Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ लगातार…पहाड़ो पर अवैध-खनन को लेकर ग्रामीणों ने प्रशिक्षु आईएस को ज्ञापन सौंपा।-*
*Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ लगातार…पहाड़ो पर अवैध-खनन को लेकर ग्रामीणों ने प्रशिक्षु आईएस को ज्ञापन सौंपा।-*
*क्रेशर-संचालक द्वारा पहाड़ों से मुरूम पत्थर का अवैध खनन कर महावीर कोलवाशरी के रेलवे साइडिंग पर डंप किया जा रहा है:-दिलीप अग्रवाल समाजिक कार्यकर्ता।*
*माइनिंग विभाग से लीज-संबंधित जानकारी मांगी गई है जांच के बाद मामले में कार्यवाही की जाएगी:-तन्मय-खन्ना प्रशिक्षु आईएस।*
*दिनांक:-09/12/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-हरित छत्तीसगढ ने इससे पूर्व अंक में रतनपुर रोड स्थित क्रेशर संचालक द्वारा माइनिंग विभाग द्वारा तय जगह से ज्यादा जगहों पर माउंटबेटन-मशीनों से ताबड़तोड़-खुदाई कर पहाड़ों को पूरी तरह से जमींदोज की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था..जिसके बाद माइनिंग विभाग सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था..खबर के बाद विभाग व विभागीय अधिकारी चिरनिंद्रा से बाहर आते हुए आधी रात से लेकर सुबह होने तक ताबड़तोड़ कार्यवाही की..पर आश्चर्य वाली बात ये थी..?खबर पहाड़ों पर अवैध खनन को लेकर थी..?पर पूरी कार्यवाही रेत परिवहन करने वाहनों पर की गई…?शुक्रवार को समाजिक कार्यकर्ता दिलीप अग्रवाल सहित ग्रामीणों ने गोयल क्रेशर संचालक के खिलाफ अवैध खनन मामले में कार्यवाही को लेकर प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना को ज्ञापन सौंपा।*
*प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना ने क्या कहा:—*
*क्रेशर संचालक द्वारा तय जगह से ज्यादा जगहों पर अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के बाद तहसीलदार कोटा सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना ने “हरित छत्तीसगढ” से कहा कि माइनिंग विभाग से क्रेशर संचालक द्वारा लीज से संबंधित जानकारी मांगी गई है..तय जगह से ज्यादा उत्खनन किया गया होगा तो क्रेशर संचालक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी।*
*समाजिक-कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों ने क्या कहा:--*
*अवैध खनन मामले को लेकर सहायक कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप अग्रवाल सहित ग्रामीणों ने कहा कि गोयल क्रेशर के संचालक द्वारा बिना ग्राम पंचायत के अनापत्ति प्रमाण पत्र के क्रेशर संचालन के साथ साथ अवैध रूप से मुरूम पत्थर खनन कर महावीर कोलवाशरी के रेलवे साइडिंग में डंप किया जा रहा है..माइनिंग विभाग को लाखों करोड़ों-रुपए की रॉयल्टी-चोरी कर राजस्व की चपत लगा रहा है क्रेशर संचालक पर अपराधिक मामले दर्ज करते हुए माइनिंग-विभाग को क्रेशर को सील कर देना चाहिए इसके अलावा पर्यावरण विभाग सिंचाई-विभाग फॉरेस्ट विभाग को भी मामले का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करना चाहिए…मामले में कार्यवाही में देरी होने पर मामले की शिकायत एनजीटी सहित हाईकोर्ट को जाएगी।*