Kota-updete:-प्रकाश-पर्व पर गुरूद्वारे में लंगर-प्रसाद का हुआ आयोजन…अनुयाईयो ने मत्था टेकने के बाद चखा लंगर-प्रसाद।-
*Kota-updete:-प्रकाश-पर्व पर गुरूद्वारे में लंगर-प्रसाद का हुआ आयोजन…अनुयाईयो ने मत्था टेकने के बाद चखा लंगर-प्रसाद।-*
*प्रकाश पर्व पर रौशनी से नहाया गुरुद्वारा सौहार्दपूर्ण-वातावरण में समाज-प्रमुखों ने दी प्रकाश-पर्व की बधाई।*
*प्रकाश पर्व पर सिंध समाज के लोगों ने भी रेलवे-स्टेशन स्थित धर्मशाला में लंगर प्रसाद का आयोजन किया।*
*दिनांक:-16/11/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-सिक्ख-समाज के धर्मगुरु गुरुनानक-देवजी के 555-वें प्रकाश-पर्व पर शुक्रवार 15-नवंबर को वार्ड-क्रमांक-03 पड़ावपारा स्थित गुरुद्वारे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिक्ख-समाज द्वारा लंगर प्रसाद का भव्य रूप से आयोजन किया गया, गुरुद्वारे में लंगर के दौरान बड़ी संख्या में अनुयाईयो का रैला दिखाई दिया गुरुनानक-देवजी के दरबार में मत्था-टेकने के बाद गुरुद्वारा पहुंचे श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।*
प्रकाश पर्व से एक दिन पूर्व ही कोटा नगर के सिक्ख-समाज के द्वारा पूरे गुरुद्वारे को रौशनी से सजाया गया था..शुक्रवार को प्रकाश-पर्व के मौके पर गुरुद्वारे में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का शब्द- कीर्तन-अरदास के बाद लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें की समाज के लोगों के साथ नगर के आमजन बडी़ संख्या में गुरुद्वारे पहुंचकर लंगर प्रसाद का ग्रहण किया इस दौरान समाज के लोगों सहित नगर के युवा-वर्गों सहित व्यापारी-बंधुओं ने अपनी सेवा भी दी सौहार्दपूर्ण-माहौल में गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व मनाया गया प्रकाश पर्व के मौके पर कोटा-नगर के अन्य समाज के समाज प्रमुखों ने अपनी ओर से सिक्ख-समाज को शुभकामनाएं प्रेषित की।