जन्म से पेट में फंसे अंडकोष को ए.जी. हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने चुनौतीपूर्ण सर्जरी कर वास्तविक स्थान पर लाया, सर्जन डॉ. आशुतोष शर्मा की टीम की सराहना

पत्थलगांव।स्थानीय ए.जी. हॉस्पिटल में एक जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर चिकित्सकों की टीम ने एक 9 वर्षीय बालक को वर्षों पुरानी परेशानी से छुटकारा दिलाया है। जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव क्षेत्र निवासी यह बच्चा लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत से जूझ रहा था। परिजन उसे कई अस्पतालों में ले गए, लेकिन सही निदान नहीं हो पाया।अंततः जब बच्चे को ए.जी. हॉस्पिटल लाया गया, तो वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उसकी गंभीरता को समझते हुए जांच प्रक्रिया शुरू की। सोनोग्राफी के बाद पता चला कि जन्म से ही बच्चे का अंडकोष (Testis) पेट के भीतर फंसा हुआ है और अपनी सामान्य स्थिति — यानी पेनिस के नीचे पाउच (scrotum) — में नहीं पहुंच पाया था।

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

इस जटिल स्थिति में डॉक्टरों की टीम ने तत्काल ऑपरेशन का निर्णय लिया। यह चुनौतीपूर्ण सर्जरी विख्यात सर्जन डॉ. आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अजीत गुप्ता की निगरानी में संपन्न हुई। ऑपरेशन के दौरान पेट में मौजूद अंडकोष को सावधानीपूर्वक निकालकर उसकी सही जैविक स्थिति में स्थापित किया गया। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है और सामान्य जीवन जीने के लिए तैयार है।

परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए ए.जी. हॉस्पिटल के चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चे को समय रहते सही इलाज मिलना एक वरदान साबित हुआ।ए.जी. हॉस्पिटल क्षेत्र में निरंतर जटिल सर्जरी कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दे रहा है, जिससे यह अस्पताल आम जनता के लिए विश्वास का केंद्र बन चुका है।

➡️ विशेष बातें:जन्मजात स्थिति — अंडकोष पेट में फंसा हुआ,सफल ऑपरेशन के बाद अंडकोष लाया गया सही स्थान पर,मरीज पूरी तरह स्वस्थ,,परिजनों ने जताया आभार📍 अस्पताल: श्री ए.जी. हॉस्पिटल, पत्थलगांव👨‍⚕️ सर्जन: डॉ. आशुतोष शर्मा💉 एनेस्थीसिया विशेषज्ञ: डॉ. अजीत गुप्ता

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *