
पत्थलगांव, 21 जून 2025 — अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज ग्राम पंचायत इला में स्थित श्रीकृष्ण विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति पत्थलगांव द्वारा संपन्न कराया गया।इस अवसर पर समिति के सदस्य कमलेश्वर यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद यादव, शासकीय विद्यालय के शिक्षक एवं C.A.C संकुल केंद्र बहानतंगर के प्रतिनिधि श्री जयराम बंजारा, ग्राम पंचायत इला की सरपंच श्रीमती संपत्ति बाई, उपसरपंच देवेंद्रपाल धीरही एवं ग्राम सचिव श्रीमती नीलकुसुम इक्का विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों की उपस्थिति में योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान शासकीय शिक्षक श्री जयराम बंजारा ने उपस्थित विद्यार्थियों और ग्रामीणों को योग के लाभ, उसके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव और दैनिक जीवन में योग की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह मानसिक शांति, एकाग्रता और जीवनशैली सुधारने में भी अत्यंत उपयोगी है। बच्चों में इस विषय को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने सक्रिय भागीदारी दिखाई।कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में योग के प्रति जागरूकता फैलाना और नागरिकों को निरोगी जीवन के लिए प्रेरित करना रहा। अंत में विद्यालय प्रबंधन और विधिक सेवा समिति की ओर से सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
