पत्थलगांव जशपुर रोड नया बाजार में the gargs teste & trust fast food लांच किया गया
पत्थलगांव जशपुर रोड स्थित नया बाजार में the gargs teste & trust fast food का लांच किया गया। बता दे कि द गर्गस् टेस्ट एंड ट्रस्ट फास्ट फूड के संचालक सुंदर गर्ग ने बताया कि उनकी यह संस्थान फास्ट फूड के शौकीनों को आकर्षित करने के उद्देश्य से, टेक-अवे और डिलीवरी सेवाओं के साथ-साथ डाइन-इन अनुभव प्रदान करेगी।शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के अनेकों समाज सेवी एवं व्यवसायी मौजूद थे जिन्होंने यहां के अलग-अलग व्यंजनों का लुत्फ उठाया।