Chhattisgarh

आदिवासी से गैर आदिवासी होकर डायवर्टेड जमीन पर बने पक्के मकान को 35 साल बाद आदिवासी के वारिसों ने जेसीबी से ढ़हाया, मकान तोड़ कर जबरन कब्जा

आदिवासी से गैर आदिवासी होकर डायवर्टेड जमीन पर बने पक्के मकान को 35 साल बाद आदिवासी के वारिसों ने जेसीबी से ढ़हाया, मकान तोड़ कर जबरन कब्जाneeraj,harit,

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव। लगभग 35 वर्ष पूर्व पत्थलगांव अंबिकापुर रोड में स्थित एक आदिवासी जमीन को गैर आदिवासी को बेचने उपरांत उस जमीन पर गैर आदिवासी ने मकान निर्मित कर शासन से डायवर्टेड करवा लिया। अब 35 साल पश्चात विक्रेता आदिवासी के वारिसों द्वारा भू माफियाओं से सांठ गांठ कर दंबगई दिखाते हुए पक्का मकान को जेसीबी से तोड़कर जमीन को अपने कब्जे में करते नजर आ रहे हैं इस मामले में बेबस व लाचार गैर आदिवासी मकान स्वामी अपनी जमीन बचाने और मकान तोड़ने से हुए नुकसान पर कारवाई कराने दर-दर की गुहार लगाते नजर आ रहा है। पीड़ित गैर आदिवासी इस मामले में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के समझ भी गुहार लगाई है। neeraj,harit,

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

मिली जानकारी के मुताबिक  वर्ष 1990 में स्व. हीरालाल डनसेना के द्वारा स्व शनिराम उंराव से पत्थलगांव अम्बिकापुर रोड स्थित भूमि ख.न. 110/1 रकबा 2180 वर्गफुट जमीन क्रय कर पक्का मकान निर्माण कराकर निवास किया जा रहा था।  उक्त भूमि पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव राजस्व प्रकरण क्रमांक 662/अ2/92-93 पक्षकार शासन बनाम हीरालाल बंधियाखार के प्रकरण मे दिनांक 30/8/1993 को उक्त भुमि को गैर कृषि कार्य मे परिवर्तवन का आदेष पारित किया जा चुका है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि विक्रेता शनिराम उंराव के पुत्र अजय एवं अन्य के द्वारा हम आदिवासियों की जमीन है खाली कर दो नही तो पैसा दो कहकर उनसे अनेको बार कभी पांच हजार तो कभी दो हजार कहते हुए लाखों रूपए भी ले चुके है। 22 दिसंबरको जब वे लोग अपने पेत्रिक ग्राम सुरेशपुर आवश्यक कार्य से गए हुए थे तब दबंगों द्वारा बलात पूर्वक जेसीबी लगाकर उनके पक्के मकान को ध्वस्त कर समतल मैदान बना दिया गया।  स्व हीरालाल डनसेना के नाम से वर्ष 1993 मे व्यवपरिवर्तित हो चुके जमीन में स्थित पक्का मकान को तोड़े जाने एंव कब्जा किए जाने के संबंध में अपना शिकायत दर्ज करने में ऑफिस ऑफिस भटकने को मजबूर है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।neeraj,harit,

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव में आदिवासी से गैर आदिवासी नामंतार्ण के सैकड़ो मामले 

बता दे की पत्थलगांव शहरी क्षेत्र में ऐसे सैकड़ो मामले है जिनमे आदिवासी की जमीन गैर आदिवासी के नामांतरण कर बड़े बड़े व्यवसायिक परिसर का निर्माण हो गया है इस तरह का मामला सामने आने के बाद जहा मूल भूमि स्वामी आदिवासी के वारिसानो द्वारा अपनी पैत्रिक जमीन पर अपना हक जताया  जा सकने की मंशा से ही कब्जेधारी गैर आदिवासी सहम से गए हैneeraj,harit, ad neera

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!