ग्राम पंचायत कोपा में ऊपर कोपा गांव, डांडकोपा गांव में डोर टू डोर बीपी परीक्षण
शासकीय नवीन महाविद्यालय, सन्ना की रा से यो ईकाई के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर तृतीय दिवस में ग्राम पंचायत कोपा में ऊपर कोपा गांव, डांडकोपा गांव में डोर टू डोर बीपी परीक्षण किया गया। जिसमें गांव के लगभग 50 व्यक्तियों का बीपी टेस्टिंग हुआ बीपी परीक्षण प्रोग्राम कोपा ग्राम से रोजगार सहायक जानकी प्रसाद भगत भी शामिल हुए। डोर टू डोर बीपी परीक्षण सहायक प्राध्यापक शैलेन्द्र पैंकरा, जंतु विज्ञान , शासकीय नवीन महाविद्यालय, सन्ना की निगरानी में सम्पन्न हुआ । शिविर के दूसरे कालखंड में बौद्धिक चर्चा में रविशंकर बैगा , सहायक प्राध्यापक भौतिकी शास्त्र, शासकीय नवीन महाविद्यालय सन्ना ने व्यक्तिव विकास के विभिन्न पहलुओं से स्वयंसेवकों को अवगत कराया।