
जशपुर। जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने आज तड़के शनिवार को कांसाबेल क्षेत्र में जारी निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उनकी यह सक्रियता क्षेत्रीय विकास को लेकर उनकी प्रतिबद्धता को दर्शा रही थी। निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने ग्राम पंचायत पुसरा में निर्माणाधीन मॉडल अमृत सरोवर से की। यह कार्य मनरेगा योजना एवं जिला पंचायत विकास निधि से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सालिक साय ने मौके पर मौजूद मजदूरों से संवाद कर उन्हें समय पर मजदूरी मिल रही है या नहीं, इसकी जानकारी लेने पर मजदूरी भुगतान लंबित की बात सामने आई सालिक ने तत्काल ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को मजदूरी भुगतान एवं कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

*मॉडल हाट बाजार का भी निरीक्षण*
इसके बाद वे ग्राम पंचायत शब्दमुंडा स्थित मॉडल हाट बाजार पहुँचे। वहाँ बाजार शेड से सटे निर्माणाधीन नाली में ढक्कन लगाने के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने नाली के ढक्कन की दीर्घकालिक उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए इसे वी-सेफ तकनीक से बनाने के निर्देश एसडीओ RES को दिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी निर्माण कार्यों को बरसात शुरू होने से पहले पूर्ण करने की बात कही और सरपंच दीपक भगत को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
*विकास के प्रति संकल्पबद्धता*

सालिक साय ने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए राज्य सरकार निरंतर सक्रिय हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जशपुर जिले के माटीपुत्र श्री विष्णुदेव साय के प्रदेश नेतृत्व में जिले को विकास कार्यों के लिए फंड की कभी कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सालिक साय ने अधिकारियों को चेताया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और यदि लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित एजेंसी एवं जिम्मेदारों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।