ChhattisgarhInternational

प्राकृति फाऊंडेशन के सदस्यों ने जामचूवा खेल मैदान की सफाई

प्राकृति फाऊंडेशन के सदस्यों ने जामचूवा खेल मैदान की सफाई

यह एक प्राथमिक विद्यालय का खेल मैदान है जो कि ग्राम पंचायत जामचूवा में है ,

इस विद्यालय स्थित खेल मैदान की स्थिति आप लोग देख सकते हैं उपर फोटो में ,

 खेल मैदान के ऐसी स्थिति के कई कारण हो सकते हैं पर हम उस बारे में चर्चा न करते हुवे हमने उस स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को खेलने के लिए खेलमैदान होते हुवे भी बच्चे खेल नही पाते इसके बारे में वहां के शिक्षकों से मिलकर बात की ,वहां के शिक्षकों का कहना है की लंबे समय से कुछ अंतरिक समस्याओं के चलते मैदान का ये स्थिति हो गई पर फिलहाल सारी समस्याएं खत्म हो चुकी हैं और हमारे शिक्षक भी इसे सफाई कराने के बारे में सोच रहे हैं ,

बता दें कि उसी ग्राम पंचायत में रहने वाले सुरेन्द्र राम द्वारा इस खेल मैदान की स्थिति के बारे में प्राकृति फाऊंडेशन के सदस्यों को जानकारी दिया गया की लंबे समय से स्कूल के बच्चे खेल मैदान होते हुवे भी खेल नही पाते ,

बल्कि उनको बारिश के समय हो यह ठंड के समय हो स्कूल जाने आने में सांप बिच्छू का भी डर लगा रहता था ,

इस बारे में हमारे प्रकृति फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक महेश राम और महेश्वर नायक, सुरेन्द्र राम द्वारा वहां के शिक्षकों से चर्चा हुवी और आज दिनांक 23/01/2024 को खेल मैदान को सफाई कर दिया गया है और वहां के छात्र छात्राओं और शिक्षकों में भी खुशी की झलक दिख रही है,

इस कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न करने में पंचायत के उपसरपंच जॉर्ज लकड़ा जी का और मनोहर मिंज, शिवकुमार प्रधान, बीरेंद्र नायक, महेश्वर नायक का मुख्य रूप से सहयोग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!