Kota-Updete:-18 महिने में शिक्षामंत्री नही खोज पाए…युक्तिकरण दर्शाता है…की वर्तमान सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा नहीं है:–अटल श्रीवास्तव कोटा विधायक।-

युक्तियुक्तकरण के विरोध में ब्लॉक-कांग्रेस-कमेटी का विकासखंड-शिक्षा अधिकारी-कार्यालय का घेराव।

दिनांक:-20/06/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।**करगीरोड-कोटा:-प्रदेश कांग्रेस-कमेंटी के निर्देश व जिला-कांग्रेस कमेंटी के आव्हान पर कोटा ब्लॉक कांग्रेस-कमेंटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव जिला कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व सहित कोटा विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह शिवदत्त-पाण्डेय शीतल जायसवाल अरूण त्रिवेदी जुनियर वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष गुप्ता सुरेश चौहान, महिला कांग्रेस की बीना मसीह, श्रीमती माया मिश्रा महिला ब्रिगेड, प्रकाश जायसवाल आनंद अग्रवाल सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शिक्षा न्याय-आंदोलन के तहत विकासखंड शिक्षा- अधिकारी कार्यालय का प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार की युक्तिकरण नीति का विरोध करते हुए घेराव किया गया।

कार्यालय के घेराव से पहले धरना स्थल पर कांग्रेसी नेताओं की सभा हुई..कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव सहित जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित ब्लॉक अध्यक्ष कोटा आदित्य दीक्षित सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से सभा को संबोधित किया..कोटा विधायक अटल श्रीवास्वत ने कहा कि शिक्षाविभाग माननीय मुख्यमंत्री जी के पास है,18 महिने की विष्णुदेव साय सरकार के पास शिक्षामंत्री बनाने के लिये योग्य विधायक नहीं मिल रहा है।

..शिक्षा मंत्रालय भी युक्तिकरण में ही चल रहा है..पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 32 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा शिक्षा मंत्री बनते ही की थी वर्तमान में 57- हजार से उपर शिक्षको के पद खाली है..शिक्षा विहिन एवं एकल शिक्षक के अनेको विद्यालय चल रहे है..सरकार ने युक्तिकरण कर 45 हजार शिक्षको के पदों को समाप्त कर दिया..वही जिले सहित प्रदेश में 10 हजार से उपर स्कुल बंद कर दिये गए, युक्तिकरण करने से पहले न तो जनप्रतिनिधियों से बात की गई और न ही शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से सलाह ली गई..सरकार का यह शिक्षा-विरोधी कदम है, जिसकी हम सभी निंदा के साथ कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेंगी।

वही जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर जिले के सभी ब्लॉक शिक्षा-अधिकारी के कार्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस युक्तिकरण का विरोध करती है..सुशासन की सरकार की प्राथमिकता पाठशाला की जगह मधुशाला हो गई है..शराब की नई दुकाने खोली जा रही है..और स्कुले बंद की जा रही है..कांग्रेस पार्टी युक्तिकरण का विरोध करती है..वही ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने कहा कि कोटा विधानसभा आदिवासी बाहुल्य इलाका है, जनता की मांग पर ही सरकार ने स्कुल खोला है और अब उसी जनता जनार्दन से बिना पुछे उन स्कुलो को युक्तिकरण के नाम पर बंद किया जा रहा है।

आज के धरना घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ में आनंद अग्रवाल, संतोष मिश्रा, प्रदीप परमार, वार्ड पार्षद देवेन्द्र कौशिक, वार्ड पार्षद जब्बार खान, वार्ड पार्षद कान्हा गुप्ता, देवेंद्र कश्यप (कमलू), दिलीप श्रीवास, यासीन खान कृष्णा साहू, सतीश जोशी, रिंकू दिक्षित, आर आर मिरी, चितरंजन महराज, लच्छु महराज अशोक अनंत, भरत पटेल, बसंत यादव, अवध सिंह मनोज बाजपेयी, अनिल मसीह, छोटू उपाध्याय बाबा कश्यप, चोलाराम नायक, श्रीमती माया मिश्रा, विनिता साहू सुनिता निर्गुन, मुन्नी निर्मलकर, जाजरा बेगम कुसुम सोनी, पुष्पा साहू लक्ष्मीन बिंछवार, संजू चौहान, भूपेन्द्र सिंह, राजा रावत, रवि रावत विकरांत जायसवाल, बबलू पाण्डेय, देवा कुर्रे श्रवण निर्मलकर, निरंजन लहरे, मनोज भोला नवरंग, बाबा सोनी रामदायाल मार्को, मनोज कुर्रे, दिलहरण श्रीवास रामकुमार घृतलहरे सिराज खान, कृष्ण कुमार बिंछवार, धनसिंह डब्बू खान, विेशेष गुप्ता शिव विश्वकर्मा, दुर्गेश नवरंग, संतोष विश्वकर्मा रेखाराम, अहिरे महादेव भास्कर साहू, सालिन सोम, पंचराम साहू, मदन कहरा, राज साहू दुर्गेश राज, गणेश कैर्वत, कृष्णा कश्यप, रामेश्वर श्रीवास, रामफल श्रीवास दीपक दुबे, राम निहोर कांमता दीन, चंदन साहू कपिल जायसवाल सहित कांग्रेस के ब्लॉक पदाधिकारी जिला पदाधिकारी सेक्टर जोन प्रमुख बूथ अध्यक्ष सहित सहित आम नागरिक मौजूद रहे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *