सरगुजा के दूरस्थ शासकीय नवीन महाविद्यालय, सन्ना में हुआ कुलपति डॉ सिंह का विशेष व्याख्यान संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सिंह का सन्ना, महाविद्यालय में हुआ विशेष व्याख्यान बच्चों को आगामी तकनीकी विकास से किया अवगत
शासकीय नवीन महाविद्यालय सन्ना में दिनांक 09.12.24 को एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ पी पी सिंह मुख्य वक्ता के उपस्थित हुए और बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित, मोटिवेट किए। इस विशेष व्याख्यान में वे न केवल बच्चे से बल्कि सहायक प्राध्यापकगण से भी लगातर 3 घंटे विभिन्न विषयों पर चर्चा परिचर्चा किए जिसमें वे न केवल अपने ज्ञान बल्कि अनुभव से भी बच्चों को लाभान्वित करते है । इस विशेष व्याख्यान में डॉ सिंह ग्रहों के उदय बिग बैंग थ्योरी से लेकर जीवन के उदय और आने वाली नवीन तकनीकी संभावना रोबोट रिप्लीकेशन बायोनिक्स जैसे जटिल विषयों पर बड़े ही सहजता से प्रकाश डालते हैऔर बच्चों के जिज्ञासाओं का समाधान देने का प्रयास करते है। उन्होंने बच्चों को ध्येय निर्धारित करके उसके लिए अथक प्रयास करने के लिए कहा और विवेकानंद जी के कथन ” उठो , जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल तक न पहुंच जाओ” को दोहराते हुए बच्चों को इस तरह लक्ष्य के लिए ध्यान मग्न रहने के लिए उत्साहित किया । डॉ सिंह ने अपने व्याख्यान में राष्ट्र प्रेम की बात बड़ी गंभीरता और दिल्लगी से कहीं जो उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण और अगाध प्रेम को प्रदर्शित करता है। शासकीय नवीन महाविद्यालय , सन्ना जैसे दूरस्थ महाविद्यालय को विशेष व्याख्यान के लिए चुनना उनके शिक्षा के प्रति प्रेम और समर्पण को परिलक्षित करता है अपने विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर बच्चों में उत्साह और रोमांच का संचार हुआ और वे डॉ सिंह के अनुभव और जीवन दर्शन से बहुत प्रभावित हुए। और उन्हें अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित हुए।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ और शासकीय माध्यमिक शाला, सन्ना के ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चे भी उपस्थित हुए।