जशपुर एसपी का भोर तड़के फिर बड़ा धमाका इस बार जिले भर में जंबो टीम बनाकर मारा छापा ,
भोर तड़के सभी कबाड़ियों के ठिकानों पर पुलिस का छापा

MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर। जशपुर जिले की पुलिस ने शुक्रवार को भोर तड़के जम्बो टीम बनाकर जिले भर के सभी कबाड़ियों के यहां एक साथ छापेमारी की। इस छापेमारी में कबाड़ियों के यार्ड से संदिग्ध सामान की बरामदगी की हरित छत्तीसगढ़ की टीम को अभी तक किसी भी प्रकार की कोई खबर नहीं है। एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। एसपी ने ये छापेमारी पूरी प्लानिंग के तहत की। उन्होंने पहले जिले भर के कबाड़ियों की लिस्ट मंगाई।

MO NO- 9340278996,9406168350
उसके बाद सभी के थाना क्षेत्र जशपुर कुनकुरी, बगीचा, कांसाबेल, पत्थलगांव समेत अन्य के अनुसार उनके यहां एक साथ छापेमारी के लिए अलग-अलग जंबो टीमें तैयार की। किसी भी टीम को ये नहीं बताया गया कि उन्हें कहां छापेमारी करना है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीमों ने छापा मार कर कुछ कबाड़ी दुकानों को सील करते हुए वहां से संदिग्ध सामानों की जब्ती भी बनाई है।