गिरफ्तार कोटा नगर का नाबालिग युवा वर्ग मदमस्त होकर सड़को पर गली मोहल्लों पर फर्राटे मारता दिखाई पड़ता है..गांधी सभा भवन के आसपास रहने वालो ने हरित छत्तीसगढ को बताया कि शाम होते ही गांधी सभा भवन के आसपास नशेड़ियों की जमघट होने लगती है, नशे में मदमस्त नाबालिग युवा गंदी गंदी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगते है जबकि पीछे ही अनुविभागीय-अधिकारी पुलिस का कार्यालय है..व कुछ ही दूरी में थाना है..इन असामाजिक तत्वों को कानून सहित खाकी का भी डर नहीं रहा गांधी सभा भवन के आसपास रहवासियों ने एसडीओपी कोटा को ज्ञापन देने की बात कही है।*