रिटायरमेंट के दिन ही पत्थलगांव बीईओ ने शिक्षक का पेंशन भुगतान आदेश
रिटायरमेंट के दिन ही पत्थलगांव बीईओ ने शिक्षक का पेंशन भुगतान आदेश
पत्थलगांव। पत्थलगांव विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षकों को सेवानिवृत होने पर उनका पेंशन भुगतान का आदेश पत्र (पीपीओ) जारी किया जा रहा है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद पैंकरा ने सकारात्मक और सार्थक प्रयास करते हुए सेवानिवृत्ति तिथि के दिन ही शिक्षक जोगो राम यादव का मालाओं से स्वागत एवं शाल श्रीफल भेंट कर उनका पीपीओ जारी करवा कर एक पारदर्शी पहल की है। बी ईओ पैंकरा ने इस संबंध में बताया कि पेंशन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी वाला कार्य है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सभी प्रकार का भुगतान तय सीमा में हो जाना चाहिए।बता दे कि शिक्षक जोगो राम यादव व्याख्याता शा.उ. मा. वि. काडरो वर्ष 2017 से पदस्थ थे, शिक्षा यादव का प्रथम पदभार वर्ष 1987 को विकासखंड गौरेला जिला – बिलासपुर में हुआ था तत्पश्चात सन 1992 में स्थानांतरित हो कर पत्थलगांव विकासखंड में वे अपनी सेवा निर्विवाद रूप निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य निर्वहन करते रहे है।