Chhattisgarh

Kota-Updete:-आधी रात को अवैध-रेत-उत्खनन प्रशिक्षु-आईएस…नायब तहसीलदार की घेराबंदी 11-हाइवा 04-ट्रैक्टर सपड़ाए।

Kota-Updete:-आधी रात को अवैध-रेत-उत्खनन प्रशिक्षु-आईएस…नायब तहसीलदार की घेराबंदी 11-हाइवा 04-ट्रैक्टर सपड़ाए।

जिला-कलेक्टर के निर्देश पर प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना ने की छापामार कार्यवाही।

रतनपुर रोड के पहाड़ों को जमींदोज करने वालो… अवैध-खनन करने वालो पर प्रशिक्षु-आईएस की कब गिरेगी गाज।

*दिनांक:-06/12/2024

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-अवैध उत्खनन पर कार्यवाही को लेकर जिला-कलेक्टर के निर्देश के बाद कोटा तहसीलदार के रूप में पदस्थ प्रशिक्षु-आईएएस तन्मय खन्ना एवं कोटा नायब तहसीलदार राकेश ठाकुर के नेतृत्व में राजस्व विभाग कोटा और बेलगहना की संयुक्त टीम ने बीती रात रेत के अवैध उत्खनन के संबंध में मिली शिकायत पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए करहीकछार और रतखंडी में रात 11-बजे से लेकर 03-बजे तक 11-हाइवा वाहनों और 04-ट्रैक्टर मौके पर पकड़े इनमें से 04- हाइवा और 04-ट्रैक्टर को तत्काल बेलगहना चौंकी पहुंचाया गया।

*वही रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ वाहन भाग गए और कुछ वही पर फंस गए जिसे की खनिज विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर 07-शेष हाइवा को चलवाकर चौकी प्रभारी बेलगहना के सुपुर्द किया गया..ग्रामीणों और ड्राइवरों से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया गया कि पिछले लगभग 01 माह से इस इलाके में अवैध रूप से रेत उत्खनन बेखौफ तरीके से परिवहन चल रहा है..कुछ पोकलेन और हाइवा के अवैध-खनन में संलिप्त होने की भी सूचना प्राप्त हुई है..पकड़े गए सभी वाहनों को बेलगहना चौंकी और तहसील कार्यालय बेलगहना में सुरक्षित रूप से खड़े किया गया है.. एकाएक की गई कार्रवाई और वाहन जब्त किए जाने पर रेत के अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।*neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!