Kota-Updete:-प्रधानमंत्री आवास से जुड़ी शिकायतों पर जल्द होगी कार्यवाही:- राकेश जयसवाल ज्वाइंट-डायरेक्टर।
Kota-Updete:-प्रधानमंत्री आवास से जुड़ी शिकायतों पर जल्द होगी कार्यवाही:- राकेश जयसवाल ज्वाइंट-डायरेक्टर।
आवास हितग्राही मिले जेडी से जेडी ने हितग्राहियों सहित शिकायत-कर्ताओं को किया आश्वस्त।*
बुजुर्ग-हितग्राहीयो को जेडी ने किया आश्वस्त शिकायतों पर कर्मचारी को लगाई जमकर फटकार।
दिनांक:-05/11/2024
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:-नगर पंचायत कोटा के वार्डो में बन रहे प्रधानमंत्री आवास को लेकर लगातार हितग्राहियों जनप्रतिनिधि की शिकायतें सामने आ रही हैं,शिकायतों का पुलिंदा इतना बड़ा हो चुका है,की कोटा अनुविभागीय अधिकारी से लेकर जिला-कलेक्टर से लेकर सांसद-विद्यायक तक प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित देश के प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुकी है, शिकायतकर्ता भी तू डाल डाल तो मैं पात पात की तरह बिलकुल पीछा नहीं छोड़ रहे।
नगर-कांग्रेस-अध्यक्ष देवेंद्र-कश्यप सहित शिकायतकर्ता रहे मौजूद:–
*इससे पूर्व कोटा नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप ने प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों से पैसे की मांग करने वाले के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एसडीएम कोटा को ज्ञापन सौंपा था..उसके बाद से लेकर अब तक समय समय पर ऐसी शिकायत सामने आते जा रही है..कभी डीपीआर को लेकर देरी तो कभी अनुज्ञा को लेकर तो कभी किस्त की राशि में देरी तो कभी जियो टैग को लेकर देरी ओर कभी आवास को लेकर पैसे की मांग को लेकर लगातार शिकायतें सामने आती जा रही है।
*बातचीत के वीडियो हरित छत्तीसगढ पर:-*
*मंगलवार को कोटा नगर पंचायत में नगरीय-निकाय विभाग के ज्वाइंट-डायरेक्टर राकेश-जयसवाल पहुंचे जेडी के पहुचने की खबर हरित छत्तीसगढ को लगी जिसके बाद प्रधानमंत्री आवास से जुड़ी शिकायतों को लेकर मुखर रूप से हरित छत्तीसगढ ने जेडी से बात की बात के दौरान जेडी ने आवास हितग्राहीयो से जुड़ी सभी समस्याओं को ध्यान से सुना..इस दौरान उपस्थित सीएमओ सहित कर्मचारियों को समस्याओं के त्वरित निदान करने के निर्देश भी दिए और बेवजह आवास हितग्राहियों को परेशान करने वाले कर्मचारियों को मौके पर फटकार भी लगाई।*