पत्थलगांव के तमता में नवीन पुलिस थाना स्वीकृत,भाजपा नेताओ ने जताया आभार
पत्थलगांव के तमता में नवीन पुलिस थाना स्वीकृत,भाजपा नेताओ ने जताया आभार
पत्थलगांव : जशपुर जिले के पत्थलगांव के ग्राम तमता में नए थाने की स्वीकृति हुई है। बजट के 2024-25 प्रस्ताव में बढ़ते आपराधिक प्रकरणों को देखते हुए और विभिन्न स्रोतों से प्राप्त मांग के अनुरूप पत्थलगांव के ग्राम तमता को नवीन थाना की स्वीकृति दी गई है। बता दे की छग गृह विभाग ने नए पुलिस थाने की स्वीकृति दी है। जिस पर ख़ुशी जाहिर करते भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है, इस कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर हमारे विधानसभा क्षेत्र में तमता में नए पुलिस थाने की स्वीकृति मिली है। इस स्वीकृति के लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा का सादर आभार व्यक्त करता हूं।