कुनकुरी में आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता
अवैध शराब ,आरोपी गिरफ्तार
जशपुर- जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास एवं आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा के निर्देश पर जिले में शराब की अवैध बिक्री पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। सचिव सह आबकारी आयुक्त श्रीमति आर. संगीता के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य मे जशपुर जिला आबकारी अधिकारी सुश्री महिमा पट्टावी के मार्गदर्शन में ग्राम कोनपारा तुमला में अवैध शराब के धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी रितु कुमार चौहान पिता मुनेश्वर चौहान निवासी ग्राम कोनपरा थाना तुमला के कब्जे से 18 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उपनिरीक्षक मनीष कुमार साहू वृत्त कुनकुरी द्वारा आरोपी को जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मनीष कुमार साहू, मुख्य आरक्षक श्याम बिहारी कुशवाहा , मदन लाल गुप्ता , शंकर सिंह मरकाम , श्याम सुंदर सिंह , त्रियक्ष सलाम , नगर सैनिक पूनम टोप्पो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।