बूढ़ाडाँड़ में पुआल में अचानक लगी आग, शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने का अंदेशा

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगाँव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बूढ़ाडाँड़ में खेत में रखें पुआल में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना में 3 ट्रैक्टर से अधिक की पुआल जलकर राख हो गई। दरअसल, शरारती तत्वों द्वारा पुआल में आग लगाई जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लेकिन तब तक पुआल में आग फैल चुकी थी. हालांकि, फायरबिग्रेड के टीम को सूचना दी गई । जिसके बाद फायरबिग्रेड के टीम ने आग पर काबू पाया । बूढ़ाडाँड़ निवासी देव साय एक्का का आरोप है कि शरारती तत्वों ने जानबूझकर आग लगाई है। जिससे उनका पैरावट जलकर राख हुई हैं।