आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को किया गया सम्मानित…
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को किया गया सम्मानित…
जशपुर।राज्य शासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है प्रारम्भिक बाल्यावस्था शिक्षा एवं देखभाल (ECCE)के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ का सम्मान समारोह का आयोजन कांसाबेल परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी टांगरगांव सेक्टर पोंगरो में किया गया ।जिसमें मुख्यरूप से तपेश्वर सिंह यादव उप सरपंच ग्राम पंचायत टांगरगांव व उपाध्यक्ष भाजपा मंडल कांसाबेल एवं रामकुमार साय सिदार एवं विभाग से श्रीमती फबिओला खलखो परियोजना अधिकारी कांसाबेल, श्रीमती मीना निर्मलकर सुपर वाइजर पोंगरो सेक्टर, श्रीमती रजनी केरकेट्टा सुपरवाइजर खुटेरा सेक्टर, श्रीमती आगाथा तिर्की कांसाबेल सेक्टर, श्रीमती यशोदा भगत सुपरवाइजर बटईकेला सेक्टर के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बालविकास मंत्रालय के निर्देशानुसार इस वर्ष 2024 से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ को विभाग द्वारा प्रमाण प्रदाय किया गया जो क्रमशः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता तिर्की, श्रीमती मीना मनोरमा सिंह पैंकरा,श्रीमती कुसुमकांता टोप्पो ,श्रीमती चाहमुनी यादव, श्रीमती एमेनहेलेरिया के साथ सहायिकाओं में से श्रीमती सुनीता पुष्पा,श्रीमती नीलमणि तिर्की,श्रीमती उर्मिला, श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती सुमिला बाई को सम्मानित किया गया।
उक्त आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यरूप से श्रीमती ज्योतिग्रेस लकड़ा, श्रीमती वीणा चौहान, श्रीमती रुखामणि यादव, सुश्री अजयविंदो खलखो,श्रीमती लीलावती पैंकरा, श्रीमती निरमती सिदार,श्रीमती श्यामावती सोनी, श्रीमती अनीमा खाखा, श्रीमती मुक्ति खाखा,श्रीमती गुरबारी बाई,सुश्री स्वेता खाखा, सुश्री सोनिया पैंकरा,श्रीमती ममता टोप्पो सहयोग प्रदान किये ।