पुरे जशपुर जिले में सहकारी समितियों में अध्यक्षों की हुई नियुक्ति,देखिये सूची
पुरे जशपुर जिले में सहकारी समितियों में अध्यक्षों की हुई नियुक्ति,देखिये सूची
जशपुर – राज्य सरकार ने धान खरीदी शुरू होने के बाद जशपुर जिले भर में सहकारी समितियों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है, छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग ने प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति आदेश जारी किया है। जिसमे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कांसाबेल में कमल साय, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित किलकिला में विजय सिंह ठाकुर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित केराकछार में कौशल धुर्वे, तमता में रवि शंकर पैंकरा , गाला में रूप सिंग राठिया,घरजिया बथान अमरजीत बाज ,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित नारायणपुर विकासखंड कुनकुरी में वेद प्रकाश अंगिरा, गम्हरिया में अजय भगत, पंडरा पाठ में हरिनाथ राम ,कुनकुरी में असारू राम ,फरसाबहार में ईश्वर नाथ आस्ता में भल साय राम, बगीचा में राजकुमार कोरवा आरा में जगदेव राम, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चोंगरी बहार में गजेंद्र बागे को अध्यक्ष बनाया गया है। नियुक्ति के बाद सभी प्राधिकारी सहकारी समिति पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण करेंगे। सहकारी समितियों में अध्यक्षों की नियुक्ति पर भाजपाइयों ने खुशी जाहिर की है। बता दे की सहकारी समितियों में अध्यक्षों की नियुक्ति स्थानीय विधायक की अनुशंसा से होती है।