प्रबल प्रताप के धमक के बाद कांग्रेसी नेता नासिर हुसैन पर एफआईआर
प्रबल प्रताप के धमक के बाद कांग्रेसी नेता नासिर हुसैन पर एफआईआर
कल बगीचा में हुई घटना ने बगीचा सहित जिले को झकझोर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कल बगीचा में कांग्रेसी नेता नासिर हुसैन द्वारा बगीचा के दुर्गा मंदिर में घुसकर पुजारी से भजन आरती को लेकर बहस किया कि इतनी साउंड में क्यों बजा रहे हो साउंड कम करो जिसके बाद पुजारी ने कहा कि साउंड सिस्टम सेट किया गया है नासिर अलि ने फिर तैश में आकर मंदिर में सुबह चल रहे भजन आरती को बंद करा दिया यह जानकारी पुजारी ने समिति के सदस्यों को दिया फिर पूरे बगीचा में धार्मिक सौहार्द का मामला फैल गया हिन्दू धर्म के लोगों ने नासिर अलि पर एफआईआर कराने थाने पहुंच गए लेकिन शाम तक मामले में एफआईआर नहीं हो सकी। जिसके बाद यह जानकारी घरवापसी प्रमुख और प्रदेश के मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को चली उन्होंने तत्काल जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह से बात करते हुए तत्काल नासिर हुसैन पर एफआईआर करके कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए जिसके बाद देर रात कांग्रेसी नेता नासिर हुसैन पर बगीचा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। नगरवासियों ने यह भी बताया कि नासिर हुसैन द्वारा पूर्व में भी इस तरह का हरकत करते हुए अहिनमाडा मंदिर के लाउडस्पीकर को जप्त कराया था ऐसे में बगीचा के लोगों का गुस्सा नासिर हुसैन के द्वारा किये गए कृत्यों पर फुट पड़ा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि बगीचा के दुर्गा मंदिर की घटना हमारे लिये बहुत ही दुःखद है हमसभी को ऐसे समय में एकजुटता की आवश्यकता है और अब ऐसे कृत्य बर्दास्त करने योग्य नहीं है अब प्रतिकार का समय आ गया है। हम सब मिलकर सनातन की रक्षा करेंगे ।