समन्वय से ट्रांसफर पर शिक्षक संघ ने जताई कड़ी आपत्ति…. खुली स्थानांतरण नीति जारी करने एवं जरूरतमंद सभी शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी करने की मांग….
समन्वय से ट्रांसफर पर शिक्षक संघ ने जताई कड़ी आपत्ति….
खुली स्थानांतरण नीति जारी करने एवं जरूरतमंद सभी शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी करने की मांग….
रायपुर //-
राज्य सरकार ने ट्रांसफर पर विगत दो वर्षों से बैन लगाया हुआ है, जिसके कारण एक ओर जहां ट्रांसफर चाहने वाले किसी भी शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं हो रहा है।
अनेक शिक्षकों ने मंत्रीयो, अधिकारियों आदि के पास स्थानांतरण के लिए आवेदन लगाए हुए हैं, परंतु उनका स्थानांतरण नहीं हो रहा है। वहीं दूसरी ओर यह देखने को मिल रहा है कि मुख्यमंत्री के समन्वय पर बीच-बीच में लगातार कई बार शिक्षकों का ट्रांसफर आदेश जारी हो रहा है।
इसका मतलब साफ जाहिर है कि पिछले दरवाजे से ट्रांसफर की प्रक्रिया चल रही है। कुछ लोग जो पावरफुल एवं एप्रोच वाले हैं, वे लोग एप्रोच लगाकर, अधिकारियों एवं नेताओं तक पहुंच लगाकर मुख्यमंत्री के समन्वय के नाम पर ट्रांसफर आदेश जारी करवा रहे हैं।
जबकि पति पत्नी एवं गंभीर रूप से बीमार व वर्षों से घर परिवार से दूर बस्तर अंचल में पदस्थ शिक्षक साथी ट्रांसफर की बाट जोह रहे हैं उनका ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है।
उक्त मामले में कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच एवं शिक्षक एलबी संवर्ग संघ के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू, महेश्वर कोटपरहिया एवं परसराम निषाद सहित सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि इस प्रकार से समन्वय में होने वाले ट्रांसफर को तत्काल बंद किया जाए।
तथा प्रदेश में एक खुली स्थानांतरण नीति जारी की जाए। जिसके अंतर्गत स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी हो। अन्यथा प्रदेश के सभी स्कूलों में तालेबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
“छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट ….
….. सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने मुख्यमंत्री के समन्वय से होने वाले समस्त स्थानांतरण आदेशों को रद्द करते हुए खुली स्थानांतरण नीति बनाकर जरूरतमंद समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का प्राथमिकता के साथ ट्रांसफर आदेश जारी करने की मांग की है।