Chhattisgarh

शेखरपुर औघड आश्रम में बच्चों को बांटे गर्म कपड़े व सामान*

*शेखरपुर औघड आश्रम में बच्चों को बांटे गर्म कपड़े व सामान*

पत्थलगांव : ठंड शुरू हो गई है। ऐसे में समाजसेवियों द्वारा स्कूल के बच्चों को गर्म कपड़ा वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में पत्थलगांव में स्थित शेखरपुर औघड आश्रम में अजय अग्रवाल लक्ष्मी कान्त पांडे बिलासपुर द्वारा सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र के हाथो स्कूली बच्चो को गर्म कपडे का वितरण कराया गया। गर्म कपडे पाकर बच्चे खिलखिला उठे। बच्चों को गर्म कपड़े मिलने पर स्वजनों ने भी राहत की सांस ली है। सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने बच्चों को स्वेटर,मोजा आदि का वितरण करते हुए कहा कि बच्चो के पास केवल पढ़ाई और खेलने का काम है। वह खूब पढ़े और खेलें। उनकी हर समस्या के निजात हो रहा है। बता दे की शेखरपुर औघड आश्रम में अध्ययनरत बच्चो को निशुल्क रहने के साथ साथ पुस्तक, ड्रेस, जूता मोजा आदि निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनको रोजाना पौष्टिक नाश्ता व भोजन भी दिया जा रहा है। आश्रम के प्रमुख बाबा संतोष ने बताया कि आश्रम के 200 बच्चों के बीच स्वेटर मोजा अन्य जरूरत की चीजों का वितरण किया गया है। जरुरत मंद बच्चों का पालन-पोषण करना समाज की जिम्मेदारी है। ये बच्चे समाज का हिस्सा हैं और हम सभी को मिलकर इन्हें मुख्य धारा में लाना होगा। यहा उपस्थित सरगुजा कमिशनर जी आर चुरेंद्र ने कहा कि अन्य समाजसेवियों को भी इस तरह के कार्यों में आगे आना चाहिए।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!