बखरूटोला में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता 7 जनवरी को शाम 4 बजे से …. 8 जनवरी के समापन समारोह में मुख्यातिथि होंगे अनुसूचित जनजाति मोर्चा (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गोंडवाना महासभा धमधागढ़ के केंद्रीय अध्यक्ष एमडी ठाकुर साहब ….
बखरूटोला में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता 7 जनवरी को शाम 4 बजे से ….
8 जनवरी के समापन समारोह में मुख्यातिथि होंगे अनुसूचित जनजाति मोर्चा (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं गोंडवाना महासभा धमधागढ़ के केंद्रीय अध्यक्ष एमडी ठाकुर साहब ….
छुरिया //- निप्रस्थ ग्राम बखरूटोला में आगामी 8 जनवरी को मंडई मेला के पूर्व संध्या पर 7 जनवरी को शाम 4:00 बजे से रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
8 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा। उक्त समापन समारोह के मुख्यातिथि अनुसूचित जनजाति मोर्चा (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय गोंडवाना महासभा धमधागढ़ के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय श्रीमान एमडी ठाकुर होंगे।
विशेष अतिथि के रूप में रविंद्र वैष्णव जिला महामंत्री जिला भाजपा, हितेश (मोनू) गुप्ता भाजपा नेता, पद्मभूषणसाहू अन्य पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष भाजपा छुरिया, सदाशिव सलामें प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बखरूटोला, आत्माराम नेताम समाजसेवी बखरूटोला, खिलावन दास साहू ग्राम प्रमुख, कुलदीप साहू कांग्रेस नेता, रूपेंद्र साहू ग्राम पटेल, जाकेश साहू शिक्षक एवं समाजसेवी, रमेश बहादुर सलामें समाजसेवी एवं आदिवासी नेता, बल्लूराम मंडावी समाजसेवी, पंचगण सर्वश्री राधेलाल मंडावी, पन्नालाल साहू, महेंद्र नेटी, घनश्याम दास साहू, रोहिदास कल्लो आदि सम्मिलित होंगे।
कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10,000 /- (दस हजार रुपए नगद) हितेश उर्फ मोनू गुप्ता भाजपा नेता द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 7,000 /- (सात हजार रुपए नगद) अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा एमडी ठाकुर द्वारा, तृतीय पुरस्कार 5,000 /- (पांच हजार रुपए नगद) सदाशिव सलामें प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बखरूटोला द्वारा, चतुर्थ पुरस्कार 3,000 /- (तीन हजार रुपए नगद) आत्माराम नेताम समाजसेवी एवं आदिवासी नेता द्वारा दी जाएगी।
इससे पूर्व 7 जनवरी को शाम चार बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह होगा। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्रीमान विमल साहू जी विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी डोंगरगांव सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता हितेश (मोनू) गुप्ता करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में रूपेंद्र साहू ग्राम पटेल, चरण साहू समाजसेवी, कृपाराम पडोटी ग्रामीण अध्यक्ष आदिवासी समाज, गिरवर साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज, कुलदीप साहू कांग्रेस नेता, देवसागर गुप्ता पूर्व सरपंच, हेमंत यूके शैक्षिक समन्वयक, भाटिया मैडम, ध्रुव सर, ओपी यादव शिक्षक, जगदीश साहू, राधेलाल ठाकुर नेता आदिवासी समाज, आश्वन चतुर्वेदी, कमेलराम पडोटी वन प्रबंधक…. …..हरिश्चंद्र नेताम समाजसेवी एवं शिक्षक, मोहित राम साहू शिक्षक, खेदूराम सलामें समाजसेवी, टिकेश्वर साहू शिक्षक, रवींद्र बहादुर सलामें कबड्डी स्टेट चैंपियन आदि शामिल होंगे। यह जानकारी कबड्डी आयोजन समिति के छत्रपाल साहू उर्फ बंठू एवं यशवंत नेताम ने दी।