Chhattisgarh

केरल में घायल मजदूर को मंडल महामंत्री के पहल पर विधायक के प्रयास से लाया गया घर, मामला बागबहार के कुकुरभुका पंचायत का,

केरल में घायल मजदूर को मंडल महामंत्री के पहल पर विधायक के प्रयास से लाया गया घर,

 

Neerajneera

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

मामला बागबहार के कुकुरभुका पंचायत का,

 

घायल के परिजनों ने जताया आभार

बागबहार,– केरल में घायल हुए मजदूर कोमलजीत पैंकरा को बागबहार मंडल के महामंत्री चंद्रचुर्ण बंजारा के पहल पर व पत्थलगांव विधायक गोमती साय के प्रयास से सकुशल घर लाया गया। घर में अपने बेटे को सकुशल पाकर घायल के परिजनों ने मंडल महामंत्री व विधायक के प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।आपको बता दे की कुछ माह पूर्व ग्राम पंचायत कुकुरभुका के एक युवक कोमलजीत सिंह पिता प्रेमसाय निवासी ग्राम कुकुरभुका थाना बागबहार जिला जशपुर छत्तीसगढ़ जो कि काम करने केरल गया था जहां काम के दौरान लिफ्ट मशीन में उसका पैर फंस गया तथा पर बुरी तरह से टूट गया था उसके ऑपरेशन के बाद उसे केरल से कोरबा तक ट्रेन सफर में लाया गया कोरबा से गांव तक लाने में काफी समस्या झेलना पड़ रहा था। जिसे घायल के परिजन ने मंडल महामंत्री चंद्रचुर्ण बंजारा को समस्या से अवगत कराया जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए मंडल महामंत्री चंद्रचूर्ण बंजारा ने विधायक गोमती साय से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर कोरबा में घायल मरीज हेतु एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराया गया तथा एंबुलेंस के माध्यम से घायल को कुशल घर लाया गया घायल के परिजनों ने मंडल महामंत्री व पत्थलगांव विधायक के अथक प्रयास पर आभार व्यक्त करते हुए उसे धन्यवाद ज्ञापित किया।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!