Kota-Updete:-नगर पंचायत-परिषद का कार्यकाल समाप्त कोटा- तहसीलदार अश्वनी कंवर प्रशासक-नियुक्त।-*
*Kota-Updete:-नगर पंचायत-परिषद का कार्यकाल समाप्त कोटा- तहसीलदार अश्वनी कंवर प्रशासक-नियुक्त।-*
*नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षदों-प्रतिनिधियों को शाल-श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर विदा किया।*
*पूरे कार्यकाल के दौरान परिषद में कभी विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ..आपसी तालमेल से विकास कार्य हुए:–अमृता प्रदीप कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष कोटा।*
*05-वर्षों की मानदेय की पूरी राशि कोटा नगर के जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रदान किया गया:-अमृता प्रदीप कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष कोटा।
*दिनांक:-05/01/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*
*करगीरोड-कोटा:-कोटा नगर पंचायत परिषद के सदस्यों का 05-वर्षो का कार्यकाल 04-जनवरी को समाप्त हो गया..अब से कोटा नगर पंचायत के नए प्रशासक कोटा तहसीलदार अश्वनी कंवर होंगे..नगर पंचायत कोटा में परिषद के सदस्य गण जिसमें कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष वार्ड पार्षद गण एल्डरमैन विधायक प्रतिनिधियों के विदाई कार्यक्रम में एक नई परंपरा के साथ शाल श्रीफल स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जो कि लोकतंत्र के दोनों पक्षों के लिए अच्छा संकेत है।*
*विदाई कार्यक्रम के दौरान बीते पंचवर्षीय कार्यकाल में परिषद के सदस्यों में शामिल नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक उपाध्यक्ष, अजय अग्रवाल वार्डो के सभी पार्षद गण एल्डरमैन, सांसद-विधायक प्रतिनिधि सहित नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए नगर पंचायत कोटा के अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा परिषद के सदस्यों को शाल श्रीफल स्मृति-चिन्ह देकर सम्मान पूर्वक विदा किया।*
*नगर पंचायत परिषद के अपने इस पूरे कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक ने कहा कि बीते 05-वर्षों के कार्यकाल के दौरान 02-वर्ष का कोविड काल का भयानक मंजर भी गुजरा जिसमें कोटा नगर के आमजनों ने अपनों को खोया..इस दौरान नगर के लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया गया..बीते 05-वर्षों में अध्यक्ष के मानदेय की पूरी राशि कोटा नगर के जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रदान किया गया पूरे कार्यकाल के दौरान परिषद में कभी विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ..सभी सदस्यों के आपसी तालमेल से कोटा नगर पंचायत के वार्डो में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए मौजूदा समय में 07-करोड़ से अधिक की राशियों के विकास कार्य जारी है..जिसमें की तालाब सौंदरीकरण फिरंगीपारा मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण मिनी-स्टेडियम-सीसीरोड सहित अन्य विकास कार्य वार्डों में जारी है।