Chhattisgarh

Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ लगातार.. प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना सहित राजस्व अधिकारी पहुंचे गोयल क्रेशर….जांच शुरू।-*

*Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ लगातार.. प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना सहित राजस्व अधिकारी पहुंचे गोयल क्रेशर….जांच शुरू।-*

*सीमांकन-माइनिंग जांच रिपोर्ट के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी:–तन्मय खन्ना प्रशिक्षु-आईएस।*

*दिनांक:-10/12/2024*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-हरित छत्तीसगढ ने इससे पूर्व अंक में रतनपुर रोड स्थित क्रेशर संचालक द्वारा माइनिंग विभाग द्वारा तय जगह से ज्यादा जगहों पर माउंटबेटन-मशीनों से ताबड़तोड़ खुदाई कर पहाड़ों को पूरी तरह से जमींदोज की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था..शुक्रवार को समाजिक कार्यकर्ता दिलीप अग्रवाल सहित ग्रामीणों ने गोयल क्रेशर संचालक के खिलाफ अवैध खनन मामले में कार्यवाही को लेकर प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना को ज्ञापन सौंपा था।*

*प्रशिक्षु-आईएस तन्मय-खन्ना सहित राजस्व-अधिकारी की टीम जांच के लिए पहुंची गोयल क्रेशर:—-*

 

*ग्राम-पंचायत कलारतराई के बाकीघाट में गोयल क्रेशर द्वारा अवैध उत्खनन के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन तथा मीडिया में प्रकाशित खबरों के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने पर मंगलवार को प्रभारी तहसीलदार प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना नायब तहसीलदार राकेश ठाकुर सहित राजस्व विभाग की टीम गोयल क्रेशर जांच के लिए पहुंची राजस्व टीम द्वारा मौके पर क्रेशर संचालक से माइनिंग लीज के दस्तावेज माइनिंग-प्लान नक्शा रॉयल्टी-पेपर की मौके पर जांच की गई.. पटवारियों के द्वारा सीमांकन जांच जारी है बुधवार को माइनिंग विभाग जांच कर बताएगा कि कितना घनमीटर अवैध रूप से खनन किया गया है.. जांच के बाद वैधानिक रूप से कार्यवाही की जाएगी।*neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!