10 लाख की लागत से बने परिक्षेत्रीय साहू समाज भवन का लोकार्पण
10 लाख की लागत से बने परिक्षेत्रीय साहू समाज भवन का लोकार्पण
कुमरदा- परिक्षेत्रीय साहू समाज कुमरदा के तत्वाधान में सामाजिक भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि खुज्जी विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय भोलाराम साहू,प्रमुख अतिथि माननीय श्री भगवत साहू,जिला पंचायत सदस्य मान.श्रीमति काँती भंडारी,अध्यक्षता श्री भुवनेश्वर प्रसाद साहू तहसील अध्यक्ष व् विशिष्ट अतिथि श्री मिलाप दास साहू न्याय प्रकोष्ठ जिला साहू संघ राज.,श्री नरेश शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस राज.,दीनदयाल साहू परी.अध्यक्ष कलडबरी,नलेंद्र साहू परी.अध्यक्ष बादराटोला,तिलोचन साहू परी.अध्यक्ष जोशीलमती,शिशुपाल साहू परी.अध्यक्ष भोलापुर,श्रीमती राजकुमारी सिन्हा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया,शरद चंद्राकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुमरदा,गोविन्द साहू जन भागीदारी अध्यक्ष हायर सेकंड्री स्कूल आमगांव,अग्नुराम साहू संरक्षक साहू समाज आमगांव, घनश्याम साहू मीडिया प्रभारी तहसील साहू संघ डोंगरगांव,चंद्रभान साहू ग्राम पटेल,मोरध्वज साहू ग्राम अध्यक्ष,अजीत देवांगन पूर्व सरपंच,मनोज सिन्हा, सरपंच श्रीमती सविता कमलेश्वर भुआर्य,रेखचंद यादव ग्राम पंचायत सचिव समाज सेवी छुरिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा नवनिर्मित परिक्षेत्रीय साहू समाज भवन प्रमुख द्वार पर फीता काटकर मां कर्मा का पूजा अर्चना किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पहार एवं साल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्तात सभी अतिथियों ने मंगल शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भोलाराम साहू ने कहा कि समाज सेवा सबसे बडा पुण्य का कार्य है तथा इस भवन मे समाज सेवा को लेकर विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज व भावी पीढी को नई दिशा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि विधायक मद से निर्मित सामुदायिक भवन में शिक्षा व समाज सेवा से संबधित कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा, तभी सरकार व भामाशाहो की ओर से यहां खर्च की गई धनराशि का सदुपयोग होगा।जो समाज एकजुट होकर काम करता है उसे सदैव सम्मान प्राप्त होता है।समाज के सभी वर्गों को शिक्षा के प्रति जागृत रहते हुए नयी पीढ़ी को संस्कार बनाने का आह्वान किया।ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति सविता भुआर्य के मांग पर 10 लाख रूपये स्वीकृति की घोषणा की गई. तथा शासकीय हायरसेकण्ड्री स्कूल जनभागीदारी के अध्यक्ष गोविन्द साहू,प्राचार्य महेश बोरकर ने ज्ञापन सौंपकर अधुरा बाउंड्रीवाल की मांग की जिसे मार्च 2025 तक पूरा करने की घोषणा की। प्रमुख अतिथि श्री भागवत साहू ने कहा की साहू समाज सदैव मेहनतकश और उद्धमी रहा है। साथ ही दान के मामले में अग्रणी रहता है।इस समाज का छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अध्यक्षता कर रहे श्री भुवनेश्वर साहू ने कहा की जो सपना हमारे पुरखों ने देखा था आज पूरा होता नजर आ रहा है आज हमारे स्वाभिमान और आत्म गौरव की झलक सभी के चेहरों में दिखाई दे रहा है। आज समाज का जो स्वरूप दिख रहा है इसके निर्माण में हमारे बड़े पुरखों का महत्तवपूर्ण योगदान रहा है,इसलिए हमारे पुरखों को सदैव स्मरण करना चाहिए। परिक्षेत्रीय साहू समाज कुमरदा के अध्यक्ष देवेन्द्र साहू ने कहा की सामाजिक एकता व् संगठन को मजबूत करने के लिए समाज के सभी व्यकितयों को एक साथ एक मंच पर आने की बात की। उन्होंने भवन निर्माण में सहयोग करने वाले सभी माननीयों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकरिगण हिरेन्द्र साहू,लोकनाथ साहू,केशव भारती,विक्रम साहू,रघुवीर साहू,कामता साहू,हीरालाल साहू,देवनाथ साहू,हेमंत साहू,राजू साहू,लालचंद साहू सहित समाज के सभी ग्रामीण अध्यक्ष/सचिव व् ग्रामीण जन समुदाय उपस्थित रहे ।